Holidayrider.Com

चित्रकूट के टॉप 20 आकर्षण स्थल की जानकारी – Best Places To Visit In Chitrakoot Tourism In Hindi

Chitrakoot Tourism In Hindi : चित्रकूट धाम उत्तर विंध्य रेंज में स्थित एक छोटा सा पर्यटन शहर है। यह उत्तर प्रदेश राज्य के चित्रकूट और मध्य प्रदेश राज्य के सतना जिलों में स्थित है। चित्रकूट हिंदू पौराणिक कथाओं और महाकाव्य रामायण की वजह से बहुत अधिक महत्व रखता हैं। पौराणिक कथाओं से पता चलता हैं कि अपने निर्वासन के समय में भगवान राम, माता सीता और श्री लक्ष्मण ने 14 में से 11 वर्ष का वनवास इसी स्थान पर गुजारा था।

चित्रकूट में कई धार्मिक, दर्शिनीय और घूमने वाले स्थान है। चित्रकूट की पावन भूमि अनेक दर्शनीय स्थलों से भरी हुई है। यदि आप भी इस पवित्र धाम की यात्रा करना चाहते है या इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़े –

चित्रकूट शहर के पर्यटन और आकर्षण स्थल – Chitrakoot Ke Darshaniya Sthal In Hindi

  • चित्रकूट में घूमने वाली जगह गुप्त गोदावरी – Chitrakoot Me Ghumne Wali Jagah Gupt Godavari In Hindi
  • चित्रकूट में घूमने लायक जगह चित्रकूट जलप्रपात और दंतेवाड़ा मां काली मंदिर – Chitrakoot Falls And Dhantewara Maa Kali Temple In Hindi
  • चित्रकूट का दर्शनीय स्थल राम घाट – Chitrakoot Ke Darshaniya Sthan Ram Ghat In Hindi
  • चित्रकूट में घूमने की अच्छी जगह सती अनुसुइया आश्रम – Chitrakoot Me Ghumne Ki Achi Jagah Sati Anusuya Ashrama In Hindi
  • चित्रकूट धाम का मशहूर दर्शनीय स्थल हनुमान धारा – Chitrakoot Dham Ke Famous Darshniya Sthal Hanuman Dhara In Hindi
  • चित्रकूट धाम के धार्मिक स्थल भरत मिलाप मंदिर – Chitrakoot Dham Ke Dharmik Sthal Bharat Milap Mandir In Hindi
  • चित्रकूट के पर्यटन स्थल कामदगिरी पर्वत – Chitrakoot Ke Paryatan Sthal Kamadgiri Parvat In Hindi
  • चित्रकूट के आकर्षण स्थल जानकी कुण्ड – Chitrakoot Ke Aakarshan Sthal Janaki Kund In Hindi
  • चित्रकूट में घूमने की मशहूर जगह स्फटिक शिला – Chitrakoot Me Ghumne Ki Famous Jagah Sphatik Shila In Hindi
  • चित्रकूट में देखने वाली जगह परम कुटी – Chitrakoot Mein Dekhne Layak Jagah Param Kutir In Hindi
  • चित्रकूट के धार्मिक स्थल भरत कूप – Chitrakoot Dham Ke Dharmik Sthal Bharat Koop In Hindi
  • चित्रकूट के पर्यटन स्थल लक्ष्मण चौकी – Chitrakoot Ke Paryatan Sthal Lakshman Chowki In Hindi
  • चित्रकूट के आकर्षण स्थल राम सिया गांव – Chitrakoot Ke Aakarshan Sthal Ram Shaiya Village In Hindi
  • चित्रकूट में घूमने वाली जगह वाल्मीकि आश्रम – Chitrakoot Me Ghumne Wali Jagah Valmiki Ashram In Hindi
  • चित्रकूट में देखने लायक जगह मयूरध्वज आश्रम – Chitrakoot Me Dekhne Layak Jagah Mayurdhwaj Ashrama In Hindi
  • चित्रकूट में घूमने की जगह सुतीक्ष्ण आश्रम – Chitrakoot Mein Ghumne Ki Jagah Sutikshan Ashram In Hindi
  • चित्रकूट के आकर्षण स्थल प्रमोद वन – Chitrakoot Ke Aakarshan Sthal Pramod Van In Hindi
  • चित्रकूट का पर्यटन स्थल विराध कुंड – Chitrakoot Ke Paryatan Sthal Viradh Kund In Hindi
  • चित्रकूट में मस्ती करने के लिए शबरी फाल्स – Chitrakoot Mein Ghumne Ki Jagah Shabari Fall In Hindi
  • चित्रकूट में देखने लायक जगह शरभंग आश्रम – Chitrakoot Me Dekhne Layak Jagah Sarbhang Muni Ashram In Hindi
  • चित्रकूट का दर्शनीय स्थल गणेश वाग – Chitrakoot Ke Darshniya Sthal Ganesh Bagh In Hindi

चित्रकूट घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Chitrakoot In Hindi

चित्रकूट में खाने के लिए प्रसिद्ध स्थानीय भोजन – Famous Food Of Chitrakoot In Hindi

चित्रकूट में कहाँ रुके – Where To Stay In Chitrakoot In Hindi

चित्रकूट धाम कैसे जाये – How To Reach Chitrakoot In Hindi

  • चित्रकूट फ्लाइट से कैसे पहुंचे – How To Reach Chitrakoot By Flight In Hindi
  • ट्रेन से चित्रकूट कैसे पहुंचे – How To Reach Chitrakoot By Train In Hindi
  • चित्रकूट कैसे पहुंचे बस से – How To Reach Chitrakoot By Bus In Hindi

चित्रकूट का नक्शा – Chitrakoot Map

चित्रकूट की फोटो गैलरी – Chitrakoot Images

1. चित्रकूट शहर के पर्यटन और आकर्षण स्थल – Chitrakoot Ke Darshaniya Sthal In Hindi

चित्रकूट धाम विभिन्न पर्यटन स्थलों से भरा हुआ है। चित्रकूट की यात्रा करने वाले सैलानियों को इसके आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थलों की यात्रा भी जरूर करनी चाहिए। तो आइए हम आपको चित्रकूट के प्रमुख टूरिस्ट प्लेस की सैर इस आर्टिकल के माध्यम से कराते हैं।

1.1 चित्रकूट में घूमने वाली जगह गुप्त गोदावरी – Chitrakoot Me Ghumne Wali Jagah Gupt Godavari In Hindi

चित्रकूट में घूमने वाली जगह गुप्त गोदावरी

चित्रकूट में घूमने वाला स्थान गुप्त गोदावरी राम घाट के दक्षिण में 19 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक आकर्षित गुफा है। माना जाता हैं कि गोदावरी गुफा के अंदर की चट्टानों से एक बारहमासी धारा निकलती हैं और गोदावरी नदी की और एक अन्य चट्टान में बहती हुई गायब हो जाती हैं। एक अन्य रहस्यमयी बात यह हैं कि एक विशाल चट्टान को छत से बाहर निकलते हुए देखा जाता है। कहते हैं कि यह विशाल दानव मयंक का अवशेष है।

और पढ़े: प्रयागराज (इलाहाबाद) घूमने के प्रमुख स्थान

1.2 चित्रकूट में घूमने लायक जगह चित्रकूट जलप्रपात और दंतेवाड़ा मां काली मंदिर – Chitrakoot Falls And Dhantewara Maa Kali Temple In Hindi

चित्रकूट में घूमने लायक जगह चित्रकूट जलप्रपात और दंतेवाड़ा मां काली मंदिर

चित्रकूट में घूमने के स्थानों में चित्रकूट जलप्रपात एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। इस खूबसूरत स्थान तक पहुंचना थोडा मुस्किल होता हैं। यहां तक जाने के लिए आपको जगदलपुर से कार बुक करनी होती है। इसके अलावा चित्रकूट के दर्शनीय स्थलों में दंतेवाड़ा मां काली मंदिर के दर्शन करना न भूले जोकि चित्रकूट से लगभग 3 घंटे की दूरी पर हैं।

1.3 चित्रकूट का दर्शनीय स्थल राम घाट – Chitrakoot Ke Darshaniya Sthan Ram Ghat In Hindi

चित्रकूट का दर्शनीय स्थल राम घाट

चित्रकूट में दर्शन करने वाली जगह राम घाट मंदाकनी नदी के किनारे पर बना हुआ हैं। कुछ कथाओं से पता चलता हैं कि वनवास काल के समय में भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण ने इस जगह पर कुछ समय व्यातीत किया था। सुबह के समय भक्तगण स्तुति करने के लिए नदी में खड़े होते होते हैं।

1.4 चित्रकूट में घूमने की अच्छी जगह सती अनुसुइया आश्रम – Chitrakoot Me Ghumne Ki Achi Jagah Sati Anusuya Ashrama In Hindi

Chitrakoot Me Ghumne Ki Achi Jagah Sati Anusuya Ashrama In Hindi

चित्रकूट का पर्यटन स्थल सती अनुसुइया आश्रम शहर से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर घने जंगल में स्थित हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार महर्षि अत्रि अपनी पत्नी अनुसूया और तीन पुत्रों के साथ इस स्थान पर निवास करते थे। भगवान राम ने देवी सीता के साथ इस स्थान का दौरा किया था और देवी अनुसुइया ने इसी स्थान पर सीता जी को सतित्त्व का महत्व बताया था। चित्रकूट आने वाले पर्यटक इस पावन स्थान का दौरा करते हैं।

1.5 चित्रकूट धाम का मशहूर दर्शनीय स्थल हनुमान धारा – Chitrakoot Dham Ke Famous Darshniya Sthal Hanuman Dhara In Hindi

चित्रकूट धाम का मशहूर दर्शनीय स्थल हनुमान धारा

चित्रकूट धाम के दर्शनीय स्थलों में हनुमान धारा एक प्रमुख पर्यटक स्थल हैं जोकि चित्रकूट पर्यटन स्थल से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर चित्रकूट के जंगल में एक पहाड़ी पर स्थित हैं। यह स्थान हनुमान जी महाराज को समर्पित हैं और हनुमान जी के दर्शन करने के लिए सलानियों 360 सीढ़ियां चढ़के जाना होता है। चित्रकूट में भगवान राम की गाथाओं से पता चलता हैं कि लंका में आग लगाने के बाद बजरंग बलि ने इस पहाड़ी पर छलांग लगाई थी और अपनी गुस्सा को शांत करने के लिए इस धारा के ठन्डे पानी में खड़े होकर अपनी गुस्सा को शांत किया था। इसलिए चित्रकूट धाम की इस धारा को हनुमान धारा के नाम से जाना जाता है।

और पढ़े: ओंकारेश्वर पर्यटन स्थल और दर्शनीय स्थल की जानकरी

1.6 चित्रकूट धाम के धार्मिक स्थल भरत मिलाप मंदिर – Chitrakoot Dham Ke Dharmik Sthal Bharat Milap Mandir In Hindi

 चित्रकूट धाम के धार्मिक स्थल भरत मिलाप मंदिर

चित्रकूट के दर्शनीय स्थलों में भरत मिलाप मंदिर परम दर्शनीय स्थान है जोकि परम कुटीर के नजदीक स्थित हैं। राम और भरत का मिलाप इस स्थान पर उस समय हुआ था जब भरत भगवान राम के वन जाने के बाद उनसे मिलने के लिए यहां आते हैं। भरत मिलाप की इस कथा के साथ ही भगवान राम के पद चिन्हों के निशान आज भी इस स्थान पर हैं।

1.7 चित्रकूट के पर्यटन स्थल कामदगिरी पर्वत – Chitrakoot Ke Paryatan Sthal Kamadgiri Parvat In Hindi

चित्रकूट के पर्यटन स्थल कामदगिरी पर्वत

चित्रकूट के पवित्र और रमणीय स्थानों में शामिल यहां का कामदगिरि पर्वत्त यहां आने वाले टूरिस्टों को अति-प्रिय लगता हैं। प्राचीन कथाओं के अनुसार इस खूबसूरत सृष्टी की रचना करते समय परम पिता ब्रह्मा जी ने चित्रकूट के इस पावन स्थान पर 108 अग्नि कुंडों के साथ हवन किया था। अपने निर्वासन काल के दौरान भगवान राम ने भी इस स्थान पर कुछ समय व्यतीत किया था। धनुषाकार इस पर्वत पर एक विशाल झील है जो सैलानियों को आकर्षित करती हैं।

1.8 चित्रकूट के आकर्षण स्थल जानकी कुण्ड – Chitrakoot Ke Aakarshan Sthal Janki Kund In Hindi

चित्रकूट के आकर्षण स्थल जानकी कुण्ड

चित्रकूट में घूमने वाली जगहों में शामिल जानकी कुंड मंदाकनी नदी का एक सुंदर किनारा हैं। इस किनारे पर सीढियां बनी हुई हैं और यहां पर मिलने वाले पैरों के चिन्हों को माता जानकी के पैरो के निशान माने जाते हैं। भगवान राम के वनवास के दौरान यह स्थान माता जानकी का सबसे पसंदीदा स्थान था। जानकी कुंड के पास ही राम जानकी मंदिर बना हुआ हैं और यहां हनुमानी जी की विशाल मूर्ती के दर्शन भी किए जा सकते हैं।

और पढ़े: वृंदावन धाम के बारे में पूरी जानकारी 

1.9 चित्रकूट में घूमने की मशहूर जगह स्फटिक शिला – Chitrakoot Me Ghumne Ki Famous Jagah Sphatik Shila In Hindi

चित्रकूट में घूमने की मशहूर जगह स्फटिक शिला

चित्रकूट का दर्शनीय स्थल स्फटिक शिला चित्रकूट में जानकी कुंड से कुछ किलोमीटर की दूरी पर मंदाकनी नदी के तट पर स्थित है। चित्रकूट के घने जंगल में स्थित इस स्थान पर एक शिला पर भगवान राम के पैरो के निशान पर्यटकों को देखने के लिए मिल जाते हैं। माना जाता हैं कि भगवान राम अपनी पत्नी सीता का यहां श्रृंगार किया था। यह वही स्थान हैं जहां जयंत नाम के एक कौवा ने सीता जी को काट लिया था जोकि एक राक्षस था।

1.10 चित्रकूट में देखने वाली जगह परम कुटी – Chitrakoot Mein Dekhne Layak Jagah Param Kutir In Hindi

चित्रकूट में देखने वाली जगह परम कुटी

चित्रकूट में घूमने वाली जगहों में परम कुटी एक पवित्र स्थान हैं, जोकि निर्वासन काल के दौरान श्री लक्ष्मण ने भगवान राम और सीता जी के लिए एक झोपडी के रूप में बनाई थी। जंगल से बांस और अन्य जंगली वस्तु एकत्रित करके इस परम कुटी को बनाया गया था।

1.11 चित्रकूट के धार्मिक स्थल भरत कूप – Chitrakoot Dham Ke Dharmik Sthal Bharat Koop In Hindi

चित्रकूट के धार्मिक स्थल भरत कूप

चित्रकूट धाम में देखने के लिए भरत कोप एक पावन स्थान हैं। चित्रकूट के पश्चिम में लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर भरतपुर गांव के पास एक विशाल कुआ हैं। माना जाता है कि जब भरत भगवान श्री राम को वन से वापिस लाने में असमर्थ हो जाते है, तो वह अत्रि महर्षि की आज्ञानुसार सभी पावन स्थानों से जल लाकर इस कुएं में डालते हैं।

1.12 चित्रकूट के पर्यटन स्थल लक्ष्मण चौकी – Chitrakoot Ke Paryatan Sthal Lakshman Chowki In Hindi

चित्रकूट में घूमने वाली जगहों में लक्ष्मण चौकी राम शिया चट्टान से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित है, टूरिस्ट आसानी से इस स्थान पर घूमने पहुंच जाते हैं। भगवान राम और माता सीता की रक्षा के लिए श्री लक्ष्मण इस चट्टान पर बैठकर पहरेदारी करते थे। चट्टान पर लक्ष्मण के पैरो के निसान देखे जा सकते हैं।

और पढ़े: उज्जैन के आध्यात्मिक शहर की यात्रा 

1.13 चित्रकूट के आकर्षण स्थल राम सिया गांव – Chitrakoot Ke Aakarshan Sthal Ram Siya Village In Hindi

चित्रकूट के आकर्षण स्थल राम सिया गांव

चित्रकूट में देखने लायक स्थान में शामिल राम सिया गांव चित्रकूट टूरिस्ट प्लेस का एक अहम हिस्सा हैं। चित्रकूट टूरिस्ट प्लेस राम सिया गांव पिल्ली-कोठी आश्रम से 3 किलोमीटर की दूरी पर पश्चिम में बिहारा के पास स्थित हैं। इस स्थान के बारे में कहाँ जाता हैं कि वनवास के दौरान भगवान राम और सीता जी एक विशाल शिला पर विश्राम करते थे। यहां पर धनुष और विस्तर के निशान होने की बात कही जाती हैं।

1.14 चित्रकूट में घूमने वाली जगह वाल्मीकि आश्रम – Chitrakoot Me Ghumne Wali Jagah Valmiki Ashram In Hindi

चित्रकूट में घूमने वाली जगह वाल्मीकि आश्रम

चित्रकूट में घूमने वाली जगहों में वाल्मीकि आश्रम एक प्रमुख स्थान है जोकि इलाहाबाद रोड पर जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह पवित्र आश्रम वाल्मीकि नदी के तट पर एक उंची पहाड़ी पर स्थित है। भगवान राम की कथाओं से यह पता चलता हैं, कि 14 वर्षो का वनवास भोगने के बाद भगवान राम ने जब माता सीता का त्याग कर दिया था। तब वह इसी स्थान पर रुकी थी और लव-कुश नामक दो बालको को जन्म दिया था।

