Digital visiting card kya hai | डिजिटल कार्ड कैसे बनाएं?

Digital visiting card kya hai

Digital Visiting Card के फायदे और नुकसान?

Digital visiting card kya hai : Visiting Card आपने कई बार देखा होगा। जब भी आप किसी दुकान या शौरूम में गए होंगे और आपने उनसे वहां का फोन नम्‍बर या पता मांगा होगा तो आपको उनकी तरफ से एक कार्ड दे दिया जाता है। इसी छोटे से कार्ड को ‘Visiting Card’ कहा जाता है। पुराने समय में जहां केवल Visiting Card ही होता था। तो आज के जमाने में यह Digital Visiting Card का रूप ले चुका है। जो कि आज के समय में बेहद चलन में है।

यदि आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Digital visiting card kya hai और डिजिटल कार्ड कैसे बनाएं। इसके क्‍या फायदे होते हैं और क्‍या नुकसान होते हैं।

Visiting Card किस काम आता है?

Visiting Card काफी पुराने समय से चले आ रहे हैं। आमतौर पर यह एक कार्ड नुमा छोटे आकार का कागज होता है। जो कि किसी भी आदमी के पर्स या जेब में आसानी से आ सकता है। लेकिन यह आकार में जितना छोटा होता है।

इसके अंदर जानकारियां भी उतनी ही ज्‍यादा दी गई होती हैं। जैसे कि इसके अंदर दुकान या संस्‍थान का नाम, उसका मोबाइल नंबर और पता। साथ ही उस जगह पर आपको क्‍या क्‍या मिल सकता है। जिसके लिए आप वहां संपर्क कर सकते हैं। यदि वहां दूसरे लोगों से कुछ अलग है तो आपको उसके अंदर वह भी देखने को मिल सकता है। इनकी खास बात ये है कि ज्‍यादातर ये रंगीन और आकर्षक होते हैं।

कई बार Visiting Card के एक तरफ ही लिखा होता है। लेकिन जरूरी होने पर इसके पीछे भी कुछ जानकारियां दी जा सकती हैं। इसे ही Visiting Card कहते हैं। दुकानदार इसे अपने ग्राहकों को हमेशा फ्री में देते हैं।

Digital visiting card kya hai

डिजिटल विजिटिंग कार्ड क्‍या होता है?

आइए अब हम आपको बताते हैं कि Digital visiting card kya hai Digital visiting card एक ऐसा कार्ड होता है। जिसे आप छू या हाथ में लेकर नहीं देख सकते हैं। ठीक उसी तरह जैसे आप अपने फोन में Save Photo देखते हैं।

उसी तरह का Digital Visiting Card भी होता है। इसके अंदर भी आपको नाम, पता, मोबाइल नंबर और वहां दी जाने वाली सेवाएं दी जाती हैं। लेकिन आकार में यह थोड़ा बड़ा होता है। जिसे आप अपने फोन की Screen में आसानी से पढ़ सकते हैं। साथ ही आकर्षण का भी इसके अंदर विशेष ध्‍यान रखा जाता है।

कई बार तो ऐसा Digital Visiting Card भी तैयार किया जाता है। जिसके अंदर रंग और अक्षर तक बदलते रहते हैं। जिससे पढ़ने में यह और भी आकर्षक लगता है। आज के दौर में इसका चलन बेहद तेजी से बढ़ता जा रहा है। क्‍योंकि यह लोगों को सस्‍ता पड़ता है।

Digital Visiting Card कैसे बनाया जाता है?

यदि हम Digital Visiting Card के बनाने की बात करें तो यह हर कोई नहीं बना सकता है। इसे केवल वही बना सकता है। जिसे कंम्‍प्‍यूटर और इसके बारे में अच्‍छी जानकारी हो। इसे बनाने के लिए बहुत से लोग कोर्स तक करके आए होते हैं। इसलिए अक्‍सर Visiting Card बनाने की दुकानें आपको चौक चौराहों पर मिल जाएंगीं। जिन्‍हें Graphics designing का ज्ञान होता है वो लोग ये काम करते हैं। आप वहां जाकर जैसे ही बताएंगे कि आपका इस तरह का काम है और आपको उसके लिए Visiting Card चाहिए होगा। तो वो लोग आपसे उससे जुड़ी सभी जानकारी मांगेंगे और कुछ समय के अंदर ही आपको एक Digital Visiting Card बना कर दे देंगे। अब इसे आप अपने फोन में देख भी सकते हैं। साथ ही अपने परिचितों को भेज भी सकते हैं। यदि आप चाहें तो इसे उसी समय प्रिंट भी करवा सकते हैं।

घर पर कैसे बनाएं Digital Visiting card?

यदि आप दुकान पर नहीं जाना चाहते हैं तो आप अपने घर पर भी विजिटिंग कार्ड बना सकते हैं। आज के समय में मोबाइल पर कई ऐसे एप्‍लीकेशन मौजूद हैं। जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल या लैपटॉप पर ही डिजिटल विजिटिंग कार्ड बना सकते हैं। इसके लिए आप अपने फोन के You Tube में जाकर Digital Visiting Card Tutorial Video देखना होगा। जिसके अंदर आपको बताया जाएगा कि आप किस तरह से अपने घर पर ही डिजिटल विजिटिंग कार्ड बना सकते हैं। इसके बाद आप उसी तरीके को अपनाकर अपने फोन या लैपटॉप की मदद से डिजिटल विजिटिंग कार्ड बना लीजिए। लेकिन हम आपको यहां एक बात स्‍पष्‍ट कर दें कि यदि आप Professional Visiting Card बनवाना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको किसी अच्‍छी दुकान पर ही जाना उचित रहेगा।

ध्‍यान रखने योग्‍य बातें

  • किसी भी Visiting Card को बनाने में सबसे पहली बात ये होनी चाहिए कि आप उसके अंदर जो भी जानकारी दें वो एकदम सही सही हो। ऐसा ना हो कि ग्राहक जब आपकी दुकान पर आए तो उसे निराश होना पड़े। इससे आपकी छवि खराब होती है।
  • यदि आपकी दुकान पर दूसरों से कुछ अलग या किसी चीज पर छूट आदि दी जा रही है तो उसे कार्ड पर अलग से जरूर दिखा दें।
  • इसके अलावा आप जो भी अपने कार्ड में फोन नंबर या मिलने का पता दे रहे हों। वह एकदम सही हो जिससे कोई भी इंसान बात करने के साथ आपसे आसानी से मिल भी सके।
  • यदि कार्ड के पीछे लिखने की बात आए तो वहां केवल वही बात लिखें जिसे यदि कोई ना भी देखे तो भी परेशानी ना हो। अक्‍सर कार्ड के पीछे लोग अपनी दुकान या शौरूम तक आने का रास्‍ता एक Map के जरिए समझाते हैं। इसलिए आप भी ऐसा कर सकते हैं।
  • यदि आप डिजिटल कार्ड बनाने जा रहे हैं तो उसके अंदर अपनी दुकान या शौरूम की Google Maps का Location Link भी जरूर डाल दें। इससे कोई भी इंसान सीधा उस लिंक पर क्लिक करके आपके पास पहुंच सकता है।
  • आप डिजिटल या प्रिंट कैसा भी कार्ड बनवाने जा रहे हों। सभी के अंदर इस बात का जरूर ध्‍यान रखें कि कम शब्‍दों में ज्‍यादा बात कही गई हो। अक्‍सर ज्‍यादा लंबी चौड़ी बात लोग देखकर ही अनदेखा कर देते हैं।
  • Digital Visiting Card बनवाने यदि आप दुकान पर जा रहे हैं। तो पहले आराम से कई Visiting Card देख लें। इसके बाद जो आपको सबसे अच्‍छा लगे उसे ही फाइनल करके बनवाएं। क्‍यों‍कि Visiting Card कई सालों के लिए बनता है।

डिजिटल विजिटंग कार्ड के फायदे

  • यह पूरी तरह से डिजिटल होता है। जिससे आपका काफी खर्चा बच जाता है। क्‍योंकि आप एक कार्ड को कितने भी लोगों तक भेज सकते हो। जिससे एक तरह से आपके काम का प्रचार प्रसार भी हो जाता है।
  • इस कार्ड के अंदर यदि आप चाहें तो अपनी Website या Gmail आदि का link भी प्रदान कर सकते हैं। जिससे उस Link पर क्‍लिक करने मात्र से वो खुलकर सामने आ जाएगा।
  • Digital Visiting Card के अंदर यदि आप कुछ बदलाव करवाना चाहते हैं तो वो भी संभव है। क्‍योंकिे यह पूरी तरह से डिजिटल है तो इसमें आपका किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा।
  • इसमें आपके पास कई विकल्‍प होते हैं जैसे कि आप चाहें तो इसे PDF में Gif, JPG, PNG, Short video में भी बनवा सकते हैं। साथ ही आप चाहें तो इसे इस तरह से भी बनवा सकते हैं जिसमें आपको रंग और आकार बदलते दिखाई दें।
  • ऑनलाइन होने के चलते आप ये भी जान सकते हैं कितने लोगों ने आपका Visiting Card खोलकर देखा और कितने लोगों ने आपके लिंक पर क्‍लिक किया। जिससे आपको काफी चीजें समझने में आसानी रहेगी।
  • इसे लोगों तक पहुंचाने में खर्चा भी कम लगता है। जबकि इसके उलट यदि आप एक प्रिंट कार्ड लोगों को देते हैं। तो इसमें कार्ड के साथ लोगों को देने में भी आपको काफी मशक्‍कत करनी पड़ सकती है।
  • डिजिटल विजिटिंग कार्ड की खास बात ये होती है किे यदि आपके पास किसी एक इंसान का Whats app, Facebook, Email में से कुछ है तो आप उसे समय समय पर नया कार्ड भेज सकते हैं। जैसे कि दीवाली सेल के बाद नए साल का ऑफर और फिर होली का। जबकि प्रिंट कार्ड देने के लिए आपको उस इंसान से फिर एक बार मिलने जाना होगा।
  • Digital Visiting Card आपको एक और सुविधा देता है। जिसे ‘Two way Communication’ कहा जाता है। इसके अंदर जिसे आपने कार्ड भेजा तो यदि उसके मन में कोई सवाल है तो आपसे उसी समय पूछ सकता है। जबकि प्रिंट कार्ड में य‍ा तो वो आपको फोन करेगा या उसे दोबारा से आपके शौरूम या दुकान में आना होगा।
  • Digital Visiting Card के अंदर आपको जगह की कोई कमी नहीं रहती है। जबकि प्रिंट कार्ड के अंदर आपको इस बात का ध्‍यान रखना होता है कि ये कार्ड एक पर्स के अंदर आ जाए।
  • डिजिटल कार्ड की खास बात ये भी रहती है कि यदि आपको भविष्‍य में कभी जरूरत पड़ती है, तो इसे आप प्रिंट भी करवा सकते हैं। जबकि एक प्रिंट कार्ड को आप कभी भी डिजिटल कार्ड में नहीं बदल सकते हैं।
  • डिजिटल विजिटिंग कार्ड को आपको सहेज कर रखने का झंझट भी नहीं रहता है। मान लीजिए आपने इसे किसी को Facebook, Whats App, Email आदि के जरिए भेजा तो इसे वो कभी भी किसी भी जगह खोल कर देख सकता है। जबकि प्रिंट कार्ड यदि कहीं खो गया तो समझिए आपका दिया कार्ड अब बस कूडेदान में ही फैंका जाएगा।
  • एक डिजिटल विजिटिंग कार्ड की कोई सीमा नहीं होती है। यानि इस कार्ड को आप चाहें तो पलक झपकते ही सात समुंदर पार बैठे इंसान को भी भेज सकते हैं। जबकि एक प्रिंट कार्ड को देने के लिए आपको उसके पास जाना होगा। जिसमें समय और पैसा दोनों बर्बाद होगा।

Digital Visiting Card के नुकसान

  • इसका सबसे बड़ा नुकसान तो यही है कि इसे आप किसी इंसान से मिलकर नहीं दे सकते हैं। इसके लिए आपको उसका मोबाइल नंबर या सोशल मीडिया अकाउंट चाहिए होगा। यदि वो इंसान ये नहीं देता है तो आप चाहकर भी उसे अपना डिजिटल कार्ड नहीं भेज सकते हैं। चाहे वो आपके सामने खड़ा हो।
  • यदि आपके पास किसी इंसान का सोशल मीडिया अकाउंट है भी पर उसने आपको ब्‍लॉक कर दिया है तो आप उसे किसी भी तरह से अपना डिजिटल विजिटंग कार्ड नहीं भेज सकते हैं।
  • किसी भी इंसान को डिजिटल विजिटिंग कार्ड भेजने के लिए जरूरी है कि वो एक तो स्‍मार्ट फोन रखता हो। साथ ही उसके पास इंटरनेट कनेक्‍शन भी हो। इसके बिना आप कभी भी उसे अपना डिजिटल विजिटिंग कार्ड नहीं भेज सकते हैं।
  • आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सी चीजें Fake आती रहती हैं। ऐेसे में यदि आप अपना Digital Visiting Card किसी अनजान व्‍यक्ति को भेजते हैं। तो कई बार वो उस पर दिए गए लिंक पर क्लिक करने से बचता है। उसे लगता है कि कहीं उसके खाते से पैसे ना काट लिए जाएं। जबकि वही इंसान Prinr Card को अच्‍छे से पढ़ता है।

इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन फ्रॉड से बचने का तरीका

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि Digital visiting card kya hai इसे जानने के बाद आप कहीं भी Digital Visiting Card का असानी से प्रयोग कर सकते हैं। साथ ही इसके फायदे और नुकसान से भी परिचित हो गए होंगे। यदि आपको हमारा ये लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्‍तों के साथ भी शेयर करें। साथ ही इससे जुड़ा आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करें।

' src=

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

visit card kya hota hai

  • Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

HindiFinance.com

आपका पर्सनल फाइनेंस ब्लॉग आसान हिंदी में

क्रेडिट कार्ड क्या है? क्या हैं फायदे और नुकसान?

by दीपेश 2 Comments

क्रेडिट कार्ड क्या है? Credit Card in Hindi

जैसा की नाम से लगता है, क्रेडिट कार्ड की सहायता से आपको क्रेडिट (उधार) मिलता है|

देखने में तो क्रेडिट कार्ड आपके बैंक डेबिट कार्ड (debit card) ही तरह ही होता है| आप debit card की तरह अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी शौपिंग करने में, ऑनलाइन पेमेंट करने में कर सकते हैं|

परन्तु एक बड़ा अंतर है डेबिट और क्रेडिट कार्ड में|

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अंतर होता है? Difference between Credit Card and Debit Card in Hindi

Debit card आपके बैंक खाते से लिंक होता है| जब भी आप debit card का इस्तेमाल करते हैं, पैसा आपके बैंक खाते से कट जाता है| इसलिए आप अपने डेबिट कार्ड पर केवल उतना ही खर्चा कर सकते हैं, जितना की आपके बैंक खाते में है|

क्रेडिट कार्ड में ऐसा नहीं है| आपको एक क्रेडिट लिमिट बताई जाती है| इस लिमिट का आपके बैंक खाते के बैलेंस से कोई सम्बन्ध नहीं होता|आप उस लिमिट तक अपने क्रेडिट कार्ड पर खर्चा कर सकते हैं| कुछ दिनों बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करना होता है|

क्रेडिट कार्ड बिल के पूरे भुगतान पर आपकी लिमिट फिर से खाली हो जाती है और आप फिर से पूरी लिमिट का उपयोग कर सकते हैं|

एक बात के ध्यान रखें: अगर बैंक खाते में पैसा नहीं होगा , तो क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कैसे करेंगे |

क्रेडिट कार्ड के नियम और शर्तें क्या होती हैं?

#1 आपको समय पर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करना होता है| आम तौर पर आपका क्रेडिट कार्ड बिल (स्टेटमेंट) की तारीख से 21 दिन के भीतर आपको बिल का भुगतान करना होता है|

#2 समय पर बिल का भुगतान करने पर आपको कोई ब्याज नहीं देना होगा| परन्तु अगर आप समय पर बिल का भुगतान नहीं करेंगे, तो आपको खर्च की गयी राशि पर ब्याज और साथ ही पेनल्टी भी देनी होगी|

#3 क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर बहुत अधिक होती है| पेनल्टी इत्यादि को मिला कर ब्याज दर 40-45% तक पहुँच जाती है|

#4 अपने क्रेडिट कार्ड पर आप एक लिमिट (Credit card limit) तक ही खर्चा कर सकते हैं| इसका मतलब यह है की एक समय पर आपके क्रेडिट कार्ड पर credit card limit से ज्यादा राशि बकाया नहीं हो सकती|

#5 क्रेडिट कार्ड लिमिट आपके कार्ड और आपकी सैलरी पर निर्भर करती है|

#6 बैंक आपको विकल्प देते हैं की आप पूरे credit card bill का भुगतान करने की बजाय कुछ न्यूनतम राशि (Minimum Amount Due) का भुगतान भी कर सकते हैं| ऐसा करने पर बैंक आपको कोई पेनल्टी नहीं लगाते| परन्तु यह अच्छा विकल्प नहीं है| ऐसा करने पर आपको interest free credit period (ब्याज मुक्त लोन) नहीं मिलता| और ब्याज की दर क्रेडिट कार्ड में बहुत अधिक होती है|

#7 कुछ कार्ड पर आपको वार्षिक फीस (Annual fee) देनी होती है| परन्तु कई बार आप बैंक से बात करके उस फीस को माफ़ करा सकते हैं|

क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं?

  • आपको आसानी से उधार मिल जाता है | हो सकता है आपको कुछ सामान लेना हो, परन्तु आपके बैंक खाते में उतना पैसा न हो| ऐसी स्तिथि में आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके खर्चा कर सकते हैं| बादमें सैलरी आने पर आप क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर सकते हैं|
  • किसी इमरजेंसी में भी क्रेडिट कार्ड काफी उपयोगी साबित हो सकता है | मान लिए आपको किसी परिजन के इलाज के लिए पैसे की ज़रुरत है परन्तु आपके बैंक खाते में पर्याप्त राशि नहीं है|
  • अगर आप सही समय पर भुगतान करते रहे, तो आपको उधार पर कोई ब्याज भी नहीं देना होता| ( Interest Free Credit Period) आपको 21 से 52 दिन का बया मुक्त उधार मिल सकता है| अवधि इस बात पर निर्भर करती है की आपने अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कब किया है|
  • आपको कई वेबसाइट या स्टोर पर डिस्काउंट (discount) या केशबेक (Cashback) भी मिलता है| बहुत सारी ई-कॉमर्स वेबसाइट (Amazon, Flipkart, PayTm) आपको क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर discount या cashback प्रदान करते हैं| उधार भी मिला और discount भी| आपके लिए सोने पर सुहागा|
  • आपको क्रेडिट कार्ड पर खर्चा करने पर रिवॉर्ड पॉइंट (reward point) भी मिलते हैं| इन रिवॉर्ड पॉइंट का इस्तेमाल कुछ खरीदने या क्रेडिट कार्ड बिल के भुगतान के लिए भी कर सकते हैं|

क्रेडिट कार्ड के क्या नुकसान हैं?

  • क्रेडिट कार्ड के बिल का समय से भुगतान न करने पर काफी अधिक ब्याज देना पड़ता है| पेनल्टी भी लगती है | तो, अगर आप क्रेडिट कार्ड के बिल का पूरा भुगतान नहीं करते हैं, तो आपको काफी परेशानी हो सकती है|
  • क्योंकि क्रेडिट कार्ड पर खर्चा करने पर पैसा आपके बैंक खाते से नहीं कटता, कुछ लोगों में अधिक खर्चा करने की प्रवत्ति उत्पन्न हो सकती है| ऐसे में लोग अपनी चुकाने की क्षमता से अधिक खर्च करने लगते हैं|
  • क्षमता से अधिक खर्च करना और बिल का पूरा भुगतान न करना आपको उधार के दलदल (debt trap) में भेज सकता है|

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय इन बातों का ख़याल रखें|

sbi सबी क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड कैसे मिलता है? क्या दस्तावेज चाहिए?

क्रेडिट कार्ड के लिए आपको बैंक में आवेदन करना होता है| क्रेडिट कार्ड पाने के लिए आपको इन दस्तावेजों की ज़रुरत पड़ेगी|

  • क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म
  • Address proof (पते का प्रमाण)
  • आपकी पिछले कुछ महीनो की सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट| अगर आप self-employed हैं, तो आपको इनकम टैक्स रिटर्न इत्यादि की जानकारी भी मांगी जा सकती है|

कुछ बैंक में ऑनलाइन आवेदन करने का भी प्रावधान है|

क्योंकि क्रेडिट कार्ड में आपको उधार मिलता है, क्रेडिट कार्ड देने से पहले आपके उधार चुकाने की क्षमता ( loan repayment ability ) को अच्छे से जाँचा-परखा जाता है |

अगर बैंक के अनुसार आपकी सैलरी/आय पर्याप्त नहीं हैं, तो आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट की जा सकती है| एक वेतनभोगी (salaried) व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड मिलने की संभावना अधिक होती है| आप किसी बड़ी कंपनी में काम करते हैं, तो संभावना और भी अधिक है|

आपके कार्ड की लिमिट भी काफी हद तक आपकी आय पर निर्भर करती है|

साथ ही, क्रेडिट कार्ड के आवेदन के समय आपका क्रेडिट स्कोर बहुत मायने रखता है | अगर क्रेडिट स्कोर (या सिबिल स्कोर) बुरा है, तो क्रेडिट कार्ड मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है|

आप अपने क्रेडिट स्कोर समय-समय पर चेक करते रहे| अब तो आप अपना क्रेडिट स्कोर फ्री में भी डाउनलोड कर सकते हैं | अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है, तो क्रेडिट स्कोर सुधारने की कोशिश करें |

क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं? कौनसा है बेस्ट क्रेडिट कार्ड?

क्रेडिट कार्ड कई प्रकार के होते हैं|

कुछ कार्ड आपको पेट्रोल पंप पर भुगतान पर कैशबैक/रिवॉर्ड पॉइंट देते हैं |

कुछ कार्ड पर आपको ऑनलाइन खरीददारी करने पर अच्छा discount मिलता है|

कुछ कार्ड का किसी एयरलाइन या किसी बड़े स्टोर (BigBazaar, LifeStyle इत्यादि) से समझोता होता है और आपको ऐसी जगह शौपिंग करने पर अच्छा discount/ऑफर मिल जाता है|

कुछ बैंक स्टूडेंट को भी क्रेडिट कार्ड ( student credit card ) देते हैं|

अंतर अमूमन ऑफर (discount, cashback, reward point, annual fee) पर आता है|

बात करें बेस्ट क्रेडिट कार्ड की, तो इसका कोई एक जवाब नहीं है|

आपको देखना होगा की आपके खर्चे का पैटर्न क्या है| उसी हिसाब से आप अपने लिए अच्छे क्रेडिट कार्ड का चुनाव कर सकते हैं|

इस पोस्ट (अंग्रेजी) में अच्छे क्रेडिट कार्ड की सूची है|आप यहाँ से शुरुआत कर सकते हैं|

आप बैंक की वेबसाइट पर सीधे जा कर जानकारी पा सकते हैं|

  • SBI Credit Card (SBI क्रेडिट कार्ड)
  • ICICI Credit Card (आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड)
  • HDFC Bank Credit Card (एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड)
  • Bank of Baroda Credit Card (बैंक ऑफ़ बड़ोदा क्रेडिट कार्ड)
  • Citibank Credit Card (सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड)
  • Standard Chartered Bank Credit Card

अगर आपके क्रेडिट कार्ड पर fraud होता है, तो क्या करें?

अब यह सभी लोगों के लिए समस्या का विषय है|

अगर आपके क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल (खर्चा) होता है, तो आपको उसका भुगतान करना पड़ सकता है|

इसलिए बहुत ज़रूरी है की अपना क्रेडिट कार्ड PIN किसी से शेयर न करें | साथ ही अगर आप ऑनलाइन शौपिंग कर रहें हैं, तो मोबाइल पर आये हुए OTP का ज़िम्मेदारी से इस्तेमाल करें| किसी को फ़ोन पर OTP न बताएं |

इसके बावजूद भी अगर गलत इस्तेमाल हो जाता है, तो ज्यादा घबराएं नहीं| रिज़र्व बैंक ने ऐसी स्तिथि में भी आपके हितों की रक्षा के लिए कुछ नियम भी बनाये हैं|

सबसे अहम् नियम यह है की Fraud होने पर जल्दी से जल्दी customer care पर फ़ोन करके बैंक को अवगत कराएं|

नियमों की अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े और समझे|

अन्य उपयोगी लिंक

Whatsapp पर भी पा सकते हैं फ्री क्रेडिट रिपोर्ट

किसान क्रेडिट कार्ड

Reader Interactions

dhugu sharma says

अगस्त 9, 2018 at 6:08 अपराह्न

aapne credit card ke bare mi bahut ache se samjhaya hai. credit card ke jitne fayde hai unte nuksan bhi hai

अगस्त 10, 2018 at 5:37 पूर्वाह्न

शुक्रिया!!!

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .

printlipi.com

  • Download Standee Mockup
  • Download Brochure Mockup
  • Download Letterhead Mockup
  • Download Envelope Mockup

Standared visiting card size in mm, cm, pixel, inches

You can find many sizes of visiting cards or Business cards in the market but running sizes are displayed below

you can find here standared sizes of the Visiting Card

Standared Visiting card size in mm, cm, pixel, inches

wall poster

  • Visiting Card Size in MM: 88 mm X 55 mm (Including Bleed Size:94 mm X 61mm)
  • Visiting Card Size in pixel: 1050 pixel X 600 pixel
  • Visiting Card Size in inches: 3.5 in. X 2 in
  • Visiting Card Size in cm: 8.89 cm X 5.08 cm

Square Visiting Card

wall poster

  • Size in MM: 64 mm X 64 mm (Including Bleed Size: 70 mm X 70mm)
  • Visiting Card Size in pixel: 760 pixel X 760 pixel
  • Visiting Card Size in inches: 2.50 in. X 2.50 in
  • Visiting Card Size in cm: 6.4 cm X 6.4 cm

Visiting Card Types & Price

Standard Visiting Card

Standard Visiting Card

Paper thickness 400 GSM, One side printing

High Gloss Visiting Card

Gloss Visiting Card

Matt Visiting Card

Premium Matte Visiting Card

Velvet Visiting Card

Velvet Visiting Card

Card image cap

Economical Card

Economical Visiting Cards gives your company a highly professional look.

These visiting cards are cost-effective yet attractive and appealing to customers.

You get the option to print the cards without lamination.

Cards with low budget but in sufficient quantity.

Economical Visiting cards are low cost cards and ideal for mass distribution like special offers or extra information about your company.

Premium Glossy Visiting Card

Glossy Visiting Cards gives you a vibrant and rich colour look to your company’s identity.

These card types add richness to your company’s logo and design.

Ideal for adding your company’s photos and images for branding. 

These visiting cards are light-catching and designed with reflective surface.

You can choose from three different card sizes, i.e. (Standard, Square & Slim).

Matte Visiting Cards are printed with shine-free finish and can make your business look unique and special to your customers.

The Matt Coating offers a smooth matt surface and the matt lamination gives a rich look and feel.

Easy for customers to write on the cards.

Ideal for highlighting company’s logo with deep & rich colours.

Velvet Finish Visiting Card

Velvet Finishing Cards come with ultra smooth and silky surface that gives your business a special look.

Your customers will get a soft feel using these cards as they are designed with velvety matte coating in 350 gsm paper thickness.

You can also use high-resolution images to bring out the clearest and sharpest results,

Ideal for highlighting your company/brand with colourful designs & vibrant colours.

You can choose from two different card sizes, i.e. (Standard & Square).

Square business cards are bold and eye-catching and you can make a good impression of your business/brand with a unique shape and style.

You can customize the square visiting cards with round corners as per your choice and requirement.

These cards are designed with small sized papers, so you can buy square visiting cards in bunch with low production rates.

Ideal for attaching your company’s product tags, coupons, instructions and many more.

Square card that gives your brand a special look.

I want to print visiting card for my company associates. Now I want to print cards for 8 assiciates each 500 cards, total 4000 pcs. and order frquencey will be monthly. Ranjan, M.P

Thank you for your query! Yes Sir, We will provide you the best services with best price. You can send us your design on [email protected] to get it printied.

Hi Printlipi, I want to print visiting cards but I don't have design. I have my product images and description, can your team design for me using those details? Prashant Dubay, Delhi

Thank you for your query! Yes our designing experts will design for you, you need to send us your product high resolution images and matter, Our experts will cordinate with you and provide you best design options, Once design will be apporved by you then we will process it for printing after that we will deliver it to your doorstep.