1.15 चित्रकूट में देखने लायक जगह मयूरध्वज आश्रम – Chitrakoot Me Dekhne Layak Jagah Mayurdhwaj Ashrama In Hindi

चित्रकूट में घूमने वाली जगहों में मयूरध्वज आश्रम चित्रकूट से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण-पश्चिम में पथरा पाल देव के पास स्थित है। चित्रकूट का यह रमणीय आश्रम खूबसूरत पहाड़ियों और आकर्षित झरनों से घिरा हुआ हैं।

1.16 चित्रकूट में घूमने की जगह सुतीक्ष्ण आश्रम – Chitrakoot Mein Ghumne Ki Jagah Sutikshan Ashram In Hindi

चित्रकूट का टूरिस्ट प्लेस सुतीक्ष्ण आश्रम यहां के प्रमुख सरभंग आश्रम से 4 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर में स्थित बुंदेलखंड का एक बहुत सुन्दर स्थान हैं। महर्षि सुतीक्ष्ण के दर्शन की इक्षा मन में लिए भगवान राम इस स्थान पर आए थे। इस स्थान पर पहाड़ों से नीचे कुंड की ओर जाने वाली एक धारा प्रवाहित होती हैं, जिसे धाकुंडी के नाम से जाना जाता हैं।

1.17  चित्रकूट के आकर्षण स्थल प्रमोद वन – Chitrakoot Ke Aakarshan Sthal Pramod Van In Hindi

चित्रकूट के आकर्षण स्थल प्रमोद वन

चित्रकूट में घूमने वाली जगह प्रमोद वन राम घाट से केवल 2 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण में सतना रोड पर स्थित है। एक सुंदर बगीचे के रूप में जाना जाने वाला यह स्थान मंदाकनी नदी के किनारे पर स्थित हैं। प्रमोद वन का निर्माण रीवा के महाराज विश्वनाथ प्रताप सिंह जूदेव ने करबाया था। प्रमोद वन के पास स्थित “दास हनुमान” चित्रकूट का एक अन्य टूरिस्ट स्थान हैं।

और पढ़े: बनारस के घाटों के बारे में जानकारी 

1.18 चित्रकूट का पर्यटन स्थल विराध कुंड – Chitrakoot Ke Paryatan Sthal Viradh Kund In Hindi

चित्रकूट में देखने वाले स्थानों में विराध कुंड अमरावती आश्रम रोड पर बंबीहा और टिकरिया गांव में स्थित एक विशाल कुंड हैं। शबरी फॉल से इसकी दूरी लगभग 6 किलोमीटर हैं। माना जाता हैं कि इस जलाशय का पानी पाताललोक तक पहुंचता है। पौराणिक कथाओं से पता चलता हैं, कि इस स्थान पर एक विरध नाम का राक्षस रहता था। जिसे बाद में भगवान राम ने मारा था। यह राक्षस इस कुंड के जरिए पाताललोक भाग जाया करता था।

1.19 चित्रकूट में मस्ती करने के लिए शबरी फाल्स – Chitrakoot Mein Ghumne Ki Jagah Shabari Fall In Hindi

चित्रकूट में मस्ती करने के लिए शबरी फाल्स

चित्रकूट में घूमने वाली जगहों में शबरी फाल्स मारकुंडी गांव से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर जमुनीहाई गांव के पास मंदाकनी नदी के उद्गम स्थान पर एक खूबसूरत झरना हैं।

1.20 चित्रकूट में देखने लायक जगह शरभंग आश्रम – Chitrakoot Me Dekhne Layak Jagah Sarbhang Muni Ashram In Hindi

चित्रकूट के दर्शनीय स्थानों में शरभंग मुनि का आश्रम यहां के प्रसिद्ध सती अनुसूया आश्रम से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण-पूर्व में स्थित है। इस स्थान पर भगवान शिव का मंदिर और गंगा कुंड हैं। आश्रम के पास ही यहां आने वाले टूरिस्ट पहाड़ी के तल पर 108 यज्ञ वेदिकोंओं को देख सकते है। ऋषि सरभंग ने भगवान राम के दर्शन भी इसी स्थान पर किए थे।

1.21 चित्रकूट का दर्शनीय स्थल गणेश वाग – Chitrakoot Ke Darshniya Sthal Ganesh Bagh In Hindi

चित्रकूट का दर्शनीय स्थल गणेश वाग

चित्रकूट के दर्शनीय स्थलों में शामिल गणेश वाग इलाहाबाद-चित्रकूट मार्ग पर चित्रकूट से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। इस वाग का निर्माण पेशवा राजा विनायक राव द्वारा किया गया था।

और पढ़े: बांके बिहारी मंदिर का रहस्य और पौराणिक कथा

2. चित्रकूट घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Chitrakoot In Hindi

चित्रकूट घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

चित्रकूट भारत के मध्य प्रदेश राज्य का एक लोकप्रिय तीर्थ स्थल है। इस स्थान पर रामनवमी और दीवाली जैसे त्योहारों को बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता हैं। चित्रकूट घूमने का सबसे अच्छा समय जुलाई से मार्च महीने का माना जाता हैं।

3. चित्रकूट में खाने के लिए प्रसिद्ध स्थानीय भोजन – Famous Food Of Chitrakoot In Hindi

चित्रकूट में खाने के लिए प्रसिद्ध स्थानीय भोजन

चित्रकूट धाम अपने यहां आने वाले पर्यटकों के लिए शानदार भोजन की पेशकश करता हैं। चित्रकूट एक धार्मिक स्थल हैं इसलिए यहां शुद्ध शाकाहारी भोजन ही अधिक देखने और चखने के लिए मिलेगा। आप जब चित्रकूट धाम की यात्रा करे तो यहां का लोकल फूड जरूर चखे।

4. चित्रकूट में कहाँ रुके – Where To Stay In Chitrakoot In Hindi

चित्रकूट में कहाँ रुके

चित्रकूट के प्रमुख दर्शनीय स्थलों की यात्रा करने के बाद यदि आप चित्रकूट में रुकने के स्थान की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि चित्रकूट में कई लो-बजट से लेकर हाई-बजट के होटल आपको मिल जायंगे। तो आप अपनी सुविधानुसार होटल ले सकते है।

  • श्री जी भवन
  • रिवर फ्रंट रिजॉर्ट
  • सुरेंद्र पैलेस
  • आनंद धाम गेस्ट हाउस

और पढ़े: काशी विश्वनाथ मंदिर के बारे में संपूर्ण जानकारी 

5. चित्रकूट धाम कैसे जाये – How To Reach Chitrakoot In Hindi

चित्रकूट की यात्रा पर जाने वाले पर्यटक फ्लाइट, ट्रेन और बस में से किसी का भी चुनाव कर सकते है।

5.1 चित्रकूट फ्लाइट से कैसे पहुंचे – How To Reach Chitrakoot By Flight In Hindi

चित्रकूट फ्लाइट से कैसे पहुंचे

चित्रकूट की यात्रा पर जाने के लिए यदि आपने हवाई मार्ग का चुनाव किया हैं, तो हम आपको बता दे की चित्रकूट का  सबसे निकटतम एयरपोर्ट  इलाहाबाद हवाई अड्डा है, जोकि चित्रकूट से 135 किलोमीटर की दूरी पर है।

5.2 ट्रेन से चित्रकूट कैसे पहुंचे – How To Reach Chitrakoot By Train In Hindi

ट्रेन से चित्रकूट कैसे पहुंचे

चित्रकूट से 8 किलोमीटर की दूरी पर कर्वी रेल्वे स्टेशन है जोकि चित्रकूट का सबसे निकटतम रेल्वे स्टेशन हैं। कर्वी रेल्वे स्टेशन झांसी-मानिकपुर रेल्वे लाइन पर स्थित है और भारत के सभी प्रमुख शहरो से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।

5.3 चित्रकूट कैसे पहुंचे बस से – How To Reach Chitrakoot By Bus In Hindi

चित्रकूट कैसे पहुंचे बस से

चित्रकूट जाने के लिए यदि आपने सडक मार्ग का चुनाव किया हैं तो हम आपको बता दें कि राज्य के स्वामित्व वाली बसें इलाहाबाद, बांदा, कानपुर, सतना और झांसी से चित्रकूट तक पहुंचने के लिए उपलब्ध हैं।

और पढ़े: वाराणसी के 10 प्रमुख मंदिर

इस आर्टिकल में आपने चित्रकूट के टॉप 20 पर्यटक स्थल को जाना है आपको हमारा यह लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप  यहां क्लिक  करें। और आप हमें  फ़ेसबुक  और  ट्विटर  पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

6. चित्रकूट का नक्शा – Chitrakoot Map

7. चित्रकूट की फोटो गैलरी – Chitrakoot Images

View this post on Instagram A post shared by Akhilesh Kumar (@akhilesh_02_kumar) on Jul 17, 2019 at 7:29am PDT
View this post on Instagram Late Post for chitrakoot 2k19?? A post shared by Indra Kumar Vaishy (@runner_indra) on Jul 16, 2019 at 4:14am PDT
View this post on Instagram A post shared by Sanjay Gupta (@sanjaygupta.2626) on Jul 17, 2019 at 11:59am PDT
  • मथुरा के 10 दर्शनीय स्थल और घूमने की जानकारी 
  • केदारनाथ का इतिहास, जाने से पहले जरूर जान लें ये बातें 
  • प्रयागराज (इलाहाबाद) अर्धकुंभ मेला 2019 के बारे में संपूर्ण जानकारी
  • 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान 
  • हरिद्वार में घूमने की जगह और दर्शनीय स्थल की जानकारी 
  • बद्रीनाथ की यात्रा और इतिहास 

Telegram

Leave a Comment Cancel reply

TravelFeed

10+चित्रकूट में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

Chitrakoot Me Ghumne ki Jagah: दोस्तों अगर आप चित्रकूट में घूमने की जगह ढूंढ रहे हैं, तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है। आपको हम बता दे की पयस्वनी नदी के तट पर बसा चित्रकूट धाम बहुत ही सुंदर प्राकृतिक और आध्यात्मिक स्थान है, जहां हिन्दुओं के भगवान श्री रामचंद्र ने अपने वनवास के दौरान 11 साल बिताए थे। चित्रकूट धाम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है, जहाँ दूर दूर सें पर्यटक यहाँ घूमने के लिए आते है।

Chitrakoot-Me-Ghumne-ki-Jagah

चित्रकूट अद्भुत भौतिक विशेषताओं के साथ-साथ सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थानों की एक अनोखी पच्चीकारी प्रदान करता है। इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको चित्रकूट की खूबसूरती के बारे में बताएंगे। आज मैं आपको बताने वाला हूँ की चित्रकूट में ऐसा क्या है, जो आपको आकर्षित कर सकता है। इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि आपको चित्रकूट से संबधित सभी जानकारी प्राप्त हो सके।

चित्रकूट में घूमने की जगह | Chitrakoot Me Ghumne ki Jagah

Table of Contents

चित्रकूट से संबंधित कुछ रोचक तथ्य

दोस्तों अगर आपने चित्रकूट घूमने का प्लान बना ही लिया है तो सबसे पहले आपको चित्रकूट के बारे में कुछ महत्वपर्णू रोचक तथ्य के बारे में भी जान लेना चाहिए, ताकि आपकी चित्रकूट घूमने की जिज्ञासा और भी ज्यादा बढ़ जाए।

  • माता सीता ने लव और कुश को चित्रकूट के वाल्मीकि आश्रम में जन्म दिया था।
  • चित्रकूट में मंदाकिनी नदी के किनारे रामघाट बना हुआ है, जो एक सुंदर घाट हैं।
  • चित्रकूट में जानकी कुंड से कुछ किलोमीटर की दूरी पर मंदाकनी नदी के तट पर भगवान राम के पैरों के निशान देखने को मिलते हैं।
  • कामदगिरी का नाम भगवान राम के एक अन्य नाम कामदनाथजी से आया हैं। 
  • उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में स्थित राजापुर एक छोटा सा शहर है, जों तुलसीदास का जन्मस्थान है साथ ही यह मंदिर तुलसीदास को समर्पित हैं। 

चित्रकूट में लोकप्रिय पर्यटक स्थल (Chitrakoot Tourist Places in Hindi)

चित्रकूट में वैसे तो बहुत सी घूमने की जगह है, जो आपको आकर्षित कर सकती है। लेकिन आज हम आपको कुछ पर्यटन स्थल के बारे में बतायेगे, जो आपको काफी आकर्षित कर सकते है। साथ ही यहाँ दूर – दूर से लोग इस जगह पर घूमने के लिए आते है। तो चलिए दोस्तों बिना देरी किये हम आपको बताते है, चित्रकूट में घूमने की जगह कौन कौन सी है, जो काफी फेमस हैं।

अगर आपको घूमने फिरने का शौक है और आप चित्रकूट ट्रिप के दौरान कुछ अलग हटकर करना चाहते है तो आपको एक बार चित्रकूट के रामघाट को जरूर देखना चाहिए। रामघाट चित्रकूट में मंदाकिनी नदी के किनारे बना हुआ एक सुंदर घाट है।

Ramghat

इस घाट के किनारे आपको बहुत सारे मंदिर देखने के लिए मिल जाएंगे, जो की मंदिर प्राचीन है। यहां पर आपको रंग बिरंगे नाव देखने को मिल जाएँगे जिनमें खरगोश भी रखे रहते है, जो यहाँ आने वाले पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करते हैं। 

गुप्त गोदावरी गुफाएँ

दोस्तों चित्रकूट में घूमने के लिए सभी अद्भुत स्थानों में से गुप्त गोदावरी गुफाएँ हिन्दू धर्म में असाधारण स्तर की प्रमुखता रखती है। गुफाओं से संबंधित कई मिथक है। उनमें से सबसे प्रमुख यह है कि भगवान श्री राम और भगवान लक्ष्मण ने अपने निर्वासन के दौरान इस गुफा में दरबार लगाया था।

Gupt-Godavari

साथ ही गुप्त गोदावरी में दो रहस्य्मयी गुफाएं भी है जिनमें से एक गुफा बड़ी है और दूसरी गुफा उससे छोटी लेकिन लम्बी है। जों पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं।

लक्ष्मण पहाड़ी

लक्ष्मण पहाड़ी चित्रकूट की एक धार्मिक स्थल है और यह पहाड़ी कामदगिरि पहाड़ी के पास ही में है। इस पहाड़ी में आपको श्री राम, लक्ष्मण और भरत जी का मंदिर देखने को मिल जाएगा। लक्ष्मण पहाड़ी तक पहुंचने के लिए आपको रोपवे की सुविधा मिल जाती है।

Lakshman-Pahadi

अगर आप रोपवे का इस्तेमाल ना करना चाहे, तो आपको सीढ़ियों की भी सुविधा यहां पर मिल जाती है। साथ ही इस पहाड़ी में खंभे बने हुए हैं। इन खंभे को आपको भेटना पड़ता है। भेटने का मतलब होता है की आपको इन खंभों को गले लगाना पड़ता है। ऐसी मान्यता है की भगवान भरत जी यहां आए थे और भगवान श्री राम जी के गले मिले थे। इसलिए इन खंभों को भेटना कहते है। 

कामदगिरि मंदिर

यह ऐतिहासिक शहर चित्रकूट के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में से एक है। कामदगिरि, चित्रकूट तीर्थ स्थल का सबसे प्रमुख तथा सबसे प्राचीन मंदिर है। ऐसी मान्यता है कि कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा करने से लोगों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

Kamadgiri Temple

इसलिए यहाँ हर साल दूर दूर सें लोग अपनी मनोकामनाएं माँगने आते है। साथ ही मंदिर कुछ अन्य प्रमुख हिन्दू मंदिरों से घिरा हुआ है, जो पहाड़ी को हिंदुओं के लिए एक धार्मिक केंद्र बना हुआ हैं।

यह भी पढ़े  : 10+ अयोध्या में घूमने की जगह और दर्शनीय स्थल

हनुमान धारा 

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की हनुमान धारा के बारे में कहा जाता है की जब हनुमान जी ने लंका में आग लगाई थी। उसके बाद उनकी पूंछ में लगी आग को बुझाने के लिए वो इस जगह आये थे, जिन्हे भक्त हनुमान धारा के नाम से जाना जाता है।

Hanuman Dhara

हनुमान धारा एक पहाड़ी पर स्थित झरना है और चित्रकूट के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थलों में से एक है। यह साइट विभिन्न कारणों से पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है।

वर्तमान में यह चित्रकूट स्थान उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की कर्वी तहसील तथा मध्यप्रदेश के सतना जिले की सीमा पर स्थित है। चित्रकूट का मुख्य स्थल सीतापुर है, जो कर्वी से आठ किलोमीटर की दूरी पर है। जिसे देखने भारी संख्या में लोग यहाँ आते हैं।  

स्फटिक शिला 

दोस्तों चित्रकूट का दर्शनीय स्थल स्फटिक शिला चित्रकूट में जानकी कुंड से कुछ किलोमीटर की दूरी पर मंदाकनी नदी के तट पर स्थित है। साथ ही चित्रकूट के घने जंगल में स्थित इस स्थान पर एक शिला पर भगवान राम के पैरो के निशान पर्यटकों को देखने के लिए मिल जाते है।