Hi Team, I have design of my Visiting card but some correction are required like Phone no. change, email id and address change can you make those changes? Rahul Sharma, Mumbai

Thank you for your query! We need original file or high quality design file required to make the changes.

Download Free Templates

You can download visiting card templates psd sample files for start working on visiting card or Business Card

Visiting Card Designs

visiting card design

Things to keep in mind while Creating good quality Visiting Card

It is just piece of paper but enough to give first impression on another person. Effective designed visiting card always sets your preference first and hits another person’s mind.

If you want good printing quality of visiting card always choose good quality of paper (Choose minimum 300 GSM paper in Texture Paper, Glossy Paper, Matt Paper) with high resolution images for better results. Avoide very colorful images

Visiting cards are generally carries about your Name, Designation, Contact Number, Email address, Contact Details etc.

We have various designs for visiting card Like: dj visiting card design, Photography visitng card, buider visiting cards and many laterst visiting card designs Click here to view Visiting card designs

ONETECHGURUKUL

RuPay Card क्या होता है? इसके फायदे और विशेषताएं? RuPay Card Vs Visa Debit Card

RuPay Card क्या होता है? रुपे कार्ड को 2012 में NCPI के द्वारा मार्केट में पेश किया गया है. यह एक ऐसा कार्ड था ,जो भारत में अंदर ही काम करता था.

रुपे कार्ड का उपयोग आप ऑनलाइन खरीदारी, एटीएम से पैसे निकालने, और कार्ड से भुगतान करने के लिए कर सकते है. रुपे कार्ड में वीजा और मास्टरकार्ड की तुलना में कम प्रोसेसिंग लागत और कम प्रोसेसिंग समय होता है. रुपे कार्ड भारत के सभी ग्रामीण और शहरी छेत्रो में उपलब्ध है.

धीरे-धीरे रुपे कार्ड भारत में अपना ठाट का विस्तार कर रहा है. आज इस लेख में हम यही जानने वाले है की रुपे कार्ड के ऐसे कौन से फायदे, विशेषताएं और महत्वपूर्ण बाते है जो लोगो को उसके ओर आकर्षित कर रहा है. रुपे कार्ड की ज्ञान की गंगा में डुबकी लगाते है और रुपे कार्ड के अनमोल ज्ञान को अपने अंदर समाहित करते है.

रुपे कार्ड क्या है?

रुपे कार्ड भारत का पहला नेटिव कार्ड पेमेंट आधारिक संरचना है और इसका व्यापक रूप से उपयोग एटीएम और इ-कॉमर्स प्लेटफार्म पर लेनदेन करने के लिए किया जाता है. यह एक बहुत ही अच्छा सुरछित सुरछा प्रणाली है जो धोखेबाजी से बचाता है.

RBI के कैशलेस अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हकीकत में बदलने का काम रुपे कार्ड कर रहा है. यह लक्ष्य तभी पूरा हो सकता है जब भारत में हर एक बैंक और वित्तीय संश्थान टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक भुगतान में भाग लेंगे।

  • Debit Card क्या है? इसके प्रकार। डेबिट कार्ड के फायदे
  • Credit Card क्या होता है? CIBIL Score कितना होना चाहिए? इसके प्रकार?
  • Digital Credit Card क्या है? Digital Credit Card in Hindi

रुपे कार्ड क्यों चुनना चाहिए?

  • सबसे पहला कारण यह है की इसकी लेनदेन की लागत कम है वीजा और मास्टरकार्ड की तुलना में, क्यूंकि इसके लेनदेन भारत में होते है.
  • रुपे कार्ड ग्रामीण क्षेत्रो में भी उपलब्ध है, जो इसके महत्वपूर्ण फायदों में से एक है.
  • NPCI रुपे कार्ड के जरिये EMV कार्ड, कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड जारी करने की योजना बना रहा है.
  • IRCTC RuPay प्रीपेड डेबिट कार्ड से ग्राहक ट्रैन की टिकट भी बुक कर सकते है.

रुपे डेबिट कार्ड की विशेषताएं

रुपे डेबिट कार्ड की कुछ अनोखी विशेषताएं है जो बाजार में उन्हें अन्य डेबिट कार्ड से अलग बनाती है:

  • रुपे डेबिट कार्ड को 10,000 से ज्यादा इ-कॉमर्स दुकानों से मान्यता प्राप्त है, जिनमे 8 लाख से अधिक तो भुगतान टर्मिनल ही है.
  • रुपे कार्ड के भारत में 1.8 लाख मर्चेंट आउटलेट अनुमोदित है.
  • सभी लेनदेन भारत के अंदर ही होते है.
  • रुपे डेबिट कार्ड से आप लेनदेन तेजी से कर सकते है अन्य डेबिट कार्ड की तुलना में.
  • रुपे डेबिट कार्ड भारत के सरकारी बैंको, निजी बैंको , सहकारी बैंको और ग्रामीण बैंको में उपलब्ध है.
  • रुपे डेबिट कार्ड भुगतान करते समय या भुगतान करने के लिए लेनदेन शुल्क 0.01% लेता है.

रुपे क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं

रुपे क्रेडिट कार्ड की कुछ अनोखी विशेषताएं है जो इस प्रकार है:

  • जून 2017 में रुपे क्रेडिट कार्ड को बाजार में पेश किया गया. यह क्रेडशीट कार्ड व्यक्ति को भारत और विदेशो में भाग लेने वाले व्यापारियों से लेनदेन या खरीदारी करने में सक्षम बनाता है.
  • अभिक तक भारत में 700 बैंक रुपे क्रेडिट कार्ड प्रदान करते है. अभी तक 350 मिलियन से अधिक क्रेडिट कार्ड जारी हो चुके है.
  • तीन मुख्य प्रकार के रुपे क्रेडिट कार्ड होते है: R uPay सेलेक्ट, Rupay प्लैटिनम, और Rupay क्लासिक।

ऑनलाइन लेनदेन के लिए RuPay कार्ड का उपयोग कैसे करें?

यदि आप रुपे कार्ड का उपयोग ऑनलाइन लेनदेन के लिए पहली बार कर रहे है तो निचे दिए स्टेप्स का आपको फॉलो करना होगा:

  • रुपे कार्ड से लेनदेन करने के लिए इ-कॉमर्स पेमेंट पर पंजीकृत करे.
  • पंजीकृत करने के बाद, आपको एक पेमेंट स्क्रीन दिखाई देगी। यहाँ पर आपको बहुत से भुगतान विकल्प दिखाई देंगे, उन सभी मे से रुपे कार्ड को चुनिए।
  • अब आप अपने कार्ड डिटेल को भरे. कार्ड नंबर, CVD नंबर।
  • इसके बाद पर जिस मोबाइल नंबर से पंजीकृत हुए है और ईमेल आईडी पर ओटीपी नंबर जायेगा उसे एंटर करे.
  • इसके बाद आपको फोटो के कलेक्शन में से एक फोटो को सेलेक्ट करना होगा। आप जिस फोटो को सेलेक्ट करे उसे याद रख ले क्यूंकि भविष्य के लेनदेन में इस फोटो की आवश्यकता होगी।
  • आपको 40 वर्ण तक के वाक्य लिखना होगा और इसे भी याद कर करके रखना होगा।
  • अंतिम में आपको अपना एटीएम पिन दर्ज करना होगा।

रुपे कार्ड के लाभ

निचे रुपे कार्ड के कुछ लाभ है जो जो रूप कार्डधारक को मिलते है चलिए इनके बारे में भी जान लेते है:

  • रुपे कार्ड से आप जो भी लेनदेन करते है उसके डिटेल और ग्राहक के डिटेल भारत के बाहर नहीं जाते है।
  • प्रत्येक लेनदेन होने के बाद ग्राहक के फ़ोन नंबर पर एक अलर्ट एसएमएस भेजा है जो आपके सुरक्षा को सुनिश्चित करता है.
  • रुपे कार्ड को केवल भारतीयो के लिए ही बनाया गया है इसलिए बाहरी खतरे की कोई गुंजाईश नहीं है.
  • रुपे कार्ड की लेनदेन लागत अन्य कार्ड की तुलना में कम है.
  • ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले लोग इसके लिए आसानी से आवेदन कर सकते है और रुपे कार्ड को प्राप्त कर सकते है.

RuPay कार्ड के लिए योग्यता मानदंड

  • भारत में सार्वजनिक बैंक, निजी बैंक, सहकारी बैंक, और ग्रामीण बैंक के द्वारा रुपे डेबिट कार्ड जारी किया जा रहा है.
  • CBOI, BOI, SBOI,UBOI, PNB और भी बहुत से बैंक है जो रुपे कार्ड को जारी कर रहे है.
  • ग्राहक बिना frills savings account के रुपे कार्ड को प्राप्त कर सकते है. इसके साथ PMJDY(प्राइम मिनिस्टर जन धन योजना) योजना के अंतर्गत आप बैंक अकाउंट खोल सकते है.
  • रुपे डेबिट कार्ड को प्राप्त करने के लिए आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ की जरुरत पड़ती है।

RuPay कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • एड्रेस प्रूफ
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो

बैंक शाखा में जाकर एक फॉर्म भरकर आप रुपे डेबिट कार्ड प्राप्त कर सकते है.

Bajaj Emi Card कैसे बनाये?How to Make Bajaj Finance Card in Hindi

RuPay Card Vs Visa Debit Card

रुपे कार्ड और वीजा डेबिट कार्ड के बिच मुख्य अंतर:

FAQ: Rupay debit कार्ड अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या रुपे किसानों और किसानों के लिए डेबिट कार्ड प्रदान करता है?

हा, करता है.

RuPay डेबिट कार्ड की वैधता अवधि क्या है?

मेरे पास पहले से एक बचत खाता और एक डेबिट कार्ड है। क्या मैं PMJDY बचत खाता खोल सकता हूँ और RuPay कार्ड प्राप्त कर सकता हूँ?

हां, आप ऐसा कर सकते है.

Related Posts

बिज़नस लोन के लिए आधार कार्ड कैसे इस्तेमाल करें सबसे तेज़ और सुरक्षित तरीके, dcb bank nro fd: ब्याज दरें, पात्रता, विशेषताएँ और बहुत कुछ, एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड के बीच क्या अंतर है atm card vs debit card, leave a comment cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Voice speed

Text translation, source text, translation results, document translation, drag and drop.

visit card kya hota hai

Website translation

Enter a URL

Image translation

FINANCIAL SANGAM

[2024] क्रेडिट कार्ड क्या होता है। क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे और नुकसान

Financial Sangam

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए लेख में, दोस्तों अक्सर क्रेडिट कार्ड के बारे में हम सभी ज्यादातर लोगों से सुनते रहते है की क्रेडिट कार्ड बनवाने के बहुत ज्यादा बेनीफिट होता है ऐसे में लोग यह जानना चाहते की Credit Card kya hota hai, Credit Card क्या है? , अतः मुझे विश्वास है की आप भी जानना चाहते हैं की क्रेडिट कार्ड क्या होता है?

अतः आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की क्रेडिट कार्ड क्या होता है। क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे और नुकसान क्या है? इसके साथ ही हम जानेंगे की क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता है? और सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है क्या हमें क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करना चाहिए या फिर नहीं.

अगर आप इस लेख को लास्ट तक पढ़ते है तो मैं आपको पूरे दावे के साथ विश्वास दिलाता हूँ की आपको इसी आर्टिकल में सभी जानकारियां मिल जायेंगी, और आपको कोई और आर्टिकल पढ़नें की आवश्यकता नहीं होगी, तो चलिए आगे बढ़ते है.

आज के समय में क्रेडिट कार्ड का एक दौर सा चल गया है जिसमें युवा सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड की तरफ़ अपना रुख़ दिखा रहे है, अगर आज से कुछ साल पहले की बात करें तो क्रेडिट कार्ड न तो इतना पॉपुलर था और न ही लोग ऐसी चीजों पर ज्यादा विश्वास करते थे.

क्रेडिट कार्ड क्या होता है। क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे और नुकसान

धीरे-धीरे वक़्त बदलता गया और क्रेडिट कार्ड का प्रचलन बढ़ता गया, ख़ासकर क्रेडिट कार्ड की दुनियां में सबसे ज्यादा क्रांति तब आई जब से इंटरनेट आया, क्योंकि इंटरनेट के आने से सारी चीजें ऑनलाइन हो गयी, जिसमें से शॉपिंग, टिकट बुकिंग से लेकर ऑनलाइन ऑर्डर जैसे अनेक काम लोग घर बैठे करने लगे, और इसके बदले में उन्हें रिवार्ड्स और डिस्काउंट भी मिलते थे.

इसी मौके को देखते हुए Amazon, Flipkard जैसे बड़े-बड़े ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म भी क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर डिस्काउंट और रिवार्ड्स देने लगे, जिससे यूज़र्स का क्रेडिट कार्ड में और भी ज्यादा इंटरेस्ट बढ़ता गया, और हर शॉपिंग पर लोग क्रेडिट कार्ड के ज़रिये ज्यादा से ज्यादा छूट पाने लगे.

ऐसे जब लोगों की जिज्ञासा क्रेडिट कार्ड में बढनें लगी इसको देखते हुए लगभग हर बैंकिंग और नॉन बैंकिंग कंपनियां अपना-अपना क्रेडिट कार्ड लांच करने लगी, जिससे धीरे-धीरे क्रेडिट कार्ड एक ट्रेंड बन गया. आइये सबसे पहले हम जानते हैं आखिर क्रेडिट कार्ड होता क्या है? Credit Card kya hota hai in Hindi

क्रेडिट कार्ड क्या होता है- What are Credit Cards in Hindi

Table of Contents

क्रेडिट कार्ड क्या होता है? अगर इसे आसान शब्दों में समझें तो यह एक प्लास्टिक कार्ड होता है जो बैंकों या फाइनेंसियल सर्विस देने वाली कंपनियों द्वारा जारी किया जाता है, जिसका इस्तेमाल शॉपिंग, बिल पेमेंट, रीचार्ज, टिकट बुकिंग के साथ-साथ और भी कई तरह के पेमेंट्स में इस्तेमाल किया जाता है.

इसे और भी ज्यादा आसान भाषा में और Example के साथ समझें तो मान लीजिये आपके बैंक अकाउंट से इस महीनें की सैलरी खत्म हो चुकी है और नेक्स्ट सैलरी अगले महीने आएगी, अब इसी बीच आपको कोई ज़रूरी शॉपिंग करनी है या फिर मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट्स, टिकट बुकिंग या और भी कई ज़रूरी काम करना है और आपके पास पैसे भी नहीं है, ऐसे में अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप इसके इस्तेमाल से अपने सारे काम आसानी से कर सकते है, और सैलरी आने पर इस्तेमाल किये पैसों को जमा कर सकते है.

इसी के साथ आगे आइये जानते हैं की क्रेडिट कार्ड काम करता है?

क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता है? How do credit cards work in Hindi?

क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता है? जब हम क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो प्रायः उस क्रेडिट कार्ड के जारीकर्ता से उधार पर पैसे ले रहे हैं, और इसे एक निश्चित समय में लौटाना होता है, भुगतान में  देरी करने पर इस पर भारी ब्याज देना होता है, लेकिन निश्चित समय पर भुगतान कर देने पर कोई भी ब्याज नहीं देना होता है.

अगर इसे सिंपल भाषा में समझें तो जब हम क्रेडिट कार्ड को किसी भी ट्रांजेक्सन के लिए इस्तेमाल करते हैं तो क्रेडिट कार्ड कंपनी हमारा सारा मर्चेंट फ़ीस का भुगतान करती है, जिसे हमें एक निश्चित समय के भीतर लौटना होता है.

क्रेडिट कार्ड के द्वारा हम Approved क्रेडिट कार्ड लिमिट के भीतर कितना भी ट्रांजेक्शन और ख़रीदारी कर सकते है, उसके बाद समय पर भुगतान करके अपने क्रेडिट लिमिट को बढ़ा सकते है.

क्रेडिट कार्ड क्या होता है, (Credit Card kya hota hai) और क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता है? जानने के बाद आइये हम क्रेडिट लिमिट को भी समझ लेते हैं की आखिर यह होता क्या है?

क्रेडिट कार्ड लिमिट क्या है ? What is credit limit?

क्रेडिट कार्ड लिमिट क्या है? आसान शब्दों में समझें तो यह क्रेडिट कार्ड लिमिट उस कंपनी द्वारा दी गयी एक लिमिट होती है, जिसके तहत एक यूज़र्स उस क्रेडिट कार्ड के जरिये लिमिट में ख़र्च करता है, उसके बाद यूज़र्स एक समय सीमा के अन्दर खर्च की गयी राशि को pay करके अपनी क्रेडिट लिमिट बढ़ा सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड के ज़रिये ख़रीदारी करने पर, अगर एक यूजर समय सीमा तक ख़र्च करी हुई राशि को नहीं लौटाता तो उसके बाद उससे हाई इंटरेस्ट चार्ज किया जाता है, अगर इसी राशि को ज्यादा समय तक यूज़र्स द्वारा नहीं लौटाया जाता है, तो उसकी क्रेडिट ख़राब होने की वजह से भविष्य में कोई भी बैंक न तो लोन देगी और न ही उसका कोई क्रेडिट कार्ड बनेगा, इसलिए क्रेडिट अपने क्रेडिट को अच्छा बनाने के लिए आपको अपनी क्रेडिट लिमिट बढ़ानी पड़ेगी, जिसके लिए समय पर खर्च की गयी राशि चुकानी होगी.

ये भी पढ़ें-

  • Credit Score सुधारनें के लिए अपनाएं 6 बेजोड़ तरीके
  • मेटावर्स क्या है? इसका भविष्य क्या है?
  • 10 बिज़नेस आइडियाज जिससे करोड़ो की कंपनी बनेगी

क्रेडिट स्कोर क्या है ? What’s Credit Score in Hindi?

क्रेडिट स्कोर क्या है? मुख्यतः क्रेडिट कार्ड स्कोर को सिविल स्कोर भी कहते हैं, Credit Score वह नंबर होता जिससे यह पता चलता है की किसे लोन देना है और किसे नहीं, Credit Score या Cibil Score में यूज़र्स के पिछले 6 महीनों फाइनेंसियल रिपोर्ट देखी जाती है.

अगर यूज़र्स पिछले लोन को समय रहते चुका दिया है तो उसका क्रेडिट स्कोर बहुत ही अच्छा होता है, इसके बिपरीत एक यूजर अगर समय रहते लोन की राशि नहीं चुकाता तो क्रेडिट स्कोर ख़राब होने की वजह से अगली बार लोन मिलने की संभावना कम हो जाती है. लोन लेने के लिए एक यूजर का क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर कम से कम 750 से अधिक होने पर लोन आसानी से पास हो जाता है.

क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है ? Types of Credit Cards in Hindi

क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है? वैसे तो क्रेडिट कार्ड कई तरह के होते है लेकिन कुछ महत्वपूर्ण Credit Card इस तरह से हैं.

  • Shopping Credit Card
  • Travel Credit Card
  • Fuel Credit Card
  • Entertainment Credit Card
  • Premium Credit Card
  • Secured Credit Card
  • Rewards Credit Card
  • Student credit card

क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे और नुकसान

क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे और नुकसान क्या है? आइये इसे विस्तार से जानते हैं.

क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे- Advantage of Credit Cards in Hindi

  • कई banks और कंपनियां अपने क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने पर welcome ऑफर देती है, जिसमें यूज़र्स को कुछ रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है.
  • क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर आपको ढेर सारे रिवार्ड्स पॉइंट्स और कैशबैक भी मिलते है, जिससे शॉपिंग के बाद भुगदान करने पर लाभ मिलता है.
  • इसके साथ ही अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपको फ्यूल सरचार्ज में भी छूट मिलती है, आपके पास वर्तमान में पैसे नहीं है तो आप इसकी मदद से गाड़ियों में फ्यूल भरवा सकते हैं.
  • क्रेडिट कार्ड आपको इमरजेंसी में बहुत ही ज्यादा काम आता है, जिसमें मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट्स, टिकट बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग, होटल्स, ट्रेवल में काफ़ी मदद मिलती है.
  • क्रेडिट कार्ड में फ्रॉड होने की संभावना बिल्कुल न के बराबर होती है, ऐसे में अगर आपका क्रेडिट कार्ड खो गया है या फिर चोरी हो गया है तो 3 दिन के अन्दर कंपनी को सूचित करने पर फ्रॉड हुए सारे पैसे की भरपाई वह कंपनी करेगी.
  • क्रेडिट कार्ड बनवाने से एक और बड़ा फ़ायदा ये है की अलग-अलग क्रेडिट कार्ड्स पर अलग-अलग इन्सुरेंस होता है, जिसके तहत देश और विदेश में हेल्थ इमरजेंसी में दावे के अनुसार क्रेडिट कार्ड कंपनी पैसे पे करती है.
  • इसके साथ ज्यादातर क्रेडिट कार्ड कंपनियां हवाई जहाज से हुई दुर्घटना पर भी दुर्घटना बीमा प्रदान करती है.
  • क्रेडिट कार्ड में एक समय सीमा तक 0% ब्याज पर लोन मिलता है.
  • अगर आप क्रेडिट कार्ड से खर्च करते हैं और समय पर वापस भी कर देते है तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो जाता है जिससे बाद में पर्सनल लोन के साथ बिज़नेस लोन में भी काफ़ी मदद मिलती है.
  • अलग-अलग ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म जैसे अमेज़न, फ़्लिपकार्ड के माध्यम से कई सामानों पर काफ़ी छूट पा सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड के नुकसान- Disadvantage of Credit Cards in Hindi

  • क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोग रिवार्ड्स पॉइंट्स और कैशबैक के चक्कर में फ़ालतू की चीज़े ख़रीद लेते है, जो किसी काम की नहीं रहती है, ऐसे में क्रेडिट कार्ड कंपनियां लालच देती है जिससे आप ज्यादा ख़रीदारी करें.
  • ज्यादातर क्रेडिट कार्ड्स एनुअल चार्जेज या फिर रेनुअल फ़ीस लेती है ऐसे में अगर आप साल भर में दो चार बार ही ख़रीदारी करने के लिए क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है तो यह आपके लिए नुकसान दायक है.
  • अगर आप क्रेडिट कार्ड से खर्च करते है और समय रहते पेमेंट नहीं करते तो क्रेडिट कार्ड कंपनियां आपसे हाई इंटरेस्ट चार्ज करती है.
  • इसके साथ समय रहते अगर आप अपना लोन नहीं चुकाते तो आपका क्रेडिट ख़राब हो सकता है, जिससे भविष्य में लोन लेने में परेशानी हो सकती है.

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कैसे करें? How to Use Credit Cards in Hindi

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कैसे करें? आइये इसको ध्यान से समझते हैं.

  • अगर आपको क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना है तो अपने ख़र्चे को अपनी कमाई को ध्यान में रखते हुए करें, नहीं तो बाद में आपको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
  • इसके अलावा ज्यादा रिवार्ड्स पॉइंट्स और कैशबैक पाने के चक्कर में बिना काम की चीज़े न खरीदें.
  • क्रेडिट कार्ड खो जाने या चोरी हो जाने पर 3 दिन के अन्दर ही अपने क्रेडिट कार्ड कंपनी को सूचित कर दें, जिससे आपके साथ फ्रॉड होने पर कंपनी संभाल ले.
  • क्रेडिट कार्ड से कभी भी कैश विड्रा न करें, अगर आप ऐसा करते हैं तो कंपनियां मनमानी इंटरेस्ट चार्ज के साथ और भी कई तरह के चार्जेज लेने लगती है.
  • इसके साथ ही समय पर खर्च की हुई राशि को को जमा कर दें, जिससे आपका क्रेडिट ख़राब न हो.

क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें- Credit card terms and conditions in Hindi

क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें कुछ इस तरह से है? इसे ध्यान रखना बहुत ही ज्यादा ज़रूरी है.

  • कुछ हाई रक़म वाले क्रेडिट कार्ड्स को छोड़कर बाकी सभी क्रेडिट कार्ड्स पर कोई चार्ज नहीं लगता, ऐसे में शुरुआत में फ्री चार्ज वाला ही क्रेडिट कार्ड्स लें.
  • क्रेडिट कार्ड्स लेते समय इस बात का जरूर ध्यान दीजिये उसका इंटरेस्ट रेट क्या है, जो अलग-अलग क्रेडिट कार्ड्स पर अलग-अलग होती है.
  • क्रेडिट कार्ड लेते समय इस बात का जरूर ध्यान दें की उसकी लोन समयावधि क्या है, अगर यह ज्यादा दिन तक रहेगा, तो आपको उस दिन तक कोई भी ब्याज नहीं देना होता है.
  • एक अच्छे क्रेडिट कार्ड की यह भी पहचान होती है की उसका उपयोग देश के साथ-साथ विदेशों में भी हो.
  • इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड में यह सुविधा भी देखना ज़रूरी है की इमरजेंसी में कैश निकालनें की लिमिट कितनी है ताकि हाई चार्जेज से बचा जा सके.
  • क्रिप्टोकरेंसी क्या है?
  • एनएफ़टी क्या है?
  • वेब3 क्या है?
  • ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी क्या है?

क्रेडिट कार्ड का दूसरा नाम क्या है?

उधार कार्ड या प्लास्टिक कार्ड

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अंतर है?

क्रेडिट कार्ड से आप खरीदारी करते हैं तो पेमेंट क्रेडिट कार्ड कंपनी करती है, जिसे एक निश्चित समय के भीतर पे करना होता है इसके अलावा क्रेडिट कार्ड से आप अपनी क्रेडिट लिमिट के अनुसार ख़रीदारी जितना चाहे कर सकते है. जबकि डेबिट कार्ड से ख़रीदारी करने पर पैसा आपके बैंक से कटता है, इसके अलावा डेबिट कार्ड से आप उतना ही खर्च कर सकते हैं जितना आपके बैंक अकाउंट में अमाउंट होता है.

तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल [2024] क्रेडिट कार्ड क्या होता है। क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे और नुकसान कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइए और अपने दोस्तों से साथ शेयर करना न भूलें, ऐसे ही और जानकारियों के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर जॉइन करें और ताज़ा अपडेट के लिए ट्विटर पर फॉलो जरूर करें.

' src=

बिज़नेस, फाइनेंस, शेयर मार्केट, क्रिप्टोकरेंसी और टेक्नोलॉजी से संबंधित न्यूज़ और इनफार्मेशन साइट

Related Posts

[2024] टॉप 15 इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टॉक्स। electric vehicle stocks in india hindi, [2024] sbi म्यूचुअल फंड क्या है इसमें निवेश कैसे करें, टॉप 10 सेमीकंडक्टर स्टॉक्स। best semiconductor stocks in india.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.

Home / Technology / स्मार्ट कार्ड क्या है? इसकी विशेषताएं, प्रकार और फायदे

स्मार्ट कार्ड क्या है? इसकी विशेषताएं, प्रकार और फायदे

स्मार्ट कार्ड क्या है? इसकी विशेषताएं, प्रकार और फायदें

आज के डिजिटल युग में हम आसानी से हमारी जेब या वॉलेट में फिट हो सकने वाले छोटे उपकरणों पर भी विशाल मात्रा में जानकारी संग्रहीत कर सकते हैं। ऐसे ही एक अनोखे उपकरण का नाम है स्मार्ट कार्ड (Smart card), जो अपनी सुविधाओं और सुरक्षा विशेषताओं के कारण तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

इस लेख में, आप जानेंगे कि स्मार्ट कार्ड क्या हैं, उनके विभिन्न प्रकार, अनुप्रयोग, फायदे और नुकसान।

Table of contents

स्मार्ट कार्ड क्या है, स्मार्ट कार्ड की विशेषताएं, स्मार्ट कार्ड के प्रकार, स्मार्ट कार्ड के उपयोग, स्मार्ट कार्ड के फायदे, स्मार्ट कार्ड के नुकसान.