Sphatik Shila

कहा जाता है की माता सीता ने प्रभु श्री राम के साथ ज्यादातर समय इसी शीला पर व्यतीत किया था। इसके अलावा पौराणिक कथाओं के अनुसार यह वही जगह है, जहां देवी सीता को भगवान इंद्र के पुत्र जयंत ने काट लिया था। जब वह एक कौवे के रूप में उड़ रहा था।

चित्रकूट के भरत कूप के मंदिर में बने कुएं के जल में सभी पवित्र तीर्थों का जल मिला हुआ है। इसलिए यह जल सबसे पवित्र है और यह जल मीठा है और इस जल में बीमारियों से लड़ने की शक्तियां भी है।

Bharat Koop

इस कुएं के बारे में लोगों की मान्यता यह है, कि इस कुएं का जल बहुत ज्यादा पवित्र है और इस कुएं के जल से अगर आप स्नान करते है, तो आपके जो भी रोग रहते है, वह नष्ट हो जाते है साथ ही एक और मान्यता है की ऐसा कहा जाता है कि भगवान राम को अयोध्या के राजा के रूप में अभिषेक करने के लिए, उनके भाई भरत ने सभी पवित्र तीर्थों के जल को एकत्रित किया था।

वाल्मीकि आश्रम

भारतीय साहित्य और पवित्र ग्रन्थों में प्रख्यात वनवास काल में साढ़े ग्यारह वर्षों तक भगवान श्री राम, माता सीता और भगवान लक्ष्मण जी की निवास स्थली रहा है। चित्रकूट मानव हृदय को शुद्ध करने और प्रकृति के आकर्षण से पर्यटकों को आकर्षित करने में सक्षम है।

Valmiki Ashram

पर्यटक यहाँ के खूबसूरत झरने, चंचल युवा हिरण और नाचते मोर को देखकर रोमांचित होते हैं। साथ ही इस स्थान पर माता सीता ने लव और कुश का जन्म दिया था। इसलिए पर्यटक यहाँ दूर दूर सें इस सुंदर नज़ारे को देखने आते हैं। 

चित्रकूट का प्रसिद्ध भोजन

दोस्तों हम आपको बता दे की चित्रकूट जितना सुंदर है, उतना ही स्वादिष्ट यहां का खाना भी है। अगर आप यहाँ घूमने आते हो तो चित्रकूट धाम अपने यहां आने वाले हर पर्यटकों के लिए शानदार भोजन की पेशकश करता है। चित्रकूट एक धार्मिक स्थल है। इसलिए यहां शुद्ध शाकाहारी भोजन ही अधिक देखने और चखने के लिए मिलेगा।

इसलिए आपको यहाँ खाने के लिए दाल, चावल, सब्जी, रोटी, अचार, पापड़ और मीठे में जलेबी, सूजी का हलवा, सेवियाँ इत्यादि खाने को मिल जायेगी।

अगर आप मीठे के शौकीन है, तो आप यहाँ की जलेबी जरूर खाना, जों दिखने मे काले रंग की होती है। क्यूंकि इनको खरी ही तलना पड़ता तभी ये दिखने में काली हो जाती है इन जलेबियों में खोवा और अरारोट पड़ता है और इलायची पाउडर मिलाते हैं। दोस्तों अगर आप कभी चित्रकूट घूमने आओ तो एक यहाँ खाने का स्वाद जरूर लेना। 

चित्रकूट में रुकने की जगह

अगर चित्रकूट शहर में रुकने की बात की जाए तो यहाँ पर सस्ते दामों पर होटल, गेस्ट हाउस और रेंट में कमरे आसानी से मिल जाते है। जहाँ पर आप आसानी से ठहर सकते हैं।

हमने कुछ होटल के नाम आपके लिए ढूंढ कर निकले है, जो चित्रकूट में काफी फेमस हैं। जैसे की होटल चित्रकूट दर्शन, होटल राज, होटल रूद्रा, श्री भागवत धाम, श्री जी भवन, होटल मन्दाकिनी दा हरिटेज इत्यादि शामिल हैं।

चित्रकूट जाने के लिए सबसे अच्छा समय

अगर आप चित्रकूट की सैर करना चाहते है और धार्मिक, ऐतिहासिक शहर चित्रकूट घूमने के लिए जाना चाहते है, तो हम आपको बता दे की पर्यटन के लिहाज से बहुत ही खास है चित्रकूट, जहां घूमने के लिए नवंबर से लेकर मार्च तक का महीना सबसे बेस्ट होता है, जब मौसम ठंडा और सुखद होता है।

यह भी पढ़े  : माँ शारदा देवी धाम की सम्पूर्ण यात्रा

चित्रकूट कैसे पहुंचे?

दोस्तों अगर आप चित्रकूट घूमने का प्लान बना रहे हो और सोच रहे हो की आखिर चित्रकूट कैसे पहुंचे तो, आज इस लेख में हम आपको बताएंगे की चित्रकूट कैसे पहुंचे?

रेल द्वारा चित्रकूट कैसे पहुंचे?

अगर आप रेल द्वारा चित्रकूट घूमने का प्लान बना रहे है, तो चित्रकूट से 8 किलोमीटर की दूरी पर कर्वी रेल्वे स्टेशन है, जोकि चित्रकूट का सबसे निकटतम रेल्वे स्टेशन है। कर्वी रेल्वे स्टेशन झांसी-मानिकपुर रेल्वे लाइन पर स्थित है और भारत के सभी प्रमुख शहरो से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैं।

सडक द्वारा चित्रकूट कैसे पहुंचे?

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की चित्रकूट आने के लिए आप अपनी गाडी या फिर कोई गाडी बुक करके आसानी से सडक द्वारा यात्रा करके चित्रकूट आसानी से पहुंच सकते हैं।

हवाई मार्ग द्वारा चित्रकूट कैसे पहुंचे?

चित्रकूट की यात्रा पर जाने के लिए यदि आपने हवाई मार्ग का चुनाव किया है, तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की चित्रकूट का सबसे निकटतम एयरपोर्ट  इलाहाबाद हवाई अड्डा है, जों चित्रकूट से लगभग 135 किलोमीटर की दूरी पर हैं।

चित्रकूट कैसे घूमें?

चित्रकूट घूमने के लिए एक बेहतरीन स्थान प्रदान करता है। चित्रकूट धार्मिक और आध्यात्मिक विशेषताओं के साथ-साथ सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थानों की एक अनोखी मिसाल प्रदान करता है। साथ ही चारों तरफ से विंध्य पर्वत श्रृंखलाओं और वनों से घिरे चित्रकूट को मंदिरों का गढ़ भी कहा जाता है।

इसीलिए यहाँ घूमने के लिए भारी संख्या में लोग दूर – दूर से आते है। अगर आप भी यहाँ घूमने के लिए सोच रहे है, तो आप जिस होटल या गेस्ट हाउस में ठहरे है। आप वहाँ से किराये पर कार को बुक करके घूमने जा सकते है और चित्रकूट की सुंदरता के दर्शन कर सकते है।

इसके अलावा अगर आप यहाँ घूमने के लिए आते है, तो आप चाहो तो टूरिस्ट गाइड को भी बुक कर सकते है, जो आपको चित्रकूट की सुंदरता के दर्शन करवाने में आपकी मदद कर सकते हैं।

चित्रकूट में घूमने का खर्चा

चित्रकूट घूमने के खर्च की बात की जाएं तो यह आपके ऊपर निर्धारित करता है की आप किस से जाना पसंद करोगे और वहाँ जाकर आप कहाँ – कहाँ घूमना पसंद करोगे। आप किस होटल, गेस्ट हाउस में रुकना पसंद करोगे साथ ही आप चित्रकूट में कितने दिन रुकोगे, यह सब आपके बजट पर निर्भर करता हैं। 

चित्रकूट घूमने के लिए साथ में क्या रखे? 

अगर आप चित्रकूट घूमने के लिए प्लान बना रहे है, तो आपको अपने साथ जिस से सफर कर रहे है उसकी टिकट, अपनी आईडी प्रूफ, मोबाइल फोन, मौसम के अनुसार कपडे इत्यादि लेकर जाना चाहिए।

हनुमान धारा चित्रकूट में बहती है। पहाड़ी के शिखर पर स्थित हनुमान धारा में हनुमान की एक विशाल मूर्ति है। मूर्ति के सामने तालाब में झरने से पानी गिरता है, जिसे हनुमान धारा के नाम से जाना जाता हैं।   

चित्रकूट के गुप्त गोदावरी के पास वाले तालाब के पास बनी गुफा में राम और लक्ष्मण ने दरबार लगाया था।

प्रभु श्रीराम चौदह साल का वनवास काटने के लिए चित्रकूट आए थे।

चित्रकूट से 3 किलोमीटर दूर कर्वी के देवांगना रोड पर स्थित गणेश बाग स्थित हैं।

गणेश बाग का निर्माण पेशवा राजा विनायक राव द्वारा 1800 ईसवीं से पहले किया गया था।

हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को चित्रकूट में घूमने की जगह ( Chitrakoot Me Ghumne ki Jagah) से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की हुई है। हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई आज कि यह महत्वपूर्ण जानकारी आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल और यूज़फुल साबित हुई होगी।

चित्रकूट में घूमने से संबंधित हमारा यह लेख आपके लिए जरा सा भी अगर हेल्पफुल साबित हुआ हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना ना भूले। 

अगर आपके मन में हमारे आज के इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या फिर कोई भी सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हो और हमारे इस महत्वपूर्ण लेख को अंतिम तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आपका कीमती समय शुभ हो।

यह भी पढ़े  :

10+उज्जैन में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

10+ जबलपुर में घूमने की जगह और दर्शनीय स्थल

10+ भोपाल में घूमने की जगह और दर्शनीय स्थल

10+ इंदौर में घूमने की जगह और दर्शनीय स्थल

Share this post:

Leave a comment cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

4 thoughts on “10+चित्रकूट में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय”

सरल शब्दों में सटीक जानकारी के लिए धन्यवाद।

बहुत ही खूबसूरत ढंग से और बंढिया ढंग से प्रस्तुत आपकी यह चित्रकूट की जानकारी लोगों के लिए काफी सहायक सिद्ध होगी

अच्छी जानकारी धन्यवाद

Dhanyawad bahut hi achhi aur satik jankari

Top Things to Do in Chitrakoot, Uttar Pradesh

Places to visit in chitrakoot.

  • 5.0 of 5 bubbles
  • 4.0 of 5 bubbles & up
  • Good for Big Groups
  • Budget-friendly
  • Good for Kids
  • Good for a Rainy Day
  • Good for Adrenaline Seekers
  • Adventurous
  • Hidden Gems
  • Good for Couples
  • Honeymoon spot
  • Things to do ranked using Tripadvisor data including reviews, ratings, photos, and popularity.

chitrakoot dham tourist places in hindi

1. Gupt Godavari Caves

HOMPRS

2. Kamtaji Temple

deepakram67

3. Ram Ghat

chitrakoot dham tourist places in hindi

4. Sphatik Shila

KRAMA200

5. Kamadgiri Temple

KaranSachan

6. Sati Anusuya Temple

cp_0010

7. Hanuman Dhara Temple

chitrakoot dham tourist places in hindi

8. Bharat Koop

chitrakoot dham tourist places in hindi

9. Janaki Kund

KseniyaMaslennikova

10. Ganesh Bagh

baburammarch25

11. Bharat Milap Mandir

Profvns

12. Sita Rasoi

riteshhhhh

13. Ram Darshan

desai66

14. Laxman Pahari

What travellers are saying.

Vacation61601415026

  • Gupt Godavari Caves
  • Kamadgiri Temple
  • Sati Anusuya Temple
  • Hanuman Dhara Temple
  • Sphatik Shila

धाम यात्रा

चित्रकूट धाम के धार्मिक और पौराणिक स्थल

चित्रकूट की यात्रा प्रारंभ होती है मंदाकिनी और पयस्वनी के संगम स्थल रामघाट से यहां श्रीराम ने अपने पिता दशरथ का पिण्ड तर्पण यिका था। स्नान करने के बाद चित्रकूट के महाराजा धिराज 1008 मतगजेन्द्र नाथ जी स्वामी के रूद्रभिषेक पर जल चढाकर यात्रा की शुरूआत की जाती है। मंदिर में चार रूद्रवतार भगवान शंकर की मूर्तियां प्रतिष्थपित हैं। आदिकाल की मूर्ति स्वंय सृष्टि रचयिता बृहमा जी द्वारा स्थापित की गई थी |

राघव प्रयाग

यह स्थान मन्दाकिनी गंगा के पश्चिम तट पर स्थित है। यहाँ पर मन्दकिनी पयश्रवणी एवं सरयू गंगा का संगम है। इन तीनों नदियों के उद्गम स्थान पृथक-पृथक है। मन्दकिनी अति मुनि के आश्रम से निकली है। पौराणिक गाथा के अनुसार श्री अति मुनि की पत्नी अनुसुइया जी ने अपने तपोवल से प्रकट किया है। पयश्रवणी गंगा का उद्गम ब्रह्यकुण्ड है, जो श्री कामद्गिरी के दक्षिण तट पर स्थित है।

कामद्गिरी के उत्तरी तट से श्री सरयू जी का उद्गम है। यही तीनों नदियाँ मिल करके प्रयाग के रूप में परिवर्तित हो जाती है। रघुकुलभूषण श्री रामजी ने अपने पूज्य पिता के लिए यहीं पर पिण्ड दान दिया था, इसलिए उक्त स्थान को राघव प्रयाग कहा जाता है।

मुख्य देव श्री कामदगिरि

चित्रकूट का सबसे महत्वपूर्ण स्थान श्री कामद्गिरी है। इसको भगवान का ही स्वरूप माना जाता है। इसमें प्रवेश के चार द्वार हैं। जिसमें श्रीकामद्गिरी का उत्तरी द्वार मुख्यद्वार के नाम से जाना जाता है। श्री रामघाट से स्नान करके अधिकतर लोग श्री कामद्गिरी के मुख्य दरवाजे पर आते तथा यहीं से प्रदक्षिणा आरम्भा करते हैं। इस स्थान में वैष्णव सन्तों के आश्रम बने हुये हैं, जिनमें संतों दीन, हीन, अपग्ग अपाहिज व्यत्तियों की सेवा होती है। वर्तमान काल में श्री श्री 108 श्री प्रेम पुजारी दास नाम के सन्त इन आश्रमों के संचालक हैं, जिनकी अथक परीश्रम एवं व्यक्तित्व से यहाँ अनेकों परमार्थ कार्य चल रहे हैं। इस पवित्र पर्वत का काफी धार्मिक महत्व है।

श्रद्धालु कामदगिरि पर्वत की 5 किलोमीटर की परिक्रमा कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की कामना करते हैं। जंगलों से घिरे इस पर्वत के तल पर अनेक मंदिर बने हुए हैं। चित्रकूट के लोकप्रिय कामतानाथ और भरत मिलाप मंदिर भी यहीं स्थित है। मान्यता है की कामदगिरिदेव के दर्शन एवं परिक्रमा करने से सभी मनोरथ पूर्ण हो जाती हैं। इसीलिए इसका नाम ‘कामदगिरि’ है। इस गिरिराज का प्रभाव यों तो अनादिकाल से चला आ रहा है, पर भगवान राम के प्रवास करने से इसका महत्व और भी बढ़ गया है।दर्शन के लिए प्रतिमास की अमावस्या, चैत्र रामनवमी और दीपमालिका को भारत के कोने-कोने से अंसख्य यात्री चित्रकूट आते हैं और इसकी परिक्रमा कर स्वयं को धन्य मानते है। परिक्रमा के लिए पर्वत के चारों ओर पक्का मार्ग बना हुआ है, जो करीब 3 मील है। परिक्रमा के किनारे-किनारे सैकड़ों देवालय बने हुए हैं, जिनमें राममुहल्ला, मुखारविन्द, साखी गोपाल, भरत-मिलाप ”चरण-पादुका” तथा ‘पीली कोठी’ अधिक महत्वपूर्ण है। पर्वत के दक्षिण पाश्र्व में एक छोटी-सी पहाड़ी है, जिसे ‘लक्ष्मण पहडि़या’ कहते हैं। इसके शिखर पर श्री लक्ष्मण जी का मन्दिर बना हुआ है। जन-श्रुति के अनुसार राम के वनवास-काल में लक्ष्मण जी का यही निवास स्थान था।

श्री कामद्गिरी के दक्षिण में लक्ष्मण पहाड़ी नाम की छोटी पहाड़ी है, जिसमें श्री लक्ष्मण जी का मन्दिर है। कहा जाता हे कि भगवान राम और अम्बा जानकी रात्रि में अब शयन स्थान से कुछ दूर, हाथ में धनुष वाण ले करके उनकी रक्षा में जागरण किया करते थे यहाँ पर एक कूप है, जो धरातल के स्तर से काफी ऊँचाई में स्थित है, किन्तु इसमें हमेशा जल माजूद रहता हैं। मन्दिर से सम्बन्धित एक दलान है, जिसमें कुछ स्तम्भ हैं, जिन्हें लोग सप्रेम भेंट करते हैं। और श्री लक्ष्मण जी से भेंट का आनन्द करते हैं |

भरत मिलाप, चरण-पादुका

यह स्थान कामदगिरि के परिक्रमा पथ पर है। कैकेयी के द्वारा श्रीराम को वनवास दे दिये जाने पर जब श्री भरत अपने ननिहाल से अयोध्या पहुंचे, तथा उन्हें श्रीराम के वनवास की खबर मिली, तब वह अपने छोटे भाई शत्रुधन सहित, गुरू वशिष्ठ एवं तीनों माताओं, मंत्रियों तथा राज्य के असंख्य नर-नारियों को लेकर भगवान राम को मनाने चित्रकूट आये, यह वही स्थान है, जहाँ भरत राम का मिलन हुआ था। वह मिलन,जिसमें पर्वतराज की कठिन शिलायें भी पिघल कर पानी-पानी हो गयी थी, जिसके कारण पाषाण शिला में उनके चरण चिन्ह अंकित हो गये हैं। पिघली हुई उन शिलाओं का चिहनावशेष आज भी उस अपूर्व मिलन की याद को ताजा कर देता है।

चित्रकूट पर्वत से डेढ़ किलोमीटर पूर्व पयस्विनी (मंदाकिनी) नदी तट निर्मित रामधाट भक्तों एवं श्रद्धालुओं के लिए बड़ा ही पवित्र स्थान माना जाता है। इसी घाट पर गोस्वामी तुलसीदास जी की प्रतिमा भी है ,पूज्य पाद गोस्वामी जी को श्रीराम के दर्शन श्री हनुमान जी की प्रेरणा से इसी घाट में हुये थे। तोतामुखी श्री हनुमान जी द्वारा उपदेश किये जाने से यहाँ पर एक तोतामुखी हनुमान जी की प्रतिमा आज भी पायी जाती है।

इस घाट के पश्चिम की ओर यज्ञवेदी एवं पर्ण कुटी नामक स्थान आज भी स्थित है। जो कि भगवान राम के निवास की स्मृति को आज भी ताजी बना रहे हैं। यहाँ पर बैठ कर इधर-उधर दृष्टि डालने से वाराणसी में गंगा के घाटों का स्मरण होता है। रामघाट के ऊपर अनेक मन्दिर व मठ है, जिनमें श्री मत्तगयेन्द्र (मदगंजन स्वामी) शंकरजी का मन्दिर अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। मन्दिरों के इस समुदाय को ‘पुरी’कहते है। इसके चतुर्दिक परिक्रमा बनी हुई है। लोग श्रद्धा के साथ पुरी की भी परिक्रमा करते है।राम घाट वह घाट है जहाँ प्रभु राम नित्य स्नान किया करते थे घाट में गेरूआ वस्त्र धारण किए साधु-सन्तों को भजन और कीर्तन करते देख बहुत अच्छा महसूस होता है। शाम को होने वाली यहां की आरती मन को काफी सुकून पहुंचाती है।

रामधाट से एक किलोमीटर दक्षिण चित्रकूट-सतना रोड पर पयस्विनी तट यह स्थान स्थित है। इसमें रीवां नरेश का बनवाया हुआ श्री नारायण भगवान का मन्दिर है। इसके चारों ओर लगभग 300 कोठरियाँ बनी हुई है, जिनके सम्बन्ध में कहा जाता है कि रीवां नरेश ने किसी दैवी बाधा की शान्ति के लिए इनका निर्माण करा कर उतने ही पण्डितों द्वारा किसी विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया था।

दास हनुमान नामक स्थान -प्रमोद वन के ठीक सामने पश्चिम में है, जो एक सिद्व जगह मानी जाती है।

जानकी कुण्ड

प्रमोद वन से एक फलाँग दक्षिण स्थित रामघाट से 2 किलोमीटर की दूरी पर मंदाकिनी नदी के किनार जानकी कुण्ड स्थित है। जनक पुत्री होने के कारण सीता को जानकी कहा जाता था। माना जाता है कि जानकी यहां स्नान करती थीं। जानकी कुण्ड के समीप ही राम जानकी रघुवीर मंदिर और संकट मोचन मंदिर है। जानकी कुण्ड आज कल चित्रकूट का सर्वाधिक रम्य आश्रम समझा जाता है, यहाँ विरक्त महात्माओं की सैकडों गुफायें तथा कुटीरें है, जहाँ तीन-चार सौ महात्मा सदैव तपश्चर्या करते रहते है। इस आश्रम का प्राकृतिक दृश्य बहुत सुहावना है। नीचे हुई बह रही है। मंदाकिनी के दोनों किनारो पर सघन वृक्षों की सुन्दर कतारें हैं, जो दर्शक का मन हठात् मोह लेती है। मंदाकिनी के जल में यहाँ अंसख्य दीर्घकाल मछलियाँ तैरती रहती है, जो कुछ क्षणों के लिए पर्यटकों के मनोरंजन का साधन बन जाती है।

आश्रम में स्वo संत श्री रणछोरदास जी महाराज द्वारा स्थापित एक संस्कृत पाठशाला तथा रघुवीर जी का भव्य मन्दिर है। यहाँ एक धर्मशाला तथा कई सुन्दर भजनाश्रम बने हुए है। स्वामी पंजाबी भगवान् द्वारा निर्मित श्री हनुमान जी का मन्दिर भी विशेष दर्शनीय है।

रघुवीर मन्दिर

यह स्थान मन्दाकिनी गंगा के पश्चिम तट पर जानकी कुण्ड में स्थित है| इसका निर्माण बीत राग महान तपस्वी परमार्थ भूषण संत शिरोमणि श्री रणछोड़वास महाराज से विशेष आग्रह करके, उनके प्रियशिष्य श्री भीम जी भाई मानसाटा कलकत्ता वालों ने विक्रम संवत् 2009 में कराया। यहा पर भगवान श्री राम अम्बा जानकी जी की मूर्ति विराजमान हैं। इस मनिदर के समीप उत्तर की ओर परम पूज्य श्री रड़छोड़दास जी का मन्दिर है, जिसमें उनकी मूर्ति विराजमान है।

पूज्य महाराज श्री की तपस्या का प्रभाव दिगदिगन्त में व्याप्त था। इनका सबसे बड़ा उद्देश्य परोपकार था। दीन-हीन व्यक्तियों की सेवा करने में इन्हें परमानन्द की प्राप्ति होती थी। वे अपने शिष्यों को यही उपदेश देने थे, कि दूसरों की सेवा करो। सेवा ही भजन हैं, धन की सर्वश्रेष्ठ गति परोपकार है। अतः श्री महाराज जी ने सन्तों की सेवा के लिए सदाव्रत एवं भारतीय संस्कृति के रक्षा के लिए संस्कृत विद्यालय की स्थापना की थी। यह सेवा अनावरत चलती रहे इसलिए श्री रघुवीर मन्दिर ट्रस्ट की स्थापना श्री महाराज जी ने 1968 में की थी, जो आज भी विद्यमान है।

स्फटिक शिला

यह स्थान जानकी कुण्ड से लगभग डेढ़ किलोमीटर दक्षिण में मन्दाकिनी के तट पर है। राम चरित मानस के अनुसार श्रीराम जी ने इसी शिला पर माँ जानकी का श्रृंगार किया था। देदाडना तीर्थ में श्रीराम जी तथा लखन सहित मा जानकी के दर्शन कर देवकन्या स्वर्ग लोक गई। स्वर्ग लोक जाकर अपने पति जयन्त से श्रीराम सीता जी के दर्शन के लिए कहा, तो जयन्त ने कहा कि स्वर्ग लोक का वासी मृत्यु लोक में दर्शन नहीं करेगा। फिर भी जब देवकन्या नहीं मानी, तब जयन्त आकर कौवे का रूप धारण किया तथा सीता जी के चरण में चोच मार के भागा। उसी क्षण जयन्त की दुष्टता पर श्रीराम ने ब्रह्य कण का प्रयोग किया था, अन्त में जयन्त दुष्टता पर क्षमा माँगी।

इस शिला पर सीता के पैरों के निशान मुद्रित हैं। इस शिला पर राम और सीता बैठकर चित्रकूट की सुन्दरता निहारते थे। यहाँ का प्राकृतिक दृश्य अतीव आकर्षक है, इसके पश्चिम लक्ष्मण शिला तथा श्रीराम जी का मन्दिर स्थित है।

अनुसूया आश्रम

जानकी कुण्ड से लगभग 15 किलोमीटर स्फटिक शिला से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर घने वनों से घिरा महासती अनुसूया तथा महर्षि अत्रि जी की तपश्चर्या का पवित्र स्थल ‘अनुसूया-आश्रम’है। महर्षि अति की परम सती तपस्विनी पति परायण पत्नी श्रीमति अनुसुइया देवी के सतीत्व के प्रताप से यहीं से मन्दाकिनी गंगा का उद्गम हुआ है। सती अनुसुइया ने अपनी सतीत्व की परीक्षा में आये हुये ब्रह्य, विष्णु और शंकर को बालक के रूप में परिवर्तित कर दिया था। जिससे उनकी सतीत्व की प्रशंसा त्रैलोक्य ने की थी। और सब उनके चरणों में सिर झुकाये थे।

इस आश्रम की पुनीत शरण में अनेक महात्माओं ने परम सिद्वि प्राप्त की है। यहाँ अत्रि अनुसूया तथा उनके पुत्र भगवान दत्रात्रय,दुर्वासा और चन्द्रमा की मूर्तियाँ स्थापित है। प्राकृतिक, धार्मिक तथा सांस्कृतिक-तीनों दृष्टियों से यह स्थान महत्वपूर्ण है। यह वही स्थान है, जहाँ महासती अनुसूया ने महारानी सीता को ‘पतिव्रत धर्म’ का दिव्य उपदेश देकर नारी-जाति का स्वर्ग प्रशस्त किया था।

चित्रकूट-सतना रोड से फूट कर एक पक्का उपमार्ग यहाँ तक जाता है। इसे मध्य प्रदेश शासन द्वारा बनाया गया है। यहाँ एक सिद्व बाबा का बड़ा सुन्दर आश्रम बना है। नीचे अनुसूयाजी की तपस्या में लाई गयी मन्दाकिनी नदी है। पर विचारणीय बात यह है कि इतने सुन्दर तथा रमणीक आश्रम में पर्यटकों के आवासादि के लिए न तो कोई धर्मशाला है, न सरकारी विश्राम-गृह ही। देश के धर्मशील सम्पन्न परिवारों तथा शासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

गुप्त गोदावरी

यह तीर्थस्थल अनुसूया आश्रम से लगभग 6 किलोमीटर पश्चिम में है। एक लम्बी गुफा से निरन्तर जल स्त्राव होता रहता है। भीतर अँधेरा होने से यात्री दीपक (गैस) के प्रकाश में अन्दर प्रवेश करते है। इसके भीतर एक कुण्ड है, जिसे सीता कुण्ड कहते है जो दरवाजे से 15-16 गज की दूरी पर है। गुफा से पानी की धारा कुण्डों पर गिरती है और वही लृप्त हो जाती है, इसी से इसे गुप्त गोदावरी कहते है। यहाँ का प्राकृतिक कला-कौशल अद्भुत है। जलवाही गुफा के बगल में एक दूसरी विशाल गुफा है, जिसका ऊपरी भाग काफी ऊँचा है। छत पर एक ऐसा पत्थर लटका हुआ है जो हिलता रहता है। इसे लोग ‘खटखटा चोर’ कहते है, जिसके पीछे अनेक किंवदन्तियाँ जुड़ी हुई है। कहा जाता है कि इस गुफा के अंत में राम और लक्ष्मण ने दरबार लगाया था।

मड़फा आश्रम

गुप्त गोदावरी से 3-4 किलोमीटर दूर माण्डय ऋषि का परम प्राचीन आश्रम‘मड़फा’ नाम से प्रसिद्व है। एक छोटी पहाड़ी पर ध्वंसावशेष मात्र एक अति प्राचीन किला है, जो कालिंजर दुर्ग का ही एक अंग बताया जाता है। यहाँ का पर्वतीय प्राकृतिक दृश्य बहुत ही चित्ताकर्षक है। भगवान श्री बाला जी का भव्य मन्दिर यहाँ बना है, पास में ही पंचमुखी शंकर जी की विशाल प्रतिमा भी स्थापित है। पहाड़ी से कई झरने झरते है तथा नीचे ‘पाप-मोचन’ नामक एक प्रसिद्व सरोवर है। यह आश्रम दुर्गम वनांचल में अवस्थित है, इसलिए यहाँ सुरक्षा की दृष्टि से यात्रियों को बड़ी सावधानी से जाना चहिए।

यह श्री कामदगिरि से आठ किलोमीटर पश्चिम तथा झाँसी-मानिकपुर रेलवे लाइन पर ऐतिहासिक कूप है, जिसमें भरत जी ने श्री रामचन्द्र जी के अभिषेकार्थ लाए हुए समस्त तीर्थों के जल को डाला था। इसलिए इसके जल में स्नान का बड़ा महत्व माना जाता है। कूप के पास ही भरत जी का मन्दिर है। भरत जी की स्मृति में एक संस्कृत पाठशाला भी चलाई जा रही है। यहां हरेक मकर संक्राती को विशाल मेला लगता है।

चित्रकूट से 3 किलोमीटर दूर कर्वी के देवांगना रोड पर स्थित गणेश बाग यहां के सबसे पसंदीदा बागों में से एक है। इस बाग का निर्माण 1800 ईसवीं से पहले पेशवा राजा, विनायक राव द्वारा हुआ था। इसका विशाल तालाब और लम्बी, गहरी बावड़ी विशेष रूप से गर्मियों में इस्तेमाल की जाती होगी, ऐसा प्रतीत होता है।यहां का खुबसूरत और विशेष तरह की नकाशी से बना शिव मंदिर इस बाग का मुख्य आकर्षण है। जिसे स्थानीय लोग ‘गणेश मंदिर’ के रूप में जानते हैं। मंदिर के अलावा यहां सात मंजिला बनी बावड़ी भी देखने को मिलती है। यह पानी एकत्र करने का बेहतरीन तरीका और कला का एक शानदार नमूना है। यही नहीं, इसी के आस-पास पेशवाओं के आवास भी बने हैं जो लगभग खंडर हो चुकें हैं लेकिन उनकी बनावट आज भी आकर्षित करती है।

पेशवा के काल में स्थापत्य कला अपनी चरम सीमा तक पहुँच चुकी थी। इसमें खजुराहो शैली पर आधरित काम कला का विस्तृत चित्राकंन है। यह तत्कालीन पेशवा नरेशों की मानसिकता की देन है, संभवतः पेशवा नरेशों ने अपने आमोद-प्रमोद के लिए निर्माण कराया हो। पंच मंजिलें के समूह को पंचायतन कहते है। इस पंच मंजिले मन्दिर के शिखर पर काम कला के बहुत से भितिं चित्र खोदे गये है। कुछ स्वतन्त्र मैथुन मुद्रा में हैं, तथा कुछ पुराणों एवं रामायण पर आधारित हैं। यहाँ काम, योग तथा भक्ति का अद्भुत सामन्नजस्य देखने को मिलता है।

मन्दिर के ठीक सामने एक सरोबर है, जिसके ऊपर मन्दिर की ओर स्नान के लिए एक हौज है, जिसमें दो छिद्रों से पानी आता है, मन्दिर में फानूस में लगे हुए लोहे के हुक आज भी कला-कृति एवं साज-सजावट की दस्तान बताते हैं। जिसके चार खण्ड भूमि-गत हैं। ग्रीष्म ऋतु में जलस्तर कम होने पर तीन खंडों के लिए रास्ता जाता है। इसका निर्माण उन्नीसवीं शताब्दी के आरम्भ में श्रीमन्त विनायकराव पेशवा ने कराया था। यहाँ की इमारतों का निर्माण भारतीय स्थापत्य कला का उत्कृष्ट उदाहरण है। ऊपरी भाग में भित्ति-प्रस्तरों की बारीक कटाई करके कर्वी पेशवाकालीन राजमहल (वर्तमान कोतवाली) से गणेश बाग तक गुप्त रास्ता है, जो पेशवाओं के पारिवारिक सदस्यों के आने-जाने के लिए प्रयुक्त किया जाता था। यदि इसे छोटा खजुराहो कहा जाय तो अतियोक्ति न होगी। गणेश बाग घूमते हुए, इसके पास के रामघाट और जानकी कुंड भी देखे जा सकते हैं।

बाँके सिद्ध

गणेश बाग से 3 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व हरे-भरे विन्ध्य पर्वत के पाश्र्व भाग में स्थित बाँके सिद्ध अपने प्राकृतिक सौन्दर्य के लिए प्रसिद्ध है। सचमुच यह देव निर्मित एक सुन्दर कन्दरा है। इसके निर्माण में भगवती प्रकृति देवी ने अपूर्व चातुर्य दिखाया है। एक विशाल चट्टान के नीचे विस्तृत कक्ष बना हुआ है, जो धरातल से सैकड़ों फीट नीचा है। गुफा तक पहुँचने के लिए नीचे से पक्की सीढि़याँ बनी हुई है। ऊपर से निर्मल जल वाला झरना गिर रहा है, जिसका दृश्य बड़ा ही मनोहर है। यह गुफा के उत्तरी भाग को नहलाता हुआ पर्वत के ही वक्ष में विलीन हो जाता है।