Smart Card एक इलेक्ट्रॉनिक कार्ड है जो आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटिंग कार्ड, क्रेडिट कार्ड और दूसरी अधिकृत आईडी कार्ड के रूप में उपयोग किया जाता है। स्मार्ट कार्ड में इलेक्ट्रॉनिक चिप होता है जिसमें डिजिटल डाटा डाला जाता है। इस चिप पर स्मार्ट कार्ड धारक की जानकारी जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, फोटो, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भरी जाती है।

इसके अलावा, स्मार्ट कार्ड में डिजिटल साक्षात्कार या बायोमेट्रिक्स भी हो सकता है, जो इसको अधिक सुरक्षित बनाता है। यह इंटरनेट बैंकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग, और अन्य ऑनलाइन सेवाओं में उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा, स्मार्ट कार्ड का उपयोग सरकारी योजनाओं और सब्सिडी जैसे कार्यक्रमों में भी होता है।

स्मार्ट कार्ड एक अत्यंत उपयोगी और वर्षों से चल रहा तकनीकी उपकरण है। यह उपयोगकर्ताओं के लिए अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक होता है जबकि सरकारों के लिए इससे संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होती है जो कि उन्हें सरकारी कार्यों को सम्पादित करने में मदद करती है।

स्मार्ट कार्ड को निर्माताओं और सरकारों द्वारा भिन्न विशेषताओं के साथ बनाया जाता है जो उनके उपयोग के अनुसार विभिन्न होते हैं।

स्मार्ट कार्ड की 5 मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित हैं –

  • सुरक्षा – स्मार्ट कार्ड में उपयोगकर्ता की जानकारी एक अत्यंत सुरक्षित तरीके से संचित होती है। इसमें उपयोगकर्ता के नाम, पता, जन्मतिथि और अन्य विवरण होते हैं जो इसे सुरक्षित बनाते हैं।
  • सुविधा – स्मार्ट कार्ड उपयोगकर्ताओं को विभिन्न सरकारी सेवाओं और वित्तीय संस्थाओं के लिए आवेदन करने में सहायता प्रदान करता है।
  • उपलब्धता – स्मार्ट कार्ड उपयोगकर्ताओं को संचार के माध्यम से सीधे एक विशेष सेवा प्रदाता से जुड़ने की सुविधा देता है।
  • सुविधाजनक – स्मार्ट कार्ड सुविधाजनक होता है। यह आमतौर पर जेब में आसानी से रखा जा सकता है और यात्रा के दौरान भी उपयोग में लाया जा सकता है।
  • एकीकृत सेवाएं – स्मार्ट कार्ड एकीकृत सेवाओं को बढ़ावा देता है, इसका मतलब है कि यह एक ही कार्ड विभिन्न सेवाओं जैसे विमान-प्रवास, मेट्रो-सेवा, बस-सेवा, वित्तीय सेवाओं जैसे एटीएम या बैंकिंग सेवाओं के लिए उपयोग किया जा सकता है।

स्मार्ट कार्ड कई प्रकार के होते हैं। इनमें से कुछ मुख्य प्रकार निम्नलिखित हैं –

  • Aadhaar Card
  • Driving Licence Card
  • Health card

स्मार्ट कार्ड के कई उपयोग हैं, निम्नलिखित कुछ मुख्य उपयोग इस प्रकार हैं –

  • पहचान के लिए – स्मार्ट कार्ड एक पहचान पत्र के रूप में काम करता है जो नागरिकों की पहचान बताने के लिए उपयोग किया जाता है।
  • वित्तीय लेनदेन – बैंकिंग स्मार्ट कार्ड का उपयोग वित्तीय लेन-देन के लिए किया जाता है। इसके माध्यम से नागरिक अपने बैंक खाते से धन निकाल सकते हैं या फिर अपने खाते में भुगतान कर सकते हैं।
  • यात्रा – स्मार्ट ट्रांसपोर्ट कार्ड का उपयोग यात्रा के लिए किया जाता है। यह कार्ड मेट्रो, बस और रेलवे जैसे उच्च यातायात संचार के लिए उपयोग किया जाता है।
  • सुरक्षा – इसे इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को एक अलग पहचान मिलती है जो अन्य लोगों से भिन्न होती है। इसके अलावा, इसे खोने या चोरी होने पर इसे ब्लॉक करने की सुविधा होती है।
  • उपयोग में आसान – स्मार्ट कार्ड का उपयोग बहुत ही सरल है। इसे लोग आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • समय की बचत – स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने से आपको विभिन्न सेवाओं के लिए अलग-अलग पहचान पत्रों या प्रमाण पत्रों की आवश्यकता नहीं हैं।

स्मार्ट कार्ड चोरी या गुम हो जाने पर, इसे दोबारा बनवाने में थोड़ा समय लगता है तथा कई बार संचार समस्या यानी नेटवर्क या सर्वर डाउन होने के कारण यह ठीक तरह से काम नहीं करता है।

स्मार्ट कार्ड, चिप लगा हुआ एक प्लास्टिक कार्ड होता है, जिसमें विभिन्न विवरण संग्रहित होते हैं। यह कार्ड विभिन्न उद्देश्यों के लिए जैसे कि बैंकिंग, स्वास्थ्य और सरकारी विभागों में उपयोग किया जाता है। यह एक सुरक्षित तरीके से आपकी पहचान को सुनिश्चित करने में मदद करता है और आपको सुविधाजनक सेवाएं प्रदान करता है।

स्मार्ट कार्ड के प्रकार हैं PAN Card, Aadhaar Card, ATM Card, Driving Licence Card, Metro Card और Health card.

निवेदन – उम्मीद है कि आपको यह लेख (स्मार्ट कार्ड क्या है? – what is Smart Card in Hindi) जरूर पसंद आया होगा।

अगर यह Article आपके लिए उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आपके जो भी सवाल हों उन्हें नीचे कमेंट करके बताएं।

Related Posts

IT क्या है? – Information Technology in Hindi

BIG DATA क्या है? परिचय, प्रकार और अनुप्रयोग

F1 to F12 Shortcut Keys जो आपको जानना चाहिए

Windows 7 का परिचय, विशेषताएं और प्रकार

स्पाइवेयर क्या है? परिभाषा, प्रकार और सुरक्षा

DIMM क्या है? कैसे काम करता है और इसके प्रकार

कंप्यूटर क्या है? परिभाषा, प्रकार, इतिहास और पीढ़ियां

टोपोलॉजी क्या है? नेटवर्क टोपोलॉजी के प्रकार और उपयोग

Leave a Comment जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Paise Ka Gyan

Visa कार्ड क्या होता है? 2024 में प्रकार, लाभ, रिवार्ड्स

Visa Card Kya Hota Hai – Visa कार्ड क्या होता है

🙏 नमस्कार दोस्तों! क्या आपने कभी उस जादुई कार्ड के बारे में सुना है जो आपको कैश ले जाए बिना चीजें खरीदने की सुविधा देता है? खैर, वीज़ा कार्ड से मिलें! 💳 यह एक छोटे, शक्तिशाली वॉलेट की तरह है जो आपकी जेब में फिट बैठता है और जब आप खरीदारी करना चाहते हैं, भोजन करना चाहते हैं, या पैसे खर्च करने से संबंधित कुछ भी करना चाहते हैं तो अद्भुत काम करता है।

कल्पना कीजिए की आप अपने पसंदीदा स्टोर पर हैं और उस अद्भुत गैजेट को देख रहे हैं। नोटों और बिलों के साथ उलझने के बजाय, आप बस अपना वीज़ा कार्ड निकालें, स्वाइप करें और वॉइला! खरीदारी पूर्ण। यह आपके वॉलेंट में थोड़े पैसे वाला सुपरहीरो रखने जैसा है। 💪✨

लेकिन वीज़ा कार्ड सिर्फ सामान खरीदने के लिए नहीं है। यह 🌍 ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया, फ्लाइट बुकिंग और यहां तक कि दुनिया भर के एटीएम से पैसे निकालने के लिए एक वीआईपी पास की तरह है। तो चलिए और गहराई में यह जानने के लिए की, Visa कार्ड क्या होता है? 💼

इस लेख की रूपरेखा:

Visa Card Kya Hota Hai? – Visa कार्ड क्या होता है?

Visa Card Kya Hota Hai - Visa कार्ड क्या होता है

आइए गहराई से देखें कि वीज़ा कार्ड वास्तव में क्या है, और यह सिर्फ प्लास्टिक के टुकड़े से अधिक क्यों है।

इसके मूल में, Visa कार्ड एक वित्तीय साधन है जो व्यक्तियों को वस्तुओं और सेवाओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक भुगतान करने की अनुमति देता है। यह आपके, कार्डधारक और आपके वित्तीय संस्थान, अक्सर एक बैंक, के बीच एक सेतु का काम करता है। जब आप अपने वीज़ा कार्ड का उपयोग करते हैं, तो आप अनिवार्य रूप से एक ट्रांजेक्शन्स पूरा करने के लिए अपने बैंक से पैसे उधार ले रहे होते हैं, जिसका आप बाद में भुगतान करने का वादा करते हैं। भुगतान का यह सुविधाजनक रूप कैश ले जाने या चेक लिखने की आवश्यकता को समाप्त कर देता है, जिससे यह आधुनिक दुनिया में एक आवश्यक टूल बन जाता है।

वीज़ा कार्ड में आमतौर पर 16 अंकों का कार्ड नंबर, समाप्ति तिथि और पीछे एक सुरक्षा कोड (CVV) होता है। कार्ड का उपयोग व्यक्तिगत और ऑनलाइन खरीदारी दोनों के लिए किया जा सकता है, जो लचीलापन और सुरक्षा प्रदान करता है।

वीज़ा कार्ड क्या है? (Visa Card Kya Hai?)

वीज़ा कार्ड अंतरराष्ट्रीय पेमेंट कार्ड्स हैं। इन्हें वीज़ा इंटरनेशनल सर्विस एसोसिएशन द्वारा बनाया गया है जो अमेरिका में स्थित एक पेमेंट नेटवर्क है। यह कार्ड प्रदान करने के लिए विभिन्न बैंकों के साथ सहयोग करता है।

आप अपने वीज़ा कार्ड का उपयोग ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कर सकते हैं और दुनिया भर में ट्रांजेक्शन्स कर सकते हैं जहां कार्ड स्वीकार किया जाता है। आप इसका उपयोग कैश कैश विथड्रावल, बैंक ट्रांसफर और बचत जमा करने के लिए भी कर सकते हैं।

MasterCard एक अन्य प्रकार का अंतर्राष्ट्रीय पेमेंट कार्ड्स है। हम दोनों के बीच अंतर समझाने में मदद करेंगे।

Visa कार्ड का इतिहास

History of Visa Card in Hindi

आज की तेज़-तर्रार दुनिया में, जहाँ कैश अब राजा नहीं रही, वैश्विक प्‍लेटफॉर्म प्‍लेटफॉर्म पर एक नाम सबसे आगे है – वीज़ा कार्ड। यदि आपने कभी अपने वॉलेट में रहने वाले प्लास्टिक के इस टुकड़े की उत्पत्ति और महत्व के बारे में सोचा है, तो आइए वीज़ा कार्ड के इतिहास को जानने के लिए समय की यात्रा करें।

1. एक कंपनी के रूप में VISA का संक्षिप्त इतिहास

वीज़ा, जिसे पहले BankAmericard के नाम से जाना जाता था, ने 20वीं सदी के मध्य में वित्तीय दुनिया में अपना पहला कदम रखा। 1958 में, बैंक ऑफ अमेरिका ने आधुनिक क्रेडिट कार्ड के जन्म को चिह्नित करते हुए फ्रेस्नो, कैलिफोर्निया में बैंकअमेरिकार्ड प्रोग्राम की शुरुआत की। इस अभिनव अवधारणा का उद्देश्य उपभोक्ताओं को एक सुविधाजनक और सार्वभौमिक रूप से स्वीकृत भुगतान पद्धति प्रदान करना है।

जैसे-जैसे क्रेडिट कार्ड की लोकप्रियता बढ़ी, BankAmericard में बदलाव आया और 1976 में इसे VISA के रूप में पुनः ब्रांड किया गया। नाम परिवर्तन केवल दिखावटी नहीं था; इसने भुगतान उद्योग में वैश्विक नेता बनने की कंपनी की महत्वाकांक्षा को चिह्नित किया।

2. क्रेडिट और डेबिट कार्ड का विकास

क्रेडिट और डेबिट कार्ड के सर्वव्यापी होने से पहले, लोग अपने ट्रांजेक्शन्स के लिए मुख्य रूप से कैश और चेक पर निर्भर थे। वीज़ा और इसी तरह के कार्डों के उद्भव ने वित्तीय क्रांति ला दी। यह सिर्फ सुविधा के बारे में नहीं था; यह पैसे के बारे में हमारी सोच को बदलने के बारे में था।

क्रेडिट और डेबिट कार्ड के विकास में चुंबकीय पट्टियां, ईएमवी चिप्स और संपर्क रहित तकनीक जैसे नवाचार शामिल थे। इन प्रगतियों ने न केवल लेन-देन को सुव्यवस्थित किया, बल्कि सुरक्षा भी बढ़ा दी, जिससे धोखेबाजों के लिए आपकी वित्तीय जानकारी से समझौता करना अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया।

3. उद्योग को आकार देने में वीज़ा की भूमिका

वीज़ा सिर्फ बदलते समय के अनुरूप ही नहीं बना; इसने पेमेंट कार्ड्स उद्योग को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जैसा कि हम आज जानते हैं। नवाचार और वैश्विक विस्तार के प्रति इसकी प्रतिबद्धता ने आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र की नींव रखी।

आज, वीज़ा केवल एक कार्ड जारीकर्ता से कहीं अधिक है; यह एक वैश्विक नेटवर्क है जो 200 से अधिक देशों में वित्तीय संस्थानों, व्यवसायों और उपभोक्ताओं को जोड़ता है। इसका प्रभाव ऑनलाइन शॉपिंग, अंतर्राष्ट्रीय यात्रा और क्रिप्टोकरेंसी जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों तक फैला हुआ है।

निष्कर्षतः, एक वीज़ा कार्ड सिर्फ प्लास्टिक के एक टुकड़े से कहीं अधिक है – यह इतिहास, नवाचार और दूरदर्शिता का एक उत्पाद है। यह हमारे वित्तीय ट्रांजेक्शन्स करने के तरीके में बदलाव का प्रतिनिधित्व करता है और इसने वित्तीय परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जब आप रोजमर्रा की खरीदारी या असाधारण साहसिक कार्यों के लिए अपने वीज़ा कार्ड का उपयोग करते हैं, तो उस यात्रा को याद रखें जिसने इसे आपके वॉलेट तक पहुंचाया और वित्त की दुनिया में इसकी भूमिका अभी भी जारी है।

VISA डेबिट कार्ड क्या है?

VISA डेबिट कार्ड सीधे आपके ट्रांजेक्शन्स अकाउंट से लिंक होता है। इसका मतलब है, वीज़ा डेबिट कार्ड पर पैसा आपका अपना है, और आप कार्ड का उपयोग अपने अकाउंट की शेष राशि तक पैसे निकालने, भुगतान करने और ट्रांसफर करने के लिए कर सकते हैं। ऐसे बैंक हैं जो आपके बैंक अकाउंट में उपयोग की जाने वाली धनराशि पर कोई सीमा नहीं लगाते हैं, जबकि अन्य बैंकों को डेबिट कार्डधारकों को न्यूनतम अकाउंट शेष बनाए रखने की आवश्यकता होगी।

आप अपने VISA डेबिट कार्ड का उपयोग किसी भी वीज़ा-स्वीकृति पॉइंट पर कर सकते हैं, उदाहरण के लिए, वीज़ा/प्लस लोगो वाले स्थानीय और विदेशी एटीएम, POS (प्वाइंट ऑफ़ सेल) या ऑनलाइन भुगतान के लिए।

जबकि VISA डेबिट कार्ड का उपयोग ज्यादातर कैश निकालने, पैसे ट्रांसफर करने आदि के लिए किया जाता है, अकाउंट में क्रेडिट शेष के भीतर, वीज़ा क्रेडिट कार्ड आपको एग्रीमेंट के तहत सामान, सेवाओं, किस्त भुगतान आदि के लिए पूर्व भुगतान करने के लिए पैसे उधार लेने की सुविधा देते हैं।

VISA क्रेडिट कार्ड क्या है?

VISA क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है। क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का असुरक्षित ऋण है। आप इसका उपयोग अपने बिलों का भुगतान करने और डेबिट कार्ड की तरह खरीदारी करने के लिए कर सकते हैं।

हालाँकि, आपके अकाउंट में पैसे का उपयोग करने के बजाय, आपको एक क्रेडिट सीमा मिलेगी। यह निर्धारित करता है कि आप अपने क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा खर्च कर सकते हैं। आप क्रेडिट कार्ड से ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं, और हम यह अनुशंसा नहीं करते हैं कि आप इसका उपयोग कैश निकालने के लिए करें।

आपके कार्ड और कार्ड जारीकर्ता के आधार पर आपके पास आमतौर पर 55 दिनों तक की ब्याज-मुक्त अवधि होगी। इसकी गणना आपकी पिछली बिलिंग तिथि से लेकर आपकी आगामी बिलिंग तिथि तक की जाती है, साथ ही 25 दिनों का ग्रेस पीरियड भी।

इसका मतलब यह है कि जब तक आप भुगतान देय तिथि से पहले भुगतान करते हैं, आप सभी वित्तीय शुल्कों से मुक्त हैं। अन्यथा, भुगतान की देय तिथियों को चूकने या हर महीने देय राशि का पूरा भुगतान न करने के परिणामस्वरूप बैंक की ब्याज दरें आपके बकाया शेष पर अर्जित की जाएंगी।

इसके अलावा, वीज़ा क्रेडिट कार्ड अक्सर विशेष प्रोग्राम्‍स जैसे कि इन्स्टालमेन्ट प्लान, रिवॉर्ड पॉइंट्स, कैश बैक के साथ-साथ अन्य विशेष प्रमोशन के साथ आता है।

Visa क्रेडिट और डेबिट वीज़ा कार्ड के बीच अंतर

Visa कार्ड जगत में एक प्रमुख अंतर यह है कि आप किस प्रकार का कार्ड रखते हैं: क्रेडिट या डेबिट। इस अंतर को समझना महत्वपूर्ण है:

  • Visa क्रेडिट कार्ड: क्रेडिट कार्ड आपको अपने बैंक से एक पूर्व निर्धारित क्रेडिट सीमा तक पैसे उधार लेने की अनुमति देते हैं। जब आप क्रेडिट वीज़ा कार्ड का उपयोग करते हैं, तो आप अनिवार्य रूप से एक अल्पकालिक ऋण ले रहे होते हैं। आपको नियत तिथि तक उधार ली गई राशि, साथ ही कोई भी लागू ब्याज चुकाना होगा। क्रेडिट कार्ड अक्सर रिवार्ड्स, कैशबैक और विभिन्न लाभों के साथ आते हैं।
  • Visa डेबिट कार्ड: दूसरी ओर, डेबिट कार्ड सीधे आपके बैंक अकाउंट से जुड़े होते हैं। जब आप डेबिट वीज़ा कार्ड का उपयोग करते हैं, तो खरीदारी राशि आपके चेकिंग या बचत अकाउंट से तुरंत काट ली जाती है। डेबिट कार्ड में उधार लेना शामिल नहीं है, और भुगतान करने के लिए कोई ब्याज नहीं है। इनका उपयोग आम तौर पर उन ट्रांजेक्शन्स के लिए किया जाता है जहां आप अपने पास पहले से मौजूद पैसा खर्च करना चाहते हैं।

Visa कार्ड नंबर का क्या मतलब है?

3 महत्वपूर्ण नंबर हैं जिन्हें आपको जानना आवश्यक है ताकि आप ऑनलाइन भुगतान करने के लिए अपने कार्ड का उपयोग कर सकें। ये आपका कार्ड नंबर, CVV नंबर और आपके कार्ड की समाप्ति तिथि हैं।

इन नंबरों को निजी रखें. इन्हें किसी के साथ शेयर करें क्योंकि घोटालेबाज इनका उपयोग धोखाधड़ी के लिए कर सकते हैं।

आपका कार्ड नंबर आपके कार्ड पर छपा 16 या 19 अंकों का नंबर होता है। अगर आपके पास डेबिट कार्ड है तो आपका कार्ड नंबर आपके अकाउंट नंबर से अलग होगा।

आपका CVV आपके कार्ड के पीछे 3 अंकों का सुरक्षा कोड है।

समाप्ति तिथि उस महीने और वर्ष को दर्शाती है जब आपका कार्ड काम करना बंद कर देगा और यह MM/YY फॉर्मेट में है।

Visa कार्ड के लाभ

Benefits of Visa Card in Hindi

Visa के लोगो और ब्रांड का महत्व

Visa Card Kya Hota Hai

Visa का लोगो, अपने विशिष्ट नीले और सुनहरे डिज़ाइन के साथ, वित्त की दुनिया में बहुत महत्व रखता है। यह विश्वास, विश्वसनीयता और वैश्विक स्वीकृति का प्रतीक है। यहाँ बताया गया है कि वीज़ा ब्रांड इतना महत्वपूर्ण क्यों है:

  • वैश्विक स्वीकृति: वीज़ा लोगो दुनिया भर के 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में मान्यता प्राप्त और स्वीकृत है। यह सार्वभौमिकता अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए वीज़ा कार्ड को अपरिहार्य बनाती है।
  • सुरक्षा: वीज़ा मजबूत सुरक्षा उपायों के लिए प्रतिबद्ध है। EMV चिप्स और सुरक्षित ऑनलाइन ऑथेंटिकेशन प्रोसेस  की उपस्थिति धोखाधड़ी के खिलाफ सुरक्षा की परतें जोड़ती है, जिससे आपके मानसिक शांति में वृद्धि होती है।
  • इनोवेशन: वीज़ा लगातार पेमेंट टेक्‍नोलॉजी को बढ़ावा दे रहा है, जिससे उद्योग आगे बढ़ रहा है। इसका ब्रांड वित्तीय इनोवेशन में सबसे आगे रहने का पर्याय है।

संक्षेप में, वीज़ा कार्ड एक बहुमुखी वित्तीय उपकरण है जो ट्रांजेक्शन्स को सरल बनाता है और विभिन्न लाभ प्रदान करता है। चाहे आप क्रेडिट या डेबिट वीज़ा कार्ड का विकल्प चुनें, आपको अपनी सुरक्षा और नवीनता के लिए पहचाने जाने वाले वैश्विक नेटवर्क तक पहुंच प्राप्त होती है। वीज़ा लोगो सिर्फ एक प्रतीक नहीं है; यह सुविधा और वित्तीय सशक्तिकरण का प्रतीक है।

Visa कार्ड कैसे काम करते हैं?

Visa कार्ड कैसे काम करते हैं: यांत्रिकी का अनावरण

अब जब हमने पता लगा लिया है कि वीज़ा कार्ड क्या होता है और इसका महत्व क्या है, तो आइए इन वित्तीय साधनों की जटिल कार्यप्रणाली पर गौर करें।

1. कार्डधारक और जारीकर्ता का स्पष्टीकरण

  • कार्डधारक: कार्डधारक आप हैं – वह व्यक्ति जिसके पास वीज़ा कार्ड है और वह इसका उपयोग करता है। कार्डधारक के रूप में, आपको अपने वीज़ा कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदारी करने का विशेषाधिकार प्राप्त है। आप किसी भी उधार ली गई धनराशि (क्रेडिट कार्ड के मामले में) चुकाने और कार्ड के नियमों और शर्तों का पालन करने के लिए जिम्मेदार हैं।
  • जारीकर्ता: जारीकर्ता वह वित्तीय संस्थान है जो आपको वीज़ा कार्ड प्रदान करता है। यह संस्था प्रायः एक बैंक या क्रेडिट यूनियन होती है। वीज़ा कार्ड के लिए आपके आवेदन को मंजूरी देने से पहले जारीकर्ता आपकी साख का मूल्यांकन करता है। वे क्रेडिट सीमा भी निर्धारित करते हैं, जो वह अधिकतम राशि है जिसे आप कार्ड का उपयोग करके उधार ले सकते हैं। वीज़ा कार्ड के प्रकार और आपके क्रेडिट इतिहास के आधार पर जारीकर्ता बकाया शेष पर वार्षिक शुल्क या ब्याज ले सकता है।

2. कार्ड एप्लिकेशन और अप्रुवल प्रोसेस

वीज़ा कार्ड प्राप्त करने की प्रोसेस में आम तौर पर निम्नलिखित चरण शामिल होते हैं:

  • एप्लिकेशन: आप जारीकर्ता के माध्यम से वीज़ा कार्ड के लिए आवेदन करते हैं, या तो व्यक्तिगत रूप से बैंक शाखा में, ऑनलाइन या मेल के माध्यम से। एप्लिकेशन आपकी आय, रोजगार की स्थिति और क्रेडिट इतिहास सहित व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी मांगता है।
  • क्रेडिट जाँच: जारीकर्ता क्रेडिट जाँच करके आपकी साख योग्यता का आकलन करता है। एक उधारकर्ता के रूप में आप जिस जोखिम का प्रतिनिधित्व करते हैं उसका स्तर निर्धारित करने के लिए वे आपकी क्रेडिट रिपोर्ट और क्रेडिट स्कोर की समीक्षा करते हैं।
  • अप्रुवल: यदि आपका एप्लिकेशन स्वीकृत हो जाता है, तो जारीकर्ता उस वीज़ा कार्ड के प्रकार को निर्दिष्ट करेगा जिसके लिए आप पात्र हैं (उदाहरण के लिए, क्लासिक, गोल्ड, प्लेटिनम) और आपकी वित्तीय प्रोफ़ाइल के आधार पर एक क्रेडिट सीमा निर्दिष्ट करेगा।
  • आपका कार्ड प्राप्त करना: एक बार स्वीकृत हो जाने पर, आपको मेल में अपना वीज़ा कार्ड प्राप्त होगा। आपको ब्याज दरों, शुल्क और पुनर्भुगतान के लिए ग्रेस पिरियड सहित कार्ड के नियमों और शर्तों को रेखांकित करने वाला एक डिस्क्लोजर स्टेटमेंट भी प्राप्त होगा।

3. वीज़ा कार्ड से जुड़ी क्रेडिट सीमा , ब्याज दरें और शुल्क

  • क्रेडिट लिमिट: Credit Limit वह अधिकतम राशि है जो आप अपने वीज़ा कार्ड से ले सकते हैं। यह जारीकर्ता द्वारा निर्धारित किया जाता है और आपकी साख योग्यता पर आधारित होता है। इस सीमा से अधिक होने पर शुल्क सीमा से अधिक हो सकता है या ट्रांजेक्शन्स अस्वीकृत हो सकता है।
  • ब्याज दरें: वीज़ा क्रेडिट कार्ड में परिवर्तनीय या निश्चित ब्याज दरें हो सकती हैं। ब्याज दर, जिसे अक्सर वार्षिक प्रतिशत दर (APR) के रूप में जाना जाता है, पैसे उधार लेने की लागत का प्रतिनिधित्व करती है। यह आपके कार्ड पर किसी भी अवैतनिक शेष राशि पर लागू होता है। नियत तारीख तक अपनी पूरी शेष राशि का भुगतान करने से आम तौर पर ब्याज शुल्क से बचा जाता है।
  • शुल्क: वीज़ा कार्ड विभिन्न शुल्कों के साथ आ सकते हैं, जिनमें वार्षिक शुल्क, शेष ट्रांसफर शुल्क, कैश एडवांस शुल्क, विदेशी ट्रांजेक्शन्स शुल्क और लेट पेमेंट चार्जेज शामिल हैं। इन शुल्कों को समझने के लिए और यह समझने के लिए कि वे आपके कार्ड के उपयोग पर कैसे लागू हो सकते हैं, कार्ड के नियमों और शर्तों की समीक्षा करना आवश्यक है।

संक्षेप में, वीज़ा कार्ड एक साधारण आधार पर काम करते हैं – आप खरीदारी करने के लिए अपने जारीकर्ता से धन उधार लेते हैं, उन्हें चुकाने की बाध्यता के साथ। कार्ड की शर्तें, जैसे क्रेडिट सीमा, ब्याज दरें और शुल्क, वीज़ा कार्ड की सुविधा से लाभान्वित होने के साथ-साथ आपकी वित्तीय जिम्मेदारी को प्रबंधित करने में महत्वपूर्ण फैक्टर्स हैं। इन प्रोसेसेस को समझना आपको सूचित वित्तीय निर्णय लेने और अपने लाभ के लिए अपने वीज़ा कार्ड का उपयोग करने का अधिकार देता है।

वीज़ा कार्ड के प्रकार

Types of Visa Card in Hindi

Visa कार्डों की विविधता की खोज: कौन सा आपके लिए सही है ?