बाँके सिद्व से डेढ़ किलोमीटर दक्षिण इसी पर्वत पर ‘कोटितीर्थ’ नामक रम्य स्थान है। इसका प्राकृतिक दृश्य भी सिद्व की भांति ही है। यहाँ भी एक झरना बह रहा है,जो पर्वत में ही अन्तर्लीन हो जाता है। कहा जाता है कि जब भगवान राम चित्रकूट पधारे थे, तब उनके दर्शनार्थ देवलोक से आए हुए करोड़ों देवता इसी स्थान पर रुके थे। इसीलिए इसे ‘कोतितीर्थ’ कहते है। मान्यता यह भी है कि, यहाँ पर एक कोटि मुनीश्वर श्रीराम जी के दर्शनार्थ तप करते थे, उनके ऊपर प्रसन्न होकर श्रीराम जी ने सबको एक साथ दर्शन दिये। यहाँ पर एक शिवजी का मन्दिर है। इस स्थल को सिद्धश्रम कहते हैं। अग्नि, वरूण, सूर्य, चन्द्र, वायु आदि अनेक तीर्थी के होने से इसे कोटि तीर्थ कहते हैं।

यह स्थान कोटि तीर्थ से लगभग 1 कि0मी0 दक्षिण की कोटितीर्थ वाले पर्वत केक अच्चल में ही सुशोभित है। यहाँ का पर्वतीय दृश्य तथा जल प्रपात का उद्गम बाँके सिद्व एवे कोटितीर्थ के ही सामान है। प्रसिद्वि है कि राम के वनवास-काल में उनके दर्शनार्थ से आयी हुई विविध देवों की स्त्रियाँ इस स्थान पर रुकी थीं, इसलिए इसे देवड़गना कहते है। यहाँ देवकन्या ने अपार तप किया था। भगवान राम जी उसे दर्शेन दिये थे, इसके सम्बन्ध में कई तरह जनश्रुतियाँ प्रचलित हैं। यह देवकन्या जयन्त की पत्नी श्री, जयन्त का चरित्र स्फटिक शिला के परिचय में दिया गया है। देवकन्या की स्मृति में निर्मित यह स्थान आज भी अपना आलोक विखेर रहा है।

हनुमान धारा

यह स्थान देवड़गना वाली पर्वत श्रंखला पर ही (चित्रकूट) से तीन किलोमीटर पूर्व स्थित है। हनुमान धारा में हनुमान की एक विशाल मूर्ति है। मूर्ति के सामने तालाब में झरने से पानी गिरता है। पर्वत के भीतर से शुण्डाकार निर्मल जलधारा श्री हनुमान जी की बायीं भुजा पर पड़ती है। इसे देखने से शंकर भगवान के मस्तक पर गंगावरण के दृश्य की कल्पना होने लगती है।

मूर्ति के पास तक पहुँचने के लिए नीचे से 360 सीढि़याँ बनी हुई है। इसका जल शीतल और स्वच्छ है। 365 दिन यह जल आता रहता है। यह जल कहां से आता है यह किसी को जानकारी नहीं है। यदि किसी व्यक्ति को दमा की बिमारी है तो यह जल पीने से काफी लोगों को लाभ मिला है। इस के दर्शन से हर एक व्यक्ति तनाव से मुक्त हो जाता है तथा मनोकामना भी पूर्ण हो जाती है।

इस स्थान पर हनुमान धारा मंदिर और भगवान श्री राम का भी एक छोटा सा मंदिर स्थित है। हनुमान जी के दर्शनों से पूर्व यहां प्रवाहित कुंड में लोग हाथ मुंह धोते हैं। कुछ वर्ष पूर्व हनुमान धारा मंदिर स्थान पर पंचमुखी हनुमान का स्वरूप स्वयं प्रगट हुआ था। यहां सीढ़ियों का अजब गजब रूप देखने को मिलता है। जिनके दर्शन के लिए यों तो यात्री प्रतिदिन पहुँचते रहते है, पर भाद्रपद शुक्ल पक्ष के अन्तिम मंगलवार (बुढ़वा मंगल) को यहाँ प्रतिवर्ष बड़ा भारी, मेला ,लगता है। यात्रियों के विश्राम के लिए यहाँ एक छोटी-सी धर्मशाला भी है।

कहा जाता है कि लंका को जलाते समय अग्नि की लपटों से सन्तप्त श्री मारूति नन्दन समुद्र में कूद पड़े थे, फिर भी उनका दाह दूर नहीं हुआ। अस्तु रामराज्य होने के बाद भगवान राघवेन्द्र की सेवा में रहकर श्री हनुमंत लाल जी ने अपनी जलन की वेदना को शान्त करने के लिए भगवान श्रीराम से प्रार्थना की और भगवान राम ने उन्हें चित्रकूट में स्थित विन्ध्य गिरी पर निवास करने के लिए कहा, जहाँ पर पर्वत से निकली हुई जलधारा अनावरत आज भी श्री हनुमंत लाल जी के पावन देह की प्लावित करती है। अतः यह स्थान हनुमान धारा के नाम से प्रसिद्ध है। आज भी हनुमान जी यहीं वास करते है।

इसी पर्वत श्रेणी में हनुमान-धारा के ऊपर ‘सीता रसोई’ तथा ‘नरसिंह-धारा’ नामक स्थान भी दर्शनीय है।

यह स्थान विन्ध्य पर्वत पर हनुमान धारा के ऊपर स्थित है। पर देवी सीता की रसोई है। इसका पुराना नाम जमदग्नि तीर्थ है। भगवान राम एवं लखनलाल जी के लिए माँ जानकी जी ने इस स्थान पर फलाहार तैयार किया था, ऐसी किंवदन्ती है, माता सीता ने जिन चीजों से यहां रसोई बनाई थी उसके चिन्ह आज भी यहां देखे जा सकते हैं।

महर्षि वाल्मीकि आश्रम

करवी से 16 किलोमीटर पूर्व चित्रकूट-इलाहाबाद राजमार्ग पर आदि-कवि महर्षि वाल्मीकि जा का पावन आश्रम एक हरी-भरी पहाड़ी के शिखर पर स्थित है। पहाड़ी के नीचे वाल्मीकि नदी (ओहन नदी) बहती है। पहाड़ी के शिखर पर एक मन्दिर है,जिसमें महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा स्थापित है। कहा जाता है कि श्री वाल्मीकि जी ने संस्कृत भाषा का आदि काव्य रामायण की रचना यहीं पर की थी, इसके दक्षिण-पूर्व में पाश्र्व मार्ग में एक गुफा में अपेक प्रकार की प्राचीन मूतियाँ स्थापित है।

पहाड़ी के शिखर के नीचे तल भाग से कुछ ऊपर प्रसिद्व असावर देवी (आशा मणि देवी) का मन्दिर है, जिनके दर्शनार्थ प्रति सोमवार को मेला लगता है।

चैत्र राम नवमी को यहाँ बहुत बड़ा मेला लगता है, जो 4-5 दिन तक चलता है। वाल्मीकि-आश्रम वही स्थान है, जहाँ महर्षि वाल्मीकि ने वनवासी भगवान राम कोचित्रकूट में वास करने का परामर्श दिया था – जैसे श्री तुलसीदास जी मानस में कहा है-

चित्रकूट गिरी करहु निवासू।जहँ तुम्हार सब भाँति सुपासू।।

स्थान अत्यन्त रमणीक है। यहाँ एक संस्कृत पाठशाला भी स्थापित है।

यह स्थान मन्दाकिनी गंगा के पश्चिम तट पर जानकी कुण्ड में स्थित है। इसका निर्माण बीत राग महान तपस्वी परमार्थ भूषण संत शिरोमणि श्री रणछोड़वास महाराज से विशेष आग्रह करके, उनके प्रियशिष्य श्री भीम जी भाई मानसाटा कलकत्ता वालों ने विक्रम संवत् 2009 में कराया। यहा पर भगवान श्री राम अम्बा जानकी जी की मूर्ति विराजमान हैं। इस मनिदर के समीप उत्तर की ओर परम पूज्य श्री रड़छोड़दास जी का मन्दिर है, जिसमें उनकी मूर्ति विराजमान है। पूज्य महाराज श्री की तपस्या का प्रभाव दिगदिगन्त में व्याप्त था। इनका सबसे बड़ा उद्देश्य परोपकार था। दीन-हीन व्यक्तियों की सेवा करने में इन्हें परमानन्द की प्राप्ति होती थी। वे अपने शिष्यों को यही उपदेश देने थे, कि दूसरों की सेवा करो। सेवा ही भजन हैं, धन की सर्वश्रेष्ठ गति परोपकार है।

अतः श्री महाराज जी ने सन्तों की सेवा के लिए सदाव्रत एवं भारतीय संस्कृति के रक्षा के लिए संस्कृत विद्यालय की स्थापना की थी। यह सेवा अनावरत चलती रहे इसलिए श्री रघुवीर मन्दिर ट्रस्ट की स्थापना श्री महाराज जी ने 1968 में की थी, जो आज भी विद्यमान है।

अगर आप कोई प्रश्न है तो ये पोस्ट करें!

यदि आपके कोई प्रश्न हैं, तो आप अपनी टिप्पणी कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हमारी टीम आपको जवाब / समाधान प्रदान करने का प्रयास करेगी

guest

Devout Chitrakoot

chitrakoot dham tourist places in hindi

36 ℃ 25 Apr 2024

  • Owing to its mythological significance and natural beauty, Chitrakoot is popularly described as 'the place of many wonders'
  • The Hindu trinity of Brahma, Vishnu and Mahesh are believed to have taken their incarnation in Chitrakoot
  • Chitrakoot is believed to have got its name owing to the presence of 'cheetal' (deer) in the region
  • According to folklore, Lord Ram and Sita spent eleven of their fourteen years of exile in the deep jungles of Chitrakoot.

Known as the 'Place of Many Wonders', Chitrakoot nestles in the northern Vindhya range of mountains and has enchanting places to visit. Chitrakoot mountain range includes Kamad Giri, Hanuman Dhara, Janki Kund, Lakshman pahari, and Devangana which are famous religious mountains. It is believed to have got its name owing to the presence of 'Cheetal' (deer) in the region.

The city is known to be of great religious and connection with Ramayanya. According to folklore, Lord Ram and Sita spent eleven of their fourteen years of exile in the deep jungles of Chitrakoot. Hanuman Dhara, Sphatikshila, Bharat Milap temple, Gupt Godavari , Janki Kund, Param Kutir and Ram Ghat are therefore major attractions and fascinating places to see in Chitrakoot.

You must not forget to witness the 'Deep Daan festival' at Ram Ghat during Diwali and special celebrations on Ram Navmi on your visit to Chitarkoot. Devotees and tourists gather in large numbers to be a part of these cherished events. A spiritual retreat, this town is also said to be the meditation shrine of many legendary sages and is believed to be frequently visited by Gods and Goddesses. The hindu trinity of Brahma, Vishnu and Mahesh are believed to have taken their incarnation in this city.

Kamadgiri, Yagya Vedi and Anasuya Ashram are some more tourist places in Chitrakoot to be visited. A unique sense of spiritual wonder, Chitarkoot makes you reimagine the prehistoric past in the present.

A regular feature in Indian folklore, Chitrakoot dates back to the mythological times and was the meditation shrine of many legendary sages and is believed to be frequently visited by Gods and Goddesses. Known as the 'Place of Many Wonders', Chitrakoot nestles in the northern Vindhya range of mountains. The place has a unique sense of spiritual wonder that will take you back to your childhood fairy tales and fables.

In case you have planned a trip to Chitrakoot during Diwali then don't forget to witness 'Deepdaan festival' at Ram Ghat.

  • Things To Do

The tale of a tail

Dedicated to Lord Hanuman, the Hanuman Dhara Temple has a wonderful fable that dates back t

The boulder of love

There is an interesting story about the SphatikShila - the famous 'Crystal Rock' in Chitrak

Gupt Godavari - A Secret River & Mysterious Caves in Chitrakoot

Chitrakoot, a renowned location from the era of Ramayana, is spread across Madhya Pradesh a

Best Places to visit

Bharat milap, gupt godavri, kamadgiri mountain.

View All Places Of Interest

chitrakoot dham tourist places in hindi

The temple at Bharat Milap marks the spot where Lord Bharata met Lord Ram to convince him to return to Ayodhya. Footprints of Lord Ram and his brothers can be seen inside the temple.

chitrakoot dham tourist places in hindi

Legend has it that Lord Rama and Lakshman stayed here for some part of their exile. Gupt Godavari is a two cave system inside a mountain with knee-high water level.

chitrakoot dham tourist places in hindi

Janki Kund is a beautiful water body which was known to be used by Sita for bathing during the exile.

chitrakoot dham tourist places in hindi

A famous temple in Chitrakoot where Lord Kamtanath is worshipped as the Ishta Dev, the principal deity not only of Kamadgiri parvat but whole of Chitrakoot.?

chitrakoot dham tourist places in hindi

The cottage built by Lord Lakshman for Lord Ram and Sita was known as Param Kutir and the temple today stands at the same site.

chitrakoot dham tourist places in hindi

Located on the banks of the Mandakini River, devotees of Lord Ram consider this as a very holy spot and is believed to absolve one of his sins

ACCOMMODATIONS

chitrakoot dham tourist places in hindi

MPT Tourist Bungalow, Chitrakoot

Price: INR 250 - 2890 Phone: (07670)265326

View Details

chitrakoot dham tourist places in hindi

MPT Mandakini Resort, Chitrakoot

Price: INR 200 - 2290 Phone: (07670)265325

Restaurants And Bars

Mpt mandakini resort, multi cuisine.

Phone : 18002337777

This hotel of MPSTDC offers unparalleled hospitality in the pilgrim town of Chitrakoot. Fresh and hygienic food, helping staff and make your stay a memorable one. The location of the hotel also make it more convenient.

chitrakoot dham tourist places in hindi

MPT Tourist Bungalow

Tourist Bunglow is your home while you are in the holy city of Chitrakoot with clean ambience, home-like food and exceptional hospitality, this hotel of MPSTDC will add up to your zeal.

Nearby destinations

chitrakoot dham tourist places in hindi

Dazzling Panna (141 KM)

Mines shining with diamonds within a national park that's home to some of the biggest predators and waterfalls of dizzying heights; Panna has the amazing superpower to, both, calm you and thrill you

chitrakoot dham tourist places in hindi

Enchanting Rewa (118 KM)

Blessed with natural beauty, Rewa, situated on the north-western side of Madhya Pradesh was home to Mohan - the world renowned white tiger. The lineage of the rare white tigers in India grew, thanks

Travel tools

Destination map, local guide directory, tours and operators, destination brochure, tourist guides, best season to visit.

This destination can be visited throughout the year.

  • Photogallery
  • Travel News In Hindi
  • Religious Trip
  • Must Visit Chitrakoot Temples And Gupt Godawari

नदी के तीरे और पर्वतों से घिरी एक आध्‍यात्मिक नगरी 'चित्रकूट'

लाल-पीले, हरे गुलाबी, नारंगी और बैंगनी हर रंग के खिले फूलों से सजी नगरी चित्रकूट जाने के बारें में सोच रहे हों तो वहां जाकर मंदाकिनी स्‍नान जरूर करें। कहा जाता है कि मंदाकिनी स्‍नान करने से जीवन सफल हो जाता है....

chitrakoot1

रेकमेंडेड खबरें

अप्रैल के पहले सप्ताह में निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंचेगा, इन चार मेटल शेयरों में एसआईपी करें : संजीव भसीन

myjyotish

Chitrakoot Dham: जानिए चित्रकूट धाम के धार्मिक और पौराणिक स्थल

whatsapp icon

जानिए चित्रकूट धाम के धार्मिक और पौराणिक स्थल

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support

Love Calculator

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy , Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

chitrakoot dham tourist places in hindi

  • ज्योतिषी से बात करें
  • ज्योतिष सेवाएं
  • पौराणिक कथा
  • ऐस्ट्रो टॉक

 alt=

Top Hotel Collections

chitrakoot dham tourist places in hindi

Cheap Hotels

Chitrakoot Travel Essentials

Ideal duration: 1 day

Best Time: July to March Read More

Planning a Trip? Ask Your Question

"The hill of many wonders"

Chitrakoot tourism.

Chitrakoot, a small town situated in the north Vindhyan range, is located over the districts of Chitrakoot in Uttar Pradesh and Satna in Madhya Pradesh. It holds great importance according to Hindu mythology and the epic Ramayana. Legends have it that Chitrakoot was the place where Lord Rama, his wife Sita and his brother Lakshmana stayed for eleven and half of their fourteen years of exile making it a reverred site among pilgrims.

According to Ramayana, Chitrakoot was the place where Bharata, brother of Ram came to visit Ram and ask him to come back to Ayodhya and rule the kingdom. It is also believed that the principal gods of Hindus, (Brahma, Vishnu, and Shiva) took incarnations here. This divine city is also known as the 'Hill of many wonders' and it totally justifies the name. Chitrakoot mountain range has numerous places of great religious importance like Bharat Milap Temple, Hanuman Dhara , Janki Kund and much more. It is indeed the gift of nature and the gods. Chitrakoot is also the place where Goswami Tulsidas, author of 'The Ramcharitmanas', spent many years of his life. There are many lively fairs which are organized on different occasions and festivals. Not many know that Chitrakoot is also home to the only university in the world specially made for the differently-abled, Jagadguru Rambhadracharya Handicapped University.  Thus, Chitrakoot is rightly called the Place of Many Wonders!

Places To Visit In Chitrakoot

Kamadgiri

Gupt Godavari

Ramghat

Hanuman Dhara

Sati Anusuya temple

Sati Anusuya temple

Sphatik Shila

Sphatik Shila

Top Hotels In Chitrakoot

6.9 (47 reviews)

₽ 1,386 onwards

6.4 (16 reviews)

₽ 3,541 onwards

5.7 (13 reviews)

₽ 4,273 onwards

7.2 (9 reviews)

₽ 1,332 onwards

6.0 (8 reviews)

₽ 3,745 onwards

5.9 (7 reviews)

₽ 110 onwards

More on Chitrakoot Travel

Chitrakoot dham, etymology of chitrakoot, restaurants and local food in chitrakoot, best time to visit chitrakoot, nearby places.

Khajuraho, Madhya Pradesh

How to Reach Chitrakoot

How to reach overview, how to reach chitrakoot by flight, how to reach chitrakoot by road, how to reach chitrakoot by train, local transport in chitrakoot, browse hotel collections, by hotel type.

Resorts In Chitrakoot

By Budget Category

Cheap Hotels In Chitrakoot

Chitrakoot Photos

Chitrakoot, Uttar Pradesh

+ 11 photos

How To Reach Chitrakoot

Faqs on chitrakoot, what is famous about chitrakoot, what is not so good about chitrakoot, who should visit chitrakoot, what is the best time to visit chitrakoot, what is the local food in chitrakoot, what is the best way to reach chitrakoot, what are the things to do in chitrakoot, what are the places near chitrakoot, have a question on chitrakoot.

chitrakoot dham tourist places in hindi

Popular Questions And Answers on Chitrakoot

Q. Please tell me any hotel in chitrakoot for 1 day stay.

Q. I heard there is one shakti peet is there in this place. But I couldn't find that place or temple in this app. Can anyone help me to know exact location. I am thinking to visit this place with in two days. My main aim is to visit that shakti peet.

Q. Can l cover chitrakoot in one day? 12 august arriving by mahakoshal express and departure date is 14.

Chitrakoot Reviews

aman chaurasiya

GopalKrishnaArya Puvvada

Kovid Kapoor

Similar Places

Mcleodganj, Himachal Pradesh

Get the best offers on Travel Packages

Compare package quotes from top travel agents

Compare upto 3 quotes for free

  • India (+91)

*Final prices will be shared by our partner agents based on your requirements.

Log in to your account

Welcome to holidify.

Forget Password?

Share this page

Hindi Jaankaari

चित्रकूट धाम मंदिर व महिमा – Chitrakoot Dham History Importance in Hindi

चित्रकूट धाम

चित्रकूट धाम भारत के प्राचीन तीर्थस्थलों में से एक है ।यह मन्दाकिनी नदी के किनारे बसा हुआ है ।इस स्थल पर श्री राम चंद्र जी ने लक्ष्मण जी और सीता जी सहित वनवास जीवन व्यतीत किया था। यहां भगवान् ने साढ़े ग्यारह वर्ष बिताए ।हिन्दू धर्म के लोगो की यह आस्था अपार है। चित्रकूट धाम की महिमा, चित्रकूट धाम की कथा व चित्रकूट धाम की गाथा व उसकी महिमा की पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में| 

Chitrakoot Yatra in Hindi – चित्रकूट धाम की महिमा

चित्र का मतलब है अशोक और कूट शब्द का अर्थ है शिखर और दोनों शब्द को जोड़कर चित्रकूट शब्द का निर्माण हुआ है ।इस स्थान पर अशोक के पेड ज़ादा पैमाने पर मिलते थे इसलिए इस जगह को चित्रकूट का नाम दिया गया।

कर्वी,कामता,सीतापुर,खोही,नया गांव, के आस पास की वन जगह चित्रकूट से प्रसिद्द है। यह भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में 38 .2 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। यहां की पहाड़ी वनो से घिरी हुई है और यहां मन्दाकिनी नदी (chitrakoot River)के पास कई प्रकार के घाट बने हुए है । जिसमे भक्त जनो का आना जाना हमेशा बना रहता है।

यह एक ऐसा तीर्थ स्थल है जहा ऋषि अत्रि और अनुसुइया ने ब्रह्मा , विष्णु, महेश,का ध्यान लगाया और वे तीनो बालक रूप में उनके सामने प्रकट हो गये।

इस तीर्थ स्थल का वर्णन वेद व्यास,कालिदास,संत तुलसीदास जी ने किया है। कुछ लोगो का कहना है की chitrakoot kis jile mein है क्योकि ये धाम  मध्य प्रदेश के सतना जिले में मन्दाकिनी नदी के तट पर बसा हुआ है or  चित्रकूट जिला उत्तर प्रदेश राज्य के बाकि जिलों में से bhi एक है।

4 सितम्बर 1998 को जिले का नाम चित्रकूट रखा गया। यह जिला अनेक आश्चर्य जनक पहाड़ी और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है।तुलसी दास,और रहीम ने भी अपनी कृतियों में इसका वर्णन किया है।chitrakoot Jungle बहुत ही घने है य पहाड़ियों के चारो और बने हुए है 

इस पर्वत पर देव कामतानाथ विराजित हैं। जिनकी परिक्रमा और दर्शन मात्र से व्यक्ति को सफलता हासिल होती है। इस मार्ग के चारो और राम मुहल्ला,मुखारबिंद,साक्षी गोपाल,भरत मिलाप,आदि के मंदिर बने हुए हैं और दक्षिण की तरफ लक्ष्मण जी का मंदिर भी बना हुआ है ।इस मार्ग पर भरत मिलाप बना हुआ है जहा भरत श्री राम भगवन से मिलने आये थे। लाखो अहीर और भक्त जन चित्रकूट के मेले में लोक कला और लोक गीत खुलकर मुखरित करते है।

यहां पर प्रभु श्री राम रोज स्नान किया करते थे और यहां पर गोस्वामी तुलसी दास जी की मूर्ति बनायीं गयी हैं। इस घाट पर साधु संत गेरुआ वस्त्र धारण करकर भजन कीर्तन करते हैं और शाम को यह हर रोज़ आरती होती है।

जानकी कुंड ,सीता रसोई

यह कुंड मन्दाकिनी नदी के किनारे बना हुआ है जो की रामघाट से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ है।चूंकि सीता माता के पिता जनक थे इसलिए उनको जानकी के नाम से भी जाना जाता है|और वे यहां स्नान करती थी ।इसी कुंड पर राम जानकी रघुवीर मंदिर और संकट मोचन मंदिर है।

  • स्फटिक शिला

यह शिला जानकीकुंड के पास स्तिथ है। इस शिला पर सीतामाता के पैरो के निशाँ पाए जाते हैं और इसी जगह पर जयंत ने काक रूप धारण कर कर चोंच मारी थी।

अनसुइया अत्रि आश्रम

यह आश्रम स्फटिक शिला से 4km ki दुरी पर स्तिथ है। यहां पर सति अनुसुइया और महर्षि अत्रि के साथ दत्तात्रे और दुर्वासा, चन्द्रमा, आदि की मूर्ति बनाई गयी है और यही पर देवी सीता को पतिव्रत धर्म का उपदेश दिया था।

  • गुप्त गोदावरी

18km की दूरी पर गोदावरी स्थित है ।यहां पर दो गुफा हैं जिसमे से एक ऊँची और चौड़ी है। इसके अलावा गुफा के भीतर छोटा तालाब है ।दूसरी गुफा लम्बी और संकरी है, जिसमे हमेशा पानी बहता रहता हैं। यहाँ पर गुफा से जलधारा कुंड में गिरती हैं और वह लुप्त हो जाती है इसलिए इसे गुप्त गोदावरी कहा जाता है।

हनुमान धारा

पहाड़ी के शिखर पर स्थित हनुमान धारा में हनुमान जी की एक बड़ी प्रतिमा है जिसके सामने तालाब में झरने से पानी गिरता है य माना जाता है की श्री राम ने लंका दहन से आये हनुमान के आराम के लिए बनायीं थी। पहाड़ी के शिखर पर सीता रसोई है। चित्रकूट में आज भी हनुमान जी विराजमान है जहा पर लोगो को दैहिक और भौतिक ताप से मुक्ति मिलती है क्योकि यही पर राम जी की कृपा से हनुमान जी को ताप से मुक्ति मिली ,जो लंका दहन के समय से उन्हें कष्ट दे रही थी और अमृत तुल्य शीतल धारा से उनका कष्ट दूर हो गया।

हनुमान धरा मंदिर इस घटना की याद दिलाती है और मान्यता है की हनुमान दर्शन से पहले सभी भक्त जान निचे भरे कुंड केपानी में अपना हाथ मुँह धोते हैं ,इसी स्थान पर पंचमुखी हनुमान जी प्रकट हुए थे जहा पर सीढ़ियां सीधी तो कभी घूमी हुई ही है । इसी जगह पर सीता माता ने भगवान् राम और लक्ष्मण के कंदमूल से रसोई बनायीं थी। इस स्थान पर मंगलवार,शनिवार,नवरात्रो और हनुमान जयंती पर भक्तो की भीड़ जमा होती है।

भरत ने श्री राम के राज्याभिषेक केलिए अत्रि मुनि के कहने पर सभी नदियों का जल इक्कट्ठा करकर एक कूप में रखा था इसलिए इसको भरतकूप के नाम से जाना जाता है।

Tourist Places in Hindi

चित्रकूट के दर्शनीय स्थल.

  • चित्रकूट फाल्स
  • सति अनुसुइया आश्रम
  • भारत मिलाप मंदिर
  • वाल्मीकि आश्रम
  • मयूरध्वज आश्रम
  • लक्ष्मण चौकी
  • शरभंग आश्रम
  • सुतीक्षण आश्रम

चित्रकूट जैसे किसी भी खूबसूरत जगह पर जाते समय, सभी शांति के साथ छुट्टी का आनंद लेने के लिए लक्जरी आवास की इच्छा रखते हैं। यही चित्रकूट अपने पर्यटकों के लिए लाता है। चित्रकूट में mid-range होटल से लेकर budget होटल तक बहुत सारे आवास options  हैं। सभी होटल अच्छी तरह से नियुक्त हैं और सभी आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण हैं। Chitrakoot Dham Tour and Travels के माध्यम से आप इस धाम की यात्रा का पूर्णतः आनंद ले सकते हैं । Allahabad se chitrakoot 115km और 786 metres की दूरी पर है।

चित्रकूट धाम फोटो

चित्रकूट धाम फोटो

चित्रकूट में रहने के कुछ प्रमुख विकल्पों में शामिल हैं: (chitrakoot hotels)

  • होटल रामकृपा इन्
  • श्री जी भवन
  • गुरु कृपा अतिथि गृह
  • जैपुरिअ भवन
  • टूरिस्ट बंगलो
  • कामदगिरि भवन
  • श्री श्रीधर धाम
  • होटल विवेक पैलेस

चित्रकूट धाम के कमिश्नर भानु प्रताप सिंह (commissioner chitrakoot dham मंडल, बांदा, 2005 (31) एआईसी 671 (इलाहाबाद), ने बताया की जमीन पर बन्दूक के लाइसेंस के लिए एक आवेदन को अस्वीकार कर दिया है। बड़ी संख्या में बन्दूक का लाइसेंस उस क्षेत्र के निवासी जिसमें आवेदक पहले से ही जारी किया गया था, पूरी तरह से अन्यायपूर्ण है। न्यायालय ने कहा कि किसी व्यक्ति को अपने जीवन और संपत्ति की रक्षा करने का अधिकार है और उस उद्देश्य के लिए बन्दूक लाइसेंस देने के लिए उसके आवेदन को अस्वीकार नहीं किया जा सकता है। जिस मैदान में अन्य व्यक्तियों को पहले से ही बन्दूक का लाइसेंस जारी किया गया है, वह उसी क्षेत्र में रहता है जो पर्याप्त संख्या में गठित हैं।आप chitrakoot dham video में भी बड़ी आसानी से देख सकते हैं और साथ ही उसकी सुंदरता को भी महसूस कर सकते है।

चित्रकूट की कथा, महिमा अपार है यहां के घने जंगल जो प्राचीन काल से ही बहुत प्रचलित है iske sath hi  Jungle image आपको निचे दर्शाई गयी है।

You may also like

9xflix Movies Download

9xflix.com | 9xflix 2023 HD Movies Download &...

Mallumv Movies Download

Mallumv 2023 | Mallu mv Malayalam Movies HD Download...

Movierulz Tv

Movierulz Telugu Movie Download – Movierulz Tv...

kmut login

Kmut Login | கலைஞர் மகளிர் உரிமைத் திட்டம் | Kalaignar...

rts tv apk download

RTS TV App 2023 | RTS TV APK v16.0 Download For...

hdhub4u movie download

HDHub4u Movie Download | HDHub4u Bollywood Hollywood...

About the author.

' src=

  • SKIP TO MAIN CONTENT
  • उत्तर प्रदेश सरकार
  • Government of Uttar Pradesh

Search Icon

  • A+ Font Size Increase
  • A Normal Font - Selected
  • A- Font Size Decrease
  • A High Contrast
  • A Normal Contrast - Selected

chitrakoot dham tourist places in hindi

  • Tourist Places

Kamadgiri is the main holy place of Chitrakoot Dham . The Sanskrit word ‘Kamadgiri’ means the mountain which fulfills all the wishes and desires. The place is believed to have been the abode of Lord Ram, Sita and Laxman during their exile. Lord Kamtanath, another of His names, is the Ishta Deva principal deity not only of Kamadgiri Parvat but of the whole of Chitrakoot. The religious-minded believe that all the holy places (i.e. teerthas) are in the Parikrama or its pilgrimage-path. The pilgrimage path around this hill is about 5 Km long. There are a large number of temples in the Parikrama Path. Except during the summers, the place remains green throughout the year and appears like a bow seen from any place in Chitrakoot.

chitrakoot dham tourist places in hindi

  • Group Enquiry? NEW

Places to Visit in Chitrakoot

  • Madhya Pradesh
  • Places To Visit

The long list of places to visit in Chitrakoot includes much more than just religious places. From historical monuments to wildlife parks, there are a plethora of interesting places in and around the town. The historical town boasts of varied tourist places that include sites of importance from the historical, religious, archaeological and cultural point of view.

From river ghats buzzing with the sound of bells to forts and palaces standing tall as symbols of pride and integrity – Chitrakoot never falls short of ways to amuse its visitors.

While the rich culture of Chitrakoot is definitely going to leave an impression on your mind, you will find yourself becoming eager to capture it on your camera to make the moments spent here immortal.

Among the Chitrakoot, tourist places are numerous historical monuments that are ideal to impress any history buff with their rich stories and even richer architecture and craftsmanship.

There is also an uncountable number of temples, both ancient and new that makes it an important religious centre for Hindus. Besides, there are many places here that find mentions in vedas and thus, enjoy a huge reputation in the community.

Chitrakoot is one of the best destinations in the entirety of India if the plan is to observe the true Indian culture closely. And if you are clueless and cannot decide as to which Chitrakoot places to visit, here is a fine list of the best places the town features which you should not skip on your visit.

Gupt Godavari Caves

Gupt Godavari Caves

Out of all the amazing places to visit in Chitrakoot, Gupt Godavari Caves hold an exceptional level of prominence among Hinduism. There are a number of myths pertaining to the caves, the major one among them is that Lord Rama and Lord Lakshman held court in this cave during their exile.

The cave houses intricately carved a sculpture of Brahma, Vishnu, and Shiva at its entrance. This spot is frequented by pilgrims due to their religious significance.

The source of the water inside the caves remains unfathomable, making it an interesting site for tourists too. 

Timings: 7 AM to 6 PM.

Entry fee: There are no charges to visit the caves.

Location: Chitrakoot, Madhya Pradesh.

Ram Ghat

Located on the bank of Mandakini River, Ramghat is believed to be a holy site in Hinduism. The legend says that Lord Rama, Lord Lakshman, and Sita took bath at this ghat during their exile.

Attracting thousands of devotees on a daily basis, Ram Ghat is also among the major Chitrakoot tourist places as it is a great spot for photographers willing to capture the culture of India as well as culture vultures eager to learn about Hinduism.

A boat ride can also be taken here to witness the beauty of the river and the sight of spirituality from a different perspective.

Timings: Open 24 hours.

Entry fee: There are no charges to visit the ghat.

Location: Ratna wali marg, Chitrakoot.

Distance from Chitrakoot Bus Stand: 2 Km.

One thing that is India known for is its spiritual customs and temples, Madhya Pradesh features temples from different ages across all the state.

Sati Anusuya Temple

Sati Anusuya Temple

This is one of the best places to visit in Chitrakoot where you can sense spirituality and serenity together. It is believed that it was Anusuya’s prayers and devotion that led to the creation of Mandakini River which brought an end to the famine in the town.

The temple is dedicated to her. It is located in an ashram where it is beloved, Sati Anusuya resided with her husband and sons. Located on the bank of Mandakini River, the temple, owing to its scenic location, also serves as a great weekend getaway and ropes in a large number of tourists and devotees every day.  

Entry fee: There are no charges to visit the temple.

Distance from Chitrakoot Bus Stand: 16 Km.

The roots of Indian history lie in its historic forts, the ancient temples, and the alluring architecture, Madhya Pradesh is rich in historical establishments across the state.

Hanuman Dhara

Hanuman Dhara

Hanuman Dhara is a cascading spring located on a hill and is one of the best Chitrakoot tourist places. This site is popular among tourists for various reasons. The collection of significant temples at Hanuman Dhara attracts devotees.

According to the legend, the spring was created by Lord Rama to give relief to Lord Hanuman when he came back after setting fire to Lanka. The scenic spring makes it a great attraction for nature lovers.

And the steep climb of 360 steps gives adventure junkies one more reason to visit this site. Besides, the breathtaking view of the historic town of Chitrakoot from this spot is a sight to behold. 

Timings: 12 PM to 5 PM.

Entry fee: There are no charges to visit the place.

Location: Kashavgarh, Kila Bagh, Chitrakoot.

Distance from Chitrakoot Bus Stand: 5 Km.

From the dense jungle trails to treks to historical places, one can explore a wide variety of hiking trails in Madhya Pradesh .

Kamadgiri Temple

Kamadgiri Temple

This is one of the most significant religious sites in the historic town of Chitrakoot. It is believed that the Kamadgiri Temple is located on the hill where Lord Ram, Lord Lakshman, and Goddess Sita dwelled during their exile.

Kamadgiri literally translates to ‘the hill that fulfills desires’, and hence, it is visited by pilgrims in huge numbers. The temple is surrounded by some other prominent Hindu temples, which makes the hill a religious center for Hindus.

The lush green hills in the backdrop of the temple make the sight of it mesmerizing, adding a sense of tranquility to the place. One must visit Kamadgiri during their visit to Chitrakoot.

Timings: 5 AM to 8 PM.

Location: Kamta Mohalla, Sitapur, Chitrakoot.

Distance from Chitrakoot Bus Stand: 2.2 Km.

From ancient caves to the marble rocks, Madhya Pradesh is a treasure trove of natural wonders .

Bharat Milap Temple

Bharat Milap Temple

Bharat Milap Temple is one of the most important temples for Hindus as it is the place where the historical Bharat Milap took place, which refers to the meeting of the four brothers – Ram, Lakshman, Shatrughan and Bharat during the period of exile.

It is located in the backdrop of the scenic and holy Kamadgiri Hill. It is believed that a circumambulation of the hill absolves one of all their sins. The best time to visit this temple is during the annual festival that takes place here which is attended by millions of devotees.

Timings: 5 AM to 9 PM.

Location: Kamadgiri Hill, Chitrakoot.

Distance from Chitrakoot Bus Stand: 2.3 Km.

It doesn’t matter if you set adventure or a cultural extravaganza as your vacation goal, Madhya Pradesh will offer you numerous places to cherish your memories.

Janaki Kund

Janaki Kund

Located on the banks of the river Mandakini, Janaki Kund is a revered site for Hindus as this spot finds mention in the religious text of Hinduism where it is described as Goddess Sita’s favorite bathing spot during the period of exile. Her footprints can also be seen here.

Herds of pilgrims frequent the scenic place throughout the year as it is located at a short distance of 2 km from Ram Ghat. Janaki Kund delivers a serene experience blending in the colours of spirituality and is a great location worth visiting with family.

Timings: 8 AM to 6 PM.

Entry fee: There are no charges to visit the kund.

Location: Bank of Mandakini River, Chitrakoot.

Sphatik Shila

Sphatik Shila

Popular for its scenic location and mythological significance, Sphatik Shila makes for one of the most iconic places to visit in Chitrakoot. Since Lord Ram and Goddess Sita spent a long time in Chitrakoot during their exile, the town is replete with places associated with them including Sphatik Shila.

This is thought to be the place where the couple used to relax and admire the beauty of Chitrakoot. The smooth rocks carrying the impression of Lord Rama’s foot is Sphatik Shila which means crystal stone.

The mesmerizing view and the soft noise of the river Mandakini can be enjoyed from here in the middle of raw nature.

Timings: 8 AM to 7 PM.

Location: Janki Kund, Chitrakoot.

Distance from Chitrakoot Bus Stand: 5.3 Km.

There are priceless gems in Madhya Pradesh from historical monuments to natural wonders like rock shelters and of course, its countless waterfalls are there to quench your wanderlust.

Valmiki Ashram

Valmiki Ashram

Located at a short distance from the main town area of Chitrakoot, Valmiki Ashram is a prominent attraction which is easily one the best Chitrakoot tourist places. This is where the great sage Valmiki mentioned in Hindu epics lived.

Sitting atop a hill draped in green vegetation, this ashram is frequented by tourists enthusiastic about religion, culture, and history. As per the popular belief, Lord Ram, Sita, and Laxman had visited this ashram on their way to Chitrakoot, and also the place where Luv and Kush were born. Your exploration of Chitrakoot is incomplete without a visit to this place.

Timings: 9 AM to 7 PM.

Entry Fee: There are no charges to visit the ashram.

Location: Chitrakoot.

Distance from Chitrakoot Bus Stand: 18 Km.

Madhya Pradesh has been the land of great kingdoms and fabulous architecture therefore when it comes to forts Madhya Pradesh will not disappoint you .

Bharat Koop

Bharat Koop

Extend your Chitrakoot tour to its outskirts by visiting Bharat Koop which is one of the most interesting Chitrakoot places to visit. It is a well located in Bharatpur village and can be added to your itinerary for Chitrakoot.

As per a popular legend mentioned in the religious text of Hinduism, Bharat poured the water that he had brought from all the holy places into this well, hence making it sacred for eternity.

On your visit to this place, you can hear some more interesting tales about Chitrakoot from locals. If your plan is to explore offbeat places to visit in Chitrakoot, this is a good option.

Timings: It is open 24 hours.

Location: Bharatpur, Chitrakoot.

Distance from Chitrakoot Bus Stand: 12 Km.

Spend blissful days in nature, where the silence is serene, Madhya Pradesh is rich in nature and perfect for camping in any season..

Matha Gajendranath Shiv Temple

Matha Gajendranath Shiv Temple

Ganesh Bagh

Ganesh Bagh

This place of religious significance is famous for housing a temple which shows a striking resemblance with the temples in Khajuraho due to its architecture.

Lying on the Karvi-Devangana Road, this place also has a seven-story baoli and ruins of a palace. The temple has intricate carvings and beautiful sculptures that make it an interesting place for any architecture buff.

This iconic monument was built by Vinayak Raj Peshwa in the 19th century. Offering something more than a spiritual trip, this is definitely one of the best places to visit in Chitrakoot.

Timings: 6 AM to 6 PM.

Location: Chitrakoot Dham.

Panna National Park

Panna National Park

Add wildlife adventure to your Chitrakoot tour by exploring the raw nature teeming with exotic flora and fauna at one of the most celebrated wildlife parks in India – Panna National Park.

After getting face to face with divinity in Chitrakoot, march ahead towards this wildlife space where you can spot an impressive range of animals including tigers and leopards on a wildlife safari. It is a paradise for nature lovers and wildlife photographers owing to the excellent collection of flora and avifauna too.

If you are visiting the ancient town, you should also visit Panna National Park as it is among the best Chitrakoot places to visit.

Timings: 6 AM to 5:30 PM.

Entry fee: Depends upon the type of safari you choose.

Location: Chhatarpur, Madhya Pradesh.

Distance from Chitrakoot bus stand: 110 Km.

Calling out to the nature lovers for a rejuvenating experience, national parks in Madhya Pradesh are a great escape from all the humdrum affairs of life.

Kalinjar Fort

Kalinjar Fort

Inarguably the most arresting historical site anywhere near Chitrakoot, Kalinjar Fort is a fortress-city located in the Banda District. The fort, built in the 10th century, tells the tales of the glorious past of Bundelkhand region and of the various battles in the history that were fought for the possession of this fort due to its strategic location.

The fort featuring intricate carving, brilliant mixed architecture, and ancient temples, served numerous rulers over a long period. Singing the songs of glory sitting on an isolated hillock, this fort is one of the most interesting places to visit in Chitrakoot.

Timings: 8 AM to 6 PM.         

Entry fee: INR 25.

Distance from Chitrakoot bus stand: 57 Km.

Whenever you are on the trip to Madhya Pradesh and looking for perfect stays at reasonable prices, Madhya Pradesh tourism resorts are a perfect choice .

Popular Nearby Places Around Chitrakoot

Best domestic packages, best international packages, domestic honeymoon packages, international honeymoon packages, places to visit in india, international places to visit, things to do in india, international things to do, popular on thrillophilia.

  • We assure the privacy of your contact data.
  • This data will only be used by our team to contact you and no other purposes.

Your enquiry has been received successfully. Our destination expert will reach out to you soon!

  • Chitrakoot Dham

Important information

Chitrakoot Dham is a religious pilgrimage place for Hindus, which is presently divided between India's two states, Uttar Pradesh and Madhya Pradesh. This place is a city of religious, cultural, historical and archaeological importance located in India. This place has also been described in Hindu religious texts and is known for many temples and religious significance.

Chitrakoot Dham is situated on the banks of the Mandakini River, one of the oldest pilgrimage sites in India. Chitrakoot Dham is surrounded by Vindhya mountain ranges and forests; hence this place is also called as a hill of surprise. Many ghat and temples on either side of the Mandakini River are expected to come and visit the devotees all year round.

Religious importance

The religious significance of Chitrakoot Dham is that it is believed that Lord Rama, Sita and Laxman stayed in Chitrakoot for 11 years out of 14 years of exile. At this place, sage Atri and Sati Anasuiya had done austerity. Brahma, Vishnu and Mahesh took birth as their own incarnatio in the house of Sati Aansuiya.

It is said when Lord Rama performed his father's Shraddha (i.e. a feast given to all the relatives and friends on the thirteenth day of the death in the family) ceremony at this place in which all the goddesses took part. Rishi Bharadwaj and Valmiki had advised Lord Rama to stay at this place in his exile. Many Saint epics such as Tulsidas, Kalidas have mentioned beautifully mentioned Chitrakoot in their epics.

Chitrakoot Dham has many religious attractions such as Ramghat, Janaki Kund, Kamdagiri, Saptik Shila, Anusuiya Atri Ashram, Gupta Godavari, Hanuman Section, Bharat Milp Place, Bharat Kup, Ram Shayya etc.

Ramghat - On the edge of Mandakini River, ghats made from the line are called Ramghat. This is the valley where Lord Rama used to come to daily bath.

Janaki Kund - Jaanki Kund is located on top of Ram Ghat. This is the place where Mother Sita used to bathe.

Kamdagiri - This holy mountain has considerable religious significance. The devotees wishing to fulfill their desires, by doing 5 kilometers orbiting the Kamdagiri Mountains. Surrounded by forests, there are many temples at the bottom of this mountain. Lord Rama is also known as Kamdanathaji, which literally means fulfilling all desires.

Saptik Shila - This rock is situated on the banks of the Mandakini river, at a some distance from Janaki Kund. Sita's footprints are believed to be printed on this rock. It is said that when she was standing on this rock,  then Jayant (Lord Indra was the son) took the form of a crow and bitten her with a beak.

Sati Anusuiya Atri Ashram - Around 4 kilometers from crystal rock, surrounded by dense forests, it is an ashram located in solitary place. The statue of Atri Muni, Anusuya, Dattatreya and Durgavas Muni is established in this ashram.

Gupta Godavari - 18 kms away from Chitrakot Dham, the Gupta Godavari is located. There are two caves here. A cave is high and wide, it can not be easily accessible due to its narrow gate. At the end of the cave there is a small lake which is called Godavari river. The second cave is long and narrow which always keeps the water flowing. It is said that at the end of the cave, Ram and Lakshman had used for the Darbar.

Hanuman Dhara - Hanuman Dhara is a waterfall that comes from the peak of the hill, which falls in a pond. The huge statue of Lord Hanuman is established in front of the lake. On the top of the hill is the 'Sita Kitchen'. It is said that Lord Rama was made to rest for Hanuman. When Hanuman came here by combustion the Lanka. From here, beautiful scenery of Chitrakoot can be seen.

Bharat Milap - Bharat Milap is located in Kamdagiri where Bharat Milap Temple is located. This is the place where Bharat, Lord Rama met here and urged Lord Rama to return Ayodhya.

Bharat Koop - It is said that, for the coronation of Lord Rama, Bharat collected water from the 5 holy rivers of India. But Lord Rama refused to return to Ayodhya. Then on the advice of Atri Muni, Bharat kept the water in a coupe. This coupe is known as Bharat Coupe. There is a temple dedicated to Lord Rama.

Ram Shaiya - This place is located between Chitrakoot and Bharat Koop. This is the place where Lord Rama and Sita used to sleep in the night.

You Can Also Read them

  • Patalkot Village, Madhya Pradesh - A Hidden Gem of Myths and Mysteries

You must Read

Nirjala Ekadashi 2024

Upcoming Festivals & Vrat 2024

Varuthini Ekadashi 2024

The Divine News

10 signs and Symptoms of Stress

  • Madhya Pradesh

chitrakoot dham tourist places in hindi

Chitrakoot Dham: Chitrakoot Mahima & Places to Visit in Chitrakoot

' src=

Chitrakoot is mainly known for many wonders which are found in the wide range of mountains of Uttar Pradesh and Madhya Pradesh. On 4th September 1998, Chitrakoot district was created in Uttar Pradesh. The Chitrakoot mountain is having many religious temples like kamad Giri, Lakshman Pahari, and many more. Chitrakoot Mahima is known by many people all over the world. As per the old saying or the Ramayana, Chitrakoot is one of the places where Bharat came to meet lord Rama and asked him to return Ayodhya with him and rule his kingdom. It is one of the old sayings that supreme lords of the Hindu caste-like Brahma, Vishnu, and shiva have taken embodiment on this place. Many visitors used to visit this place every year. This place is well known for Lord Rama. The weather in Chitrakoot is very cool.

Ancient history:

According to ancient history, it was believed that Lord Rama, Mata Sita, and lord Lakshman used to stay in this place when they were asked for 14 years of exile. They stayed there for 11 and a half years. Many visitors used to visit Chitrakoot to see waterfalls, deer, and peacocks. Many saints and gurus have gained a higher status of spiritual by doing various Tapasya, yoga, and many more spiritual activities. Many devotees, sages, thinkers have been lived in these areas and it is also known that many devotees are still living in caves, or other places doing Tapasya.

It is considered as one of the top teerth places but prayagraj is considered as the king of all the teerth. The prayagraj to Chitrakoot distance is 131 km. It was also believed that all the gods and goddesses came to this place when lord Rama was doing shuddhi. The spiritual dimension is given to this place because of the ram’s presence. Mostly all the gods and goddesses live in this place and choose this place as their permanent accommodation.

Modern history:

The Chitrakoot was made a district on 4th September 1998. It is found in the northern part of the Vindhya range of the mountains which is in Uttar Pradesh and Madhya Pradesh. The Chitrakoot is having the meaning in the name that it describes the culture, large area, history, and many more. Many of the tourists come here to visit this place. Many people visit this place on Amavasya. There are many other festivals on which a large amount of people gathers in this area like Deepawali, Sharad Poornima, Makar Sankranti, and many other.

Demography:

According to the 2011 results, Chitrakoot is having a total population of 23,316. This place is having a male population of around 54.36% and a female is around 45.63%. the literacy rate of the Chitrakoot is 70.01%. the national average rate is 74% and the state average rate is 69.32%. the literacy rate of the male of the Chitrakoot is 79.49% and the female of the Chitrakoot is 58.49%.

  • The beautiful location of the Chitrakoot lies in between the latitude and longitude which is 24 degrees 48’ to 25 degrees 12’N, 80 degrees 58’ to 81 degrees 34’E.
  • The Chitrakoot is covering the distance of 62 km from east to west and 57.5 km from north to south.
  • It is having a linked road between all the districts which are near Chitrakoot.

Rivers are found in Chitrakoot :

  • Yamuna river
  • Mandakini river
  • Gunta river
  • Bagein river

Mountains found in Chitrakoot :

  • Madfa pahar
  • Chitrakoot parvat mala
  • Balmiki pahar

Business is done in Chitrakoot :

  • Stone crusher
  • Footwear Udyog
  • Wooden toys Udyog
  • Murti Udyog

Soil found in Chitrakoot:

  • Kankirili soil

Crops are grown in season :

  • Kharif: jawar, bajra, urd.
  • Rabi: wheat, chana.
  • Zaid: water melon, kakri

How to reach Chitrakoot:

Railway facility:.

1. From H ajrat, Nizamuddin to Chitrakoot distance is 664km. the trains which travel to Chitrakoot Dham are NZM JBP Mahakoshal express daily, UP Sampark Kranti Express daily.

2. From Lucknow to Chitrakoot distance is 223km. the people can travel through Chitrakoot Express, Hwh LJN R Garib-rath express for Chitrakoot darshan. It is the fastest train which starts from Lucknow junction.

3. From Allahabad to Chitrakoot distance is 137 km. if the tourist wanted to travel by train to visit Chitrakoot Falls and valleys then they may travel through PRYJ JHS passenger, PRYJ JHS special express daily.

4. From Varanasi to Chitrakoot distance is 270km. the Chitrakoot tourism can visit through Bundelkhand express . You can even travel to the beautiful place by bus or car.

5. From Kurla to Chitrakoot Uttar Pradesh’s distance is 1269km. there are many places to visit in Chitrakoot Dham by the visitors. They can visit these places by Tulsi special express, Tulsi express.

6. From Kanpur to Chitrakoot distance is 213km. the visitors can travel through Betwa express which starts from the Kanpur junction.

7. From Chitrakoot to Maihar distance is 137km. the people can travel through the fastest train Mahakoshal Express as it takes 5 hours 30 minutes to reach Chitrakoot.

9. From Satna to Chitrakoot distance is 62 km. Betwa Express is the fastest train which takes 1 hour 30 minutes to reach Chitra koot Dham.

Roadway’s facility:

  • From Mirzapur to Chitrakoot distance is 179 km via NH35 and NH 731A
  • From Banda to Chitrakoot distance is 69.6 km via NH35
  • From Rajapur to Chitrakoot Dham distance is 42.9 km via MDR 26B
  • From Sagar to Chitrakoot distance is 335 km via MP SH 49
  • From Panna to Chitrakoot distance is 109 km via Brijpur-Paharikhera Rd and MP SH 11
  • From Fatehpur to Chitrakoot distance is 114.6 km via SH 71 and NH35

Airport facility:

Only one airport is found near Chitrakoot which is almost 106 km in Allahabad named Bamrauli Airport . Khajuraho airport is also the airport but it is 167 km from Chitrakoot. These airports are having direct airplanes to Delhi on the daily basis.

Chitrakoot Tourist place:

File:Chitrakoot bathing ghats on the Mandakini River INDIA.jpg - Wikimedia Commons

Bharat Koop:

Bharat Koop is one of the spiritual wells which is located in the Bharatpur village. It is the village which is located near Chitrakoot. It is considered a tourist attraction in Uttar Pradesh. According to the Ramayana, Bharat wanted to do a tilak ceremony in the forest so he collected water from holy rivers but Lord Rama refused to do the tilak ceremony so he poured all the water in the well after taking advice from sage Atri. Bharat Koop is one of the top 10 places to visit in Chitrakoot.

Bharat Milap temple:

Bharat Milap temple is considered as the religious place in the Chitrakoot. It is considered as the main place where Bharat meets lord Rama and wanted to convince lord Rama to come back to Ayodhya and handle all the authorities of the kingdom after their father’s death because Lord Rama is bigger than all brother’s and it is his right. It is one of the old sayings that nearby rocks and mountains also melt on this occasion. In the Bharat Milap temple, the visitors would be able to see the footprints of these two brothers.

It is a place which is located in the forest of the Chitrakoot. It is 50 km away from the Chitrakoot. One of the old sayings of the Dharkundi is that lord Bhima and princess Hidimba married in this forest. It was believed that if any person bathed in the waterfall or drink water of it all the skin diseases, he/she is facing would be finished.

Ganesh Bagh:

It is one of the most famous tourist places in Chitrakoot. The main thing to see in this place is the temple, palace, and the well with the steps. The temple found here is of lord shiva. This temple is famous for its carvings on pillars and domes. The view from the stairs of the well is so beautiful. All the visitors can enjoy them. It just looks like the Khajuraho temple in the Chitrakoot Madhya Pradesh. This place is also known by the name mini Khajuraho temple.

Gupt Godavari :

It is found 18 km from the Chitrakoot. According to the Ramayana, Lord Rama and Lakshman stayed in this place for some time when they were away from Ayodhya for 14 years. There are two caves in the mountains in which the water is filled up to the knees. One of these caves is very much wide and narrow. It is very much difficult to walk through the cave. The other cave is narrow and long. The flow of the water is continuous.

Hanuman Dhara :

It is one of the famous places in Chitrakoot. In this place, the water is falling on the hanuman’s deity. In this area, many monkeys are found. They are taken as a part of hanuman. This place is known for the old story that hanuman came here and extinguish the fire when he came from Sri Lanka after meeting Mata Sita.

Janki kund:

Janki kund is a place found in Chitrakoot which is 2 km away from ram ghat. Mata Sita was known by the other name Janki. On the backside of the kund, there are two famous temples whose names are sankat mochan hanuman temple and Shree Raghuveer temple. Along this kund, there is a Pramod van. It was the old saying that Mata Sita used to take bath in this place during the time they spend in the forest.

Kalinjar fort:

Kalinjar is a fort that is found at the top of the hill. A fort is a place of treasure because it is having monuments and idols of the Chandela dynasty. This fort is having many temples and buildings inside it. The famous temple named Neelkanth temple is found inside the fort. The pictures of the lord shiva, bhairav, hanuman, Ganesh are carved on the stones.

Kamad giri :

Kamad Giri is a famous hill that is found in Uttar Pradesh. This place is considered one of the holiest places. Many people came to this place to get blessings. The lord Brahma done havan at this place when the Shristi has not been made. in this place, Lord Rama and Mata Sita have spent 12 years of their life from 14 years of exile.

Kamtanath :

Kamtanath is a holy place which is having an old saying that all the wishes and desires can be fulfilled after visiting this place. The parikrama path for the people is 8 km. there are various temples in the parikrama path. This is a place which is green all over the year. It looks like a bow in the Chitrakoot from any place of Chitrakoot. It is a very beautiful place.

Lakshman Pahari:

The Lakshman Pahari is a place where Lakshman used to keep an eye on lord Rama and Mata Sita so that they can sleep properly without any disturbance. Lakshman used to have arrows and bows for their safety. He has to awake all night to protect them. This area is having fresh air. this area is having a ropeway and the view from that place is very much beautiful. This place is very much near to the kamad giri Pahari.

Rajapur is a place which is almost 38 km away from the railway station of the Chitrakoot. The great writer Tulsidas who have written ram Charita manas has taken birth in this village. This area is also having a temple of the Tulsidas. Rajapur is 42 km from the Chitrakoot. This place is located near the bank of the river Yamuna. It is also known by the other name tulsi Dham.

Ram ghat is a place that is visited by many people on a daily purpose. it is located on the river Mandakini. It is an old saying that Lord Rama, Mata Sita, and Lakshman had a long conversation with the Tulsidas. This ghat is having a facility for boating. This is the most beautiful place and even holistic. In this place, hanuman also stands in one corner and gives blessing to all the people coming to this ghat.

Sati Anasuya:

Sati was the wife of Atri Muni and she was having three sons. She used to meditate in this area. This area is having the old story that she has done a lot of meditation due to which Mandakini river has appeared as a result of that. The temple is made in remembrance of her. The surrounding of the temple is so beautiful. The place near this temple is having greenery all around.

Sita Rasoi:

Sita rasoi is a wonderful area which is located on the top of Hanuman Dhara. It is almost 720 steps away from hanuman dhara. It was the old belief that Sita has made the first rasoi in this place after getting married to Lord Rama. This temple is having some utensils which is showing this. The place is very beautiful for the side view. From this place, hanuman dhara is clearly visible.

Sitapur is considered as the holy place and all the pilgrims first take bath in the Sitapur and then start the parikrama of Kamtanath hill. Sitapur is located 2km away from Kamtanath hill. The place firstly was known as the jaisinghpur then afterward it was given the name Sitapur. This area is having many ghats and temples which make this place important.

Sphatik Shila:

Sphatik Shila is a beautiful place which is located near the river Mandakini. This place is having two big rocks and the story tells that the rocks is having the footprints of Lord Rama and Mata Sita. It is a very nice and relaxing place if you are looking for a wonderful place and wanted to relax your mind from the day-to-day work. It is one of the old beliefs that Lord Rama, Mata Sita, and Lord Lakshman were sitting on these stones and making garlands for each other.

Conclusion:

Chitrakoot is a very holy place because many teerth places are found here. Many people used to come on a daily basis to make their desires and wishes fulfilled. Some visit this place to relax their mind from the daily and tough times they are facing. Many other people used to visit the Chitrakoot waterfall for enjoying and site viewing. Nanaji Deshmukh has established Mahatma Gandhi Chitrakoot gramodaya Vishwavidyalaya school in the Chitrakoot. From Ayodhya to Chitrakoot distance is 272 km away . The lord Rama travelled from the kingdom to the Chitrakoot for their exile.

' src=

Ranjeet Kashyap

Ranjeet Kashyap. Passionate travel blogger from Delhi, exploring India's diverse customs and traditions. Background in journalism and photography. Ranjeet started his travel blog in 2021 to share his experiences with the world. His blog features detailed travel guides, personal anecdotes, and stunning photographs, making it a one-stop destination for all travel enthusiasts.

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website. *

You May Also Like

haridwar

Haridwar: Things to Do, Places to Visit & How to Reach Info

Sati ansuya chitrakoot: sati ansuya ashram mahima & kahani.

Lotus Temple Delhi

Lotus Temple Delhi: Timings, Ticket Price, Height and Built by Info

haunted place

Top 20 Most Haunted Places to Visit in Delhi

Information about the various Holy Places in India

Chitrakoot

  • Glorification of Chitrakoot
  • Places to visit
  • Glories of Chitrakoot
  • Chitrakoot and Remuna : The Deity of Kshirachora Gopinath

IMAGES

  1. Tourist Places in Chitrakoot Dham

    chitrakoot dham tourist places in hindi

  2. चित्रकूट धाम मंदिर व महिमा

    chitrakoot dham tourist places in hindi

  3. Chitrakoot Dham

    chitrakoot dham tourist places in hindi

  4. Chitrakoot Dham

    chitrakoot dham tourist places in hindi

  5. Chitrakoot

    chitrakoot dham tourist places in hindi

  6. Chitrakoot dham।। Chitrakoot tourist places।। चित्रकूट धाम संपूर्ण

    chitrakoot dham tourist places in hindi

VIDEO

  1. Chitrakoot dham #chitrakoot

  2. Chitrakoot dham #dharm_ki_raah #chitrakoot

  3. चित्रकूट में 400 साल पुराने संत है मौजूद!

  4. Arogya Dham Chitrakoot

  5. CHITRAKOOT DHAM l complete journey l full information l tourist place

  6. चित्रकूट के सबसे रहस्यमयी जंगल में चमत्कारी संत के दर्शन

COMMENTS

  1. चित्रकूट के टॉप 20 आकर्षण स्थल की जानकारी

    Chitrakoot Tourism In Hindi : चित्रकूट धाम उत्तर विंध्य रेंज में स्थित एक छोटा सा पर्यटन शहर है। यह उत्तर प्रदेश राज्य के चित्रकूट और मध्य प्रदेश राज्य के सतना जिलों में ...

  2. 10+चित्रकूट में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

    चित्रकूट में लोकप्रिय पर्यटक स्थल (Chitrakoot Tourist Places in Hindi) चित्रकूट में वैसे तो बहुत सी घूमने की जगह है, जो आपको आकर्षित कर सकती है। लेकिन आज हम ...

  3. चित्रकूट धाम

    चित्रकूट धाम. साँचा:India is the femous of samyak culture country)) चित्रकूट धाम भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के चित्रकूट जिले में स्थित एक शहर है। यह उस जिले का ...

  4. THE 10 BEST Places to Visit in Chitrakoot (UPDATED 2024)

    Places to Visit in Chitrakoot. 1. Gupt Godavari Caves. Gupt Godavari is the only interesting tourist spot in whole Chitrakoot (Rs.10/pp cave entry). One of the cave in Gupt... 2. Kamtaji Temple. You do darshan of hill worshipped as God from here very good. Navratri time is best to visit .

  5. चित्रकूट धाम के धार्मिक दर्शनीय रमणीक स्थल

    चित्रकूट की यात्रा प्रारंभ होती है मंदाकिनी और पयस्वनी के संगम स्थल रामघाट से यहां श्रीराम ने अपने पिता दशरथ का पिण्ड तर्पण यिका था। स्नान करने के बाद ...

  6. 13 Places to visit in Chitrakoot

    Historical Site (1) Garden & Park (1) 1. Kamadgiri. Top Attraction 3.5 /5. 1 km. from city center 1 out of 13. Places To Visit in Chitrakoot. Kamadgiri is a forested hill with the base surrounded by multiple Hindu temples on all sides and is considered to be the heart of Chitrakoot.

  7. Temples and Places to visit in Chitrakoot

    Devout Chitrakoot. Known as the 'Place of Many Wonders', Chitrakoot nestles in the northern Vindhya range of mountains and has enchanting places to visit. Chitrakoot mountain range includes Kamad Giri, Hanuman Dhara, Janki Kund, Lakshman pahari, and Devangana which are famous religious mountains.

  8. Chitrakoot Dham,नदी के तीरे और पर्वतों से घिरी एक आध्‍यात्मिक नगरी

    Must Visit Chitrakoot Temples And Gupt Godawari नदी के तीरे और पर्वतों से घिरी एक आध्‍यात्मिक नगरी 'चित्रकूट'

  9. About Chitrakoot Dham

    Geography. The Chitrakoot Dham district in Uttar Pradesh was established on September 4, 1998. Hindi is the main language spoken in the region. It is bordered by Kaushambi to the north, Satna to the south, Allahabad to the east, and Banda to the west. The district spans a distance of 62 km from east to west and 57.5 km from north to south.

  10. चित्रकूट धाम

    महत्वपूर्ण जानकारी. Best time to visit : During the festival Durga Puja and Navaratri. October to March is best time to visit the Chitrakoot Dham. Nearest Railway Station : Chitrakoot Railway Station at a distance of nearly 11.3 kilometres from Chitrakoot Dham. Nearest Airport: Khajuraho Airport at a distance of nearly 165 kilometres from Chitrakoot Dham.

  11. Chitrakoot Dham (Satna)- Top 10 Tourist Places You Must Not Miss!

    According to some local beliefs, Chitrakoot Dham is given higher status than Prayagraj. Prayagraj is called the "King of all Pilgrimages". All those who cannot go to Prayagraj can visit Chitrakoot. In Chitrakoot Dham devotees take bath in Payasini river. Payasini river is mentioned in the Ramcharitmanas of Tulsidas.

  12. Chitrakoot Dham: Know The Religious And Mythological Places Of

    Chitrakoot Dham: जानिए चित्रकूट धाम के धार्मिक और पौराणिक स्थल Myjyotish Expert Updated 19 Apr 2022 12:58 PM IST जानिए चित्रकूट धाम के धार्मिक और पौराणिक स्थल - फोटो : google

  13. Chitrakoot Tourism (2024)

    Chitrakoot Dham [CKTD] is the nearest railway station in Karwi, Chitrakoot, which connects the town to the rest of India by rail. ... Ramghat, Hanuman Dhara, Sati Anusuya temple, Sphatik Shila. You can see all the places to visit in Chitrakoot here . What are the places near Chitrakoot? The top places near to Chitrakoot are Khajuraho which is ...

  14. Chitrakoot Dham History Importance in Hindi

    Tourist Places in Hindi चित्रकूट के दर्शनीय स्थल ... (commissioner chitrakoot dham मंडल, बांदा, 2005 (31) एआईसी 671 (इलाहाबाद), ...

  15. चित्रकूट धाम: जहां ...

    Chitrakoot Dham Significance History ramayana Ramghat Sati ansuya Mandir tourist places in Hindi Published On January 19, 2024 देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें

  16. Kamtanath

    Lord Kamtanath, another of His names, is the Ishta Deva principal deity not only of Kamadgiri Parvat but of the whole of Chitrakoot. The religious-minded believe that all the holy places (i.e. teerthas) are in the Parikrama or its pilgrimage-path. The pilgrimage path around this hill is about 5 Km long.

  17. 15 Places to Visit in Chitrakoot, Tourist Places & Attractions

    This iconic monument was built by Vinayak Raj Peshwa in the 19th century. Offering something more than a spiritual trip, this is definitely one of the best places to visit in Chitrakoot. Timings: 6 AM to 6 PM. Entry fee: There are no charges to visit the place. Location: Chitrakoot Dham. Distance from Chitrakoot Bus Stand: 11 Km.

  18. Places to visit in Chitrakoot District

    88 km. From Chitrakoot lies the invincible Fort of Kalinjar. Once desired by kings & dynasties, it houses within itself the Nilkanth temple, Swarga Rohan Kund, Vakhandeshwar Mahadev Temple, Shivasari Ganga & Koti Tirth. Other interesting spots within the fort area are Sita Sej, Patal Ganga, Pandu Kund, Budhi-Tall, Bhairon Ki Jharia and Mrigdhara.

  19. चित्रकूट, मध्य प्रदेश

    चित्रकूट. Chitrakoot. { { {type}}} चित्रकूट में रामघाट. चित्रकूट. मध्य प्रदेश में स्थिति. निर्देशांक: 25°10′37″N 80°52′08″E  / . 25.177°N 80.869°E.

  20. Chitrakoot Dham, (चित्रकूट धाम)

    Chitrakoot Dham is situated on the banks of the Mandakini River, one of the oldest pilgrimage sites in India. Chitrakoot Dham is surrounded by Vindhya mountain ranges and forests; hence this place is also called as a hill of surprise. Many ghat and temples on either side of the Mandakini River are expected to come and visit the devotees all ...

  21. Chitrakoot Dham: Chitrakoot Mahima & Places to Visit in Chitrakoot

    From Kurla to Chitrakoot Uttar Pradesh's distance is 1269km. there are many places to visit in Chitrakoot Dham by the visitors. They can visit these places by Tulsi special express, Tulsi express. 6. From Kanpur to Chitrakoot distance is 213km. the visitors can travel through Betwa express which starts from the Kanpur junction.

  22. Exploring the Spiritual and Natural Beauty of Chitrakoot Dham

    The Dham is also home to several other shrines and temples dedicated to various deities, making it a must-visit destination for anyone interested in Indian history and religion. The main attraction of Chitrakoot Dham is the Sri Ram Janaki Temple, dedicated to Lord Rama and Sita. The temple is said to be the place where Lord Rama and Sita were ...

  23. Chitrakoot

    In Chitrakoot's forests Rama, Sita and his brother Lakshmana spent eleven and half years of their fourteen years of exile. The great sage Atri, Sati Anasuya, Dattatreya, Maharshi Markandeya, Sarbhanga, Sutikshna and various other sages, seers, devotees and thinkers meditated over here. Chitrakoot; Glorification of Chitrakoot; Places to visit