Visa कार्ड विभिन्न स्वादों में आते हैं, प्रत्येक को विभिन्न वित्तीय आवश्यकताओं और लाइफस्टाइल को पूरा करने के लिए तैयार किया जाता है। आइए उपलब्ध वीज़ा कार्ड विकल्पों की श्रृंखला, उनकी अनूठी विशेषताओं और आपकी आवश्यकताओं के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कैसे करें, इस पर करीब से नज़र डालें।

1. विभिन्न प्रकार के वीज़ा कार्डों का परिचय

  • Classic VISA Card : क्लासिक वीज़ा कार्ड बुनियादी, एंट्री लेवल का विकल्प है। यह उन व्यक्तियों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो आवश्यक सुविधाओं वाले सीधे क्रेडिट कार्ड की तलाश में हैं।
  • Gold VISA Card : गोल्ड वीज़ा कार्ड अक्सर क्लासिक कार्ड की तुलना में उच्च क्रेडिट सीमा और अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करते हैं। वे उन लोगों के लिए उपयुक्त हैं जो थोड़ी अधिक क्रय शक्ति और अतिरिक्त लाभ चाहते हैं।
  • Platinum VISA Card : प्लैटिनम वीज़ा कार्ड द्वारपाल सेवाओं, ट्रेवल इन्शुरन्स और उन्नत रिवार्ड्स प्रोग्राम्‍स  जैसी प्रीमियम सुविधाओं के लिए जाने जाते हैं। वे लगातार यात्रियों और उन लोगों की सेवा करते हैं जो उच्च स्तर की सेवा चाहते हैं।
  • सिग्नेचर वीज़ा कार्ड: सिग्नेचर वीज़ा कार्ड इवेंट, एयरपोर्ट लाउंज और प्रीमियम कस्‍टमर सपोर्ट तक विशेष पहुंच के साथ विलासिता को अगले स्तर तक ले जाते हैं। वे उन व्यक्तियों के लिए आदर्श हैं जो शीर्ष स्तरीय विशेषाधिकारों की मांग करते हैं।
  • Signature VISA Card : Infinite Visa कार्ड वीज़ा की पेशकशों का शिखर है, जो व्यक्तिगत सहायकों, विशिष्ट ट्रैवल रिवार्ड्स और विशेष इंवेटस् का एक्‍सेस जैसे अद्वितीय लाभ प्रदान करता है। यह उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्तियों के लिए है जो सर्वोत्तम की इच्छा रखते हैं।
  • Infinite VISA Card: इनफाइनाइट वीज़ा कार्ड वीज़ा की ऑफर्स का शिखर है, जो व्यक्तिगत सहायकों, विशिष्ट यात्रा पुरस्कारों और विशेष आयोजनों तक पहुंच जैसे अद्वितीय लाभ प्रदान करता है। यह उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्तियों के लिए है जो सर्वोत्तम की इच्छा रखते हैं।

2. प्रत्येक प्रकार की विशेषताएं और लाभ

1. क्लासिक वीज़ा कार्ड:

  • कम वार्षिक शुल्क या कोई शुल्क नहीं।
  • कैशबैक या पॉइंटस् के साथ बुनियादी रिवार्ड्स प्रोग्राम।
  • स्‍टैडर्ड क्रेडिट लिमिटस्

2. गोल्ड वीज़ा कार्ड:

  • उच्च क्रेडिट लिमिटस्
  • यात्रा और खरीदारी सुरक्षा सहित एडवांस रिवार्ड्स।
  • विशेष इवेंटस् और छूटों तक पहुंच।

3. प्लैटिनम वीज़ा कार्ड:

  • ट्रेवल इन्शुरन्स और एयरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस सहित प्रीमियम यात्रा लाभ।
  • यात्रा और डाइनिंग रिजर्वेशन के लिए कंसीर्ज सेवाएँ।
  • त्वरित पॉइंट्स अर्जित करने के साथ मजबूत रिवार्ड्स प्रोग्राम।

4. सिग्नेचर वीज़ा कार्ड:

  • विलासितापूर्ण इवेंटस् और अनुभवों तक विशेष पहुंच।
  • एडवांस यात्रा सुविधाएं, जैसे अपग्रेड और चुनिंदा होटलों में मुफ्त रातें।
  • व्यापक यात्रा और खरीद सुरक्षा।

5. Infinite Visa कार्ड:

  • व्यक्तिगत कंसीर्ज सेवा 24/7 उपलब्ध है।
  • कम्प्लीमेंटरी फ्लाइट्स और होटल में ठहरने सहित विशिष्ट ट्रैवल रिवार्ड्स।
  • उच्च क्रेडिट सीमा और व्यापक बीमा कवरेज।

अपनी आवश्यकताओं के लिए सही वीज़ा कार्ड कैसे चुने?

सही वीज़ा कार्ड का चयन आपकी वित्तीय स्थिति, खर्च करने की आदतों और लाइफस्टाइल पर निर्भर करता है। विचार करने के लिए यहां कुछ फैक्टर्स दिए गए हैं:

  • क्रेडिट स्कोर: आपकी साख आपके लिए उपलब्ध वीज़ा कार्ड के प्रकार को प्रभावित करेगी। आपका क्रेडिट स्कोर जितना अधिक होगा, आपके पास उतने ही अधिक विकल्प होंगे।
  • खर्च करने का तरीका: अपनी खर्च करने की आदतों का विश्लेषण करें। यदि आप अक्सर यात्रा करते हैं, तो प्लेटिनम, सिग्नेचर या इनफिनिट कार्ड अधिक मूल्य प्रदान कर सकता है। यदि आप न्यूनतम खर्च करते हैं, तो एक क्लासिक या गोल्ड कार्ड पर्याप्त हो सकता है।
  • वार्षिक शुल्क: प्रत्येक कार्ड से जुड़ी वार्षिक फीस पर विचार करें। कुछ प्रीमियम कार्डों की फीस अधिक होती है लेकिन वे पर्याप्त लाभ प्रदान करते हैं। मूल्यांकन करें कि क्या लाभ लागत से अधिक है।
  • रिवार्ड्स और सुविधाएं: प्रत्येक कार्ड द्वारा दिए जाने वाले रिवार्ड्स प्रोग्राम्‍स और फीचर्स की समीक्षा करें। वह चुनें जो आपकी रुचियों और प्राथमिकताओं के अनुरूप हो।
  • क्रेडिट लिमिट: सुनिश्चित करें कि कार्ड की क्रेडिट लिमिट आपके अपेक्षित खर्चों से मेल खाती हो। महत्वपूर्ण खरीदारी या बार-बार यात्रा के लिए उच्च लिमिट आवश्यक हो सकती है।

अंत में, वीज़ा विभिन्न वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कार्ड विकल्पों की एक श्रृंखला प्रदान करता है। प्रत्येक प्रकार की विशेषताओं और लाभों को समझकर और अपनी वित्तीय स्थिति और लाइफस्टाइल का आकलन करके, आप वीज़ा कार्ड का चयन करने का एक सूचित निर्णय ले सकते हैं जो आपकी आवश्यकताओं और आकांक्षाओं के साथ पूरी तरह से मेल अकाउंट हो।

👉 यह भी पढ़े: वर्चुअल डेबिट कार्ड का मतलब लाभ, सीमाएँ और शीर्ष प्रदाता

VISA कार्ड का उपयोग कैसे करें?

1. व्यापारियों को सीधे भुगतान

जब आप खरीदारी करने जाते हैं या किसी स्टोर या सर्विस प्रोवाइडर पर सेवाओं के लिए भुगतान करते हैं, तो आमतौर पर, स्टोर क्लर्क कार्ड के पीछे चुंबकीय पट्टी को स्वाइप करेगा या कार्ड को POS या mPOS में डाल देगा। कुछ कार्डों में आपको भुगतान पूरा करने के लिए एक पिन दर्ज करने की आवश्यकता होगी, जबकि अन्य में इस कार्रवाई की आवश्यकता नहीं होती है। कुछ बैंक आपके फोन में वीज़ा कार्ड को इंटिग्रेट करने का कार्य भी प्रदान करते हैं, जैसे कि सैमसंग पे तकनीक, जो आपको भौतिक बैंक कार्ड की आवश्यकता के बिना POS और mPOS के माध्यम से भुगतान करने में मदद करती है।

तो, POS क्या है?

POS (प्वाइंट ऑफ सेल) एक पेमेंट टर्मिनल है जो कैश के बजाय भुगतान करने के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड लेता है। डिवाइस को हाथों में पकड़ा जा सकता है और इसे आमतौर पर शॉपिंग पॉइंट पर चेकआउट काउंटर पर रखा जाता है।

पारंपरिक POS के अलावा, मोबाइल प्वाइंट ऑफ सेल (mPOS) भी सुविधाजनक कार्ड भुगतान सेवाएं प्रदान करने वाला एक कॉम्पैक्ट डिवाइस है।

2. ऑनलाइन भुगतान

आप घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर माल के लिए ऑनलाइन भुगतान करने के लिए वीज़ा कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। तदनुसार, भुगतान के लिए आगे बढ़ने के लिए आपको केवल अपना पूरा नाम, कार्ड नंबर, CVV, समाप्ति तिथि और 3डी सुरक्षित कोड प्रदान करना होगा। 3डी सिक्योर कोड आपके बैंक में पंजीकृत फोन नंबर पर टेक्स्ट मैसेज द्वारा भेजा जाएगा।

3. एटीएम के माध्यम से कैश एडवांस

आप वीज़ा/प्लस जैसे अंतरराष्ट्रीय पेमेंट नेटवर्क लोगो वाले किसी भी एटीएम से वीज़ा कार्ड (वीज़ा प्रीपेड को छोड़कर) का उपयोग करके पैसे निकाल सकते हैं। हालाँकि, कैश विथड्रावल शुल्क कार्ड जारीकर्ता की शुल्क अनुसूची में निर्दिष्ट अनुसार लागू किया जाएगा।

हमें कौन सा वीज़ा कार्ड उपयोग करना चाहिए?

अपना कार्ड चुनने में 3 महत्वपूर्ण फैक्टर्स

सही वीज़ा कार्ड चुनना महत्वपूर्ण है। अपने पहले वीज़ा कार्ड के लिए आवेदन करते समय विचार करने योग्य 3 सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर्स यहां दिए गए हैं।

  • आपकी ज़रूरतें और लाइफस्टाइल
  • कार्ड की विशेषताएं और ऑफ़र
  • आवेदन की सुविधा

हालाँकि भारत में लगभग सभी बैंकों ने वीज़ा से जुड़ी कार्ड लाइनें जारी की हैं, कार्ड स्कीम के नियम अलग-अलग बैंकों में भिन्न हो सकते हैं। आपकी लाइफस्टाइल के आधार पर विभिन्न योजनाएं आपके लिए बेहतर होंगी: कुछ उदाहरणों में शामिल हैं यदि आप ट्यूशन के भुगतान के लिए अपने वीज़ा कार्ड का उपयोग करना चाहते हैं, किस्तों पर खरीदारी करना चाहते हैं या लंबी अवधि की यात्रा करना चाहते हैं लेकिन बहुत अधिक कैश लाने से डरते हैं।

विभिन्न जारीकर्ताओं के क्रेडिट कार्ड सुविधाओं, सीमा, फीज और चार्जेज, कार्ड रजिस्‍ट्रेशन या प्रचार प्रोग्राम्‍स  की शर्तों के मामले में भी भिन्न हो सकते हैं। चूंकि प्रत्येक प्रकार के अपने फायदे हैं, आप सही कार्ड ढूंढने के लिए पहले से जानकारी खोजना चाहेंगे, सही कार्ड ढूंढें, क्रेडिट कार्ड पेज पर जाएं जो आपकी आवश्यकताओं के लिए सबसे उपयुक्त हो।

वीज़ा कार्ड आवेदन के लिए आवश्यकताएँ

विशिष्ट शर्तें आपके द्वारा चुने गए बैंक और कार्ड के प्रकार पर निर्भर करती हैं लेकिन आप नीचे दी गई सामान्य आवश्यकताओं का उल्लेख कर सकते हैं:

  • 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति
  • वर्तमान घर का आवासीय प्रमाण
  • वीज़ा क्रेडिट कार्ड खोलते समय कार्य और आय का प्रमाण

Visa कार्ड का उपयोग करने के लाभ

Visa कार्ड के फायदे अनलॉक करना: प्लास्टिक से कहीं अधिक

कई अनिवार्य कारणों से वीज़ा कार्ड वित्त की दुनिया में प्रमुख बन गए हैं। इस अनुभाग में, हम उन लाभों की विस्तृत जानकारी देंगे जो वीज़ा कार्ड को आधुनिक उपभोक्ताओं के लिए एक अनिवार्य टूल बनाते हैं।

1. सिक्योरिटी फीचर्स

वीज़ा कार्ड मजबूत सुरक्षा सुविधाओं से लैस हैं जो आपके वित्तीय ट्रांजेक्शन्स की सुरक्षा करते हैं:

  • EMV चिप: EMV (Europay, MasterCard, और Visa) चिप आपके कार्ड पर एक छोटा मेटल का चौकोन हैं। यह प्रत्येक ट्रांजेक्शन्स के लिए एक अद्वितीय कोड उत्पन्न करता है, जिससे धोखेबाजों के लिए आपके कार्ड का क्लोन बनाना काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है।
  • CVV कोड: Card Verification Value (CVV) आपके वीज़ा कार्ड के पीछे एक तीन या चार अंकों का कोड है। सुरक्षा की एक अतिरिक्त लेयर जोड़ते हुए, ऑनलाइन और फ़ोन ट्रांजेक्शन्स के लिए यह आवश्यक है।
  • जीरो लायबिलिटी प्रोटेक्शन: Visa जीरो लायबिलिटी प्रोटेक्शन प्रदान करता है, जिसका अर्थ है कि आपके कार्ड से किए गए अनधिकृत ट्रांजेक्शन्स के लिए आपको जिम्मेदार नहीं ठहराया जाएगा।

2. कैशलेस ट्रांजेक्शन्स की सुविधा

वीज़ा कार्ड के प्राथमिक लाभों में से एक वह सुविधा है जो वे आपके वित्तीय जीवन में लाते हैं:

  • कैश की कोई आवश्यकता नहीं: वीज़ा कार्ड के साथ, आप अपना कैश घर पर छोड़ सकते हैं। चाहे आप किराने का सामान खरीद रहे हों या फ्लाइट बुक कर रहे हों, बस अपने कार्ड को स्वाइप या टैप करना ही काफी है।
  • ऑनलाइन शॉपिंग: ऑनलाइन शॉपिंग के लिए वीज़ा कार्ड पसंदीदा तरीका है। वे आपके घर बैठे खरीदारी करने का एक सुरक्षित और परेशानी मुक्त तरीका प्रदान करते हैं।
  • कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स: कई वीज़ा कार्ड कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स को सपोर्ट करते हैं, जिससे आप कम्पेटिबल टर्मिनलों पर अपने कार्ड या मोबाइल डिवाइस को टैप करके ट्रांजेक्शन्स कर सकते हैं।

3. रिवार्ड्स प्रोग्राम , कैशबैक , और अन्य सुविधाएं

Visa Card अक्सर आकर्षक रिवार्ड्स और सुविधाओं के साथ आते हैं:

  • रिवार्ड्स प्रोग्राम: वीज़ा कार्ड अक्सर रिवार्ड्स प्रोग्राम पेश करते हैं जो आपको अपनी खरीदारी पर पॉइंट्स, मील या कैशबैक अर्जित करने देते हैं। इन रिवार्ड्स को यात्रा, माल, या स्टेटमेंट क्रेडिट के लिए रिडिम किया जा सकता है।
  • कैशबैक: कुछ वीज़ा कार्ड विशिष्ट श्रेणियों के खर्चों पर कैशबैक प्रदान करते हैं, जैसे कि किराने का सामान, गैस, या भोजन।
  • पर्चेस प्रोटेक्शन: वीज़ा कार्ड में खरीद सुरक्षा शामिल हो सकती है, जो आपको कार्ड से खरीदी गई क्षतिग्रस्त या चोरी हुई वस्तुओं की प्रतिपूर्ति कर सकती है।
  • विस्तारित वारंटी: आपका वीज़ा कार्ड कुछ वस्तुओं पर वारंटी बढ़ा सकता है, जिससे मानसिक शांति मिलेगी।

4. अंतर्राष्ट्रीय स्वीकृति और यात्रा लाभ

वीज़ा कार्ड अपनी वैश्विक पहुंच और यात्रा लाभों के लिए प्रसिद्ध हैं:

  • अंतर्राष्ट्रीय स्वीकृति: वीज़ा लोगो को 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में मान्यता प्राप्त और स्वीकृत है, जो इसे अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए एक उत्कृष्ट विकल्प बनाता है।
  • करेंसी कन्वर्शन: विदेशी करेंसी में खरीदारी करते समय वीज़ा कार्ड अक्सर प्रतिस्पर्धी विनिमय दरें प्रदान करते हैं।
  • ट्रेवल इन्शुरन्स: कई Visa Card ट्रेवल इन्शुरन्स की पेशकश करते हैं, जिसमें यात्रा रद्द होने, सामान खो जाने और आपातकालीन चिकित्सा खर्चों के लिए कवरेज शामिल है।
  • एयरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस: प्रीमियम वीज़ा कार्ड आपको हवाई एयरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस प्रदान कर सकते हैं, जिससे आपकी यात्रा का अनुभव बढ़ जाएगा।

निष्कर्षतः, वीज़ा कार्ड केवल प्लास्टिक के टुकड़ों से कहीं अधिक हैं; वे बहुमुखी वित्तीय उपकरण हैं जो सुरक्षा, सुविधा और कई प्रकार के रिवार्ड्स और भत्ते प्रदान करते हैं। चाहे आप मन की शांति, खरीदारी पर कैशबैक, या दुनिया भर में यात्रा करने के लचीलेपन की तलाश में हों, एक वीज़ा कार्ड आपके रोजमर्रा के ट्रांजेक्शन्स को सरल बनाते हुए आपको आवश्यक वित्तीय समाधान प्रदान कर सकता है।

MasterCard और VISA में क्या अंतर है?

Difference Between MasterCard and VISA in Hindi

वीज़ा और मास्टरकार्ड दोनों अंतरराष्ट्रीय पेमेंट कार्ड्स हैं, लेकिन वे अलग-अलग कार्ड जारीकर्ताओं द्वारा बनाए जाते हैं। वे प्रत्येक अलग-अलग बैंकों के साथ काम करते हैं। इन दोनों के पास विश्वव्यापी नेटवर्क हैं और ये सबसे लोकप्रिय प्रकार के कार्ड हैं।

आप वीज़ा या मास्टरकार्ड से डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। आपको उस प्रकार का कार्ड चुनना चाहिए जो आपके खर्च और लाइफस्टाइल की आदतों के अनुरूप हो।

आपके कार्ड से आपको मिलने वाले लाभ इस बात पर निर्भर करेंगे कि आप किस बैंक में हैं, आपके पास किस प्रकार का कार्ड है और आप दुनिया में कहां हैं। इसका मतलब है कि SBI और HDFC बैंक आपको वीज़ा या मास्टरकार्ड की पेशकश कर सकते हैं, लेकिन लाभ अलग होंगे।

👉 यह भी पढ़े: क्रेडिट कार्ड क्या होता है? अर्थ, लाभ और उपयोग

Visa Card Kya Hota Hai पर निष्कर्ष

वीज़ा कार्ड अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जो साल दर साल सांख्यिकीय रूप से महत्वपूर्ण मात्रा में सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि में योगदान करते हैं। कार्ड-आधारित इलेक्ट्रॉनिक भुगतान का व्यापक उपयोग एक विकसित वित्तीय सेवा प्रणाली के साथ होने वाले उल्लेखनीय लाभों से जुड़ा है।

जैसे ही आप वीज़ा कार्डों की दुनिया में नेविगेट करते हैं, याद रखें कि ज़िम्मेदारीपूर्ण उपयोग उनकी पूरी क्षमता को अनलॉक करने की कुंजी है। उनका बुद्धिमानी से उपयोग करें, उनके लाभों का आनंद लें और उन्हें अपनी वित्तीय यात्रा में मूल्यवान टूल के रूप में काम करने दें।

Visa कार्ड क्या होता है? जानने के लिए अतिरिक्त रिसोर्सेज

वीज़ा कार्ड, वित्तीय शिक्षा और संबंधित विषयों की दुनिया को और अधिक जानने में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए, यहां कुछ मूल्यवान लिंक और संदर्भ दिए गए हैं:

1. आगे पढ़ने के लिए:

2. Visa के आधिकारिक संसाधन:

ये संसाधन आपके वीज़ा कार्ड के बारे में सूचित निर्णय लेने और व्यक्तिगत वित्त की दुनिया में जिम्मेदारी से नेविगेट करने में मदद करने के लिए प्रचुर मात्रा में जानकारी प्रदान करते हैं। चाहे आप एक अनुभवी कार्डधारक हों या अभी अपनी वित्तीय यात्रा शुरू कर रहे हों, वे आपकी वित्तीय साक्षरता को बढ़ाने के लिए बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान करते हैं।

👉 यह भी पढ़े: प्लैटिनम कार्ड क्या होता है? लाभ, सुविधाएँ और शुल्क

Visa Card क्या होता है? के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

FAQ on Visa Card Kya Hota Hai

Visa कार्डों की दुनिया में भ्रमण करने से कभी-कभी प्रश्न और ग़लतफ़हमियाँ उत्पन्न हो सकती हैं। यहां, हम शंकाओं को दूर करने और इन वित्तीय उपकरणों की बेहतर समझ प्रदान करने के लिए सबसे अक्सर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्नों पर चर्चा करते हैं।

क्या Visa और क्रेडिट कार्ड एक ही चीज़ हैं?

नहीं, VISA एक भुगतान नेटवर्क और कंपनी है जो क्रेडिट, डेबिट और प्रीपेड कार्ड की पेशकश करने के लिए वित्तीय संस्थानों के साथ साझेदारी करती है। जबकि वीज़ा कार्ड में क्रेडिट कार्ड शामिल होते हैं, उनमें डेबिट और प्रीपेड कार्ड भी शामिल होते हैं।

Visa क्रेडिट और डेबिट वीज़ा कार्ड के बीच क्या अंतर है?

एक क्रेडिट वीज़ा कार्ड आपको अपने जारीकर्ता से पैसे उधार लेने की अनुमति देता है, जिसे बाद में चुकाने की बाध्यता होती है। दूसरी ओर, डेबिट वीज़ा कार्ड सीधे आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा होता है, और खरीदारी तुरंत आपके शेष से काट ली जाती है।

मैं वीज़ा कार्ड के लिए कैसे आवेदन करूँ, और अर्हता प्राप्त करने के लिए मुझे क्या चाहिए?

आप किसी बैंक या क्रेडिट यूनियन के माध्यम से वीज़ा कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। अर्हता प्राप्त करने के लिए, आपको आम तौर पर एक अच्छे क्रेडिट स्कोर, स्थिर आय और एक सत्यापन योग्य पते की आवश्यकता होती है। वीज़ा कार्ड के प्रकार के आधार पर विशिष्ट आवश्यकताएँ भिन्न हो सकती हैं।

वीज़ा कार्ड पर क्रेडिट लिमिट क्या है, और क्या मैं इसे बढ़ा सकता हूँ?

क्रेडिट लिमिट वह अधिकतम राशि है जिसे आप क्रेडिट वीज़ा कार्ड पर उधार ले सकते हैं। जारीकर्ता आपकी साख योग्यता के आधार पर लिमिट निर्धारित करते हैं। आप क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का अनुरोध कर सकते हैं, लेकिन अप्रुवल आपकी वित्तीय स्थिति और जारीकर्ता की नीतियों पर निर्भर करता है।

क्या वीज़ा कार्ड के साथ कोई वार्षिक शुल्क जुड़ा हुआ है?

कुछ वीज़ा कार्डों पर वार्षिक शुल्क होता है, विशेष रूप से प्रीमियम फीचर्स और रिवार्ड्स वाले कार्डों पर। हालाँकि, कई वीज़ा कार्ड कोई वार्षिक शुल्क नहीं देते हैं, इसलिए आप अपनी प्राथमिकताओं के अनुरूप विकल्प पा सकते हैं।

क्या वीज़ा कार्ड का ऑनलाइन उपयोग करना सुरक्षित है?

हां, वीज़ा कार्ड ऑनलाइन ट्रांजेक्शन्स की सुरक्षा के लिए EMV चिप्स और CVV कोड जैसी सुरक्षा सुविधाओं से लैस हैं। इसके अतिरिक्त, वीज़ा की जीरो लायबिलिटी पॉलिसी यह सुनिश्चित करती है कि आपको अनधिकृत शुल्कों के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जाएगा।

यात्रा के लिए Visa कार्ड का उपयोग करने के क्या लाभ हैं?

वीज़ा कार्ड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक रूप से स्वीकार किए जाते हैं और प्रतिस्पर्धी मुद्रा रूपांतरण दरें प्रदान करते हैं। कुछ वीज़ा कार्ड ट्रेवल इन्शुरन्स, हवाई अड्डे के लाउंज तक पहुंच और यात्रा-संबंधी खर्चों के लिए रिवार्ड्स प्रदान करते हैं।

मैं खोए हुए या चोरी हुए Visa कार्ड की रिपोर्ट कैसे करूँ?

यदि आपका Visa कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो तुरंत अपने जारीकर्ता से संपर्क करें। वे अनधिकृत उपयोग को रोकने के लिए कार्ड को ब्लॉक कर देंगे और आपके लिए प्रतिस्थापन कार्ड भेजने की व्यवस्था करेंगे।

क्या मैं एटीएम से कैश निकालने के लिए अपने वीज़ा कार्ड का उपयोग कर सकता हूँ?

हां, अधिकांश वीज़ा कार्डों का उपयोग एटीएम से कैश निकालने के लिए किया जा सकता है। हालाँकि, ध्यान रखें कि कैश एडवांस अक्सर शुल्क के साथ आते हैं और विथड्रावल के क्षण से ब्याज लग सकता है।

यदि मेरे Visa कार्ड का उपयोग करके की गई खरीदारी में कोई विवाद या समस्या हो तो मुझे क्या करना चाहिए?

यदि आपको किसी खरीदारी को लेकर कोई विवाद है, तो अपने कार्ड जारीकर्ता से संपर्क करें। वे विवाद समाधान प्रोसेस में आपका मार्गदर्शन कर सकते हैं, जिसमें जांच के दौरान आरोप को उलटना शामिल हो सकता है।

लेटेस्‍ट अपडेट के लिए-

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .

Visa Card Kya Hota Hai

Visa Card Kya Hota Hai – What is Visa card, what are its benefits, know all the information from here

Photo of author

Visa Card Kya Hota Hai:- Aaj ke digital yug mein, vittiy utpaadano ke pravritti aur suvidhaen bharpoor ho gayi hain. Is kshetr mein ek pramukh khiladi Visa card hai. Is article mein, hum Visa cards ke duniya mein pravesh karenge, jaanenge ki yeh kya hote hain, unke fayde kya hain, aur kyun yeh aadhunik vittiy jeevan ka avashyak hissa ban gaye hain.

Visa Card ek prakar ka vittiy pramaan patra hai jo hamare paas debit ya credit card ki roop mein upalabdh hota hai. Iska naam Visa Network se juda hua hai, jo iska upayog karta hai. Seedhe shabdon mein kaha jaye to, hamare desh mein bank sevaon ke shuruaati dino mein kisi bhi prakar ke plastic paisa ke card ka abhav tha. Logon ko apne paise ko jama ya nikalne ke liye bank mein vyaktigat roop se jaana padta tha.

Halaanki, samay ke saath bank khata dharaon ki sankhya badhti gayi, tab bankon mein jama ya nikalne ke liye lambi kataaren ban gayi. Isse lambe intezaar ka samay aur khud bank aur ghanistata ka kaam badh gaya. Is samasya ka samadhan karne ke liye bank ne vibhinn sthalon par ATM machine lagane shuru ki aur apne patron ko ATM card pradaan karne lage.

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे telegram group मे जुड़े👉 join now, visa card kya hota hai.

Halaanki, ek aur chunauti saamne aayi. ATM cards aksar kisi vishesh bank se seemit rehte the, jisse graahakon ko sirf wahi bank ke ATM ka upayog karne ki anumati milti thi. Is samasya ko pehchaan kar, do vittiy sansthaayein – Visa Inc. (Visa Card) aur MasterCard – ne kiya. Ve duniya bhar ke bankon ke saath milkar kaam kiya aur har bank ke liye ek vishesank number pradaan kiya. Yeh number carddharaon ke khataon se judte the. Isliye aap apne Debit ya Credit Card par ek card number paayenge. Yeh number in vittiy mahaakumbhon ke serveron par carddharaon ke sabhi vivaran ko store karta hai.

Carddhara vivaranon ko vishwa bhar ke bankon ke liye ek ekeekrut server par centralise karke, ek bhugtan network sthapit kiya gaya. Iska matlab hai ki aap kisi bhi bank ke ATM par apne card ko swipe karke dhan nikal sakte hain. Sankshipt roop mein, Visa Card (Visa Inc.) ek American vittiy seva pradaata hai.

Jab aap apne Debit ya Credit Card par Visa Card ka logo dekhte hain, to yeh ishara hai ki aapke transactions – chahe woh kisi aur bank ke ATM se nakad nikalna ho, online shopping ho, ya card swipe ho – Visa Inc. dvaara sanchaalit hote hain. Yeh aapke bank aur us bank ke beech ek madhyata ke roop mein kaam karta hai jahan dhan jama ya nikaala ja raha hota hai.

Visa Card Kis Desh Me Famous Hai

Visa card ek worldwide famous payment method hai aur iska use kai desho mein widespread hai. Yeh sabse zyada popular hai United States of America, Canada, Europe ke countries, Australia, India, aur kai aur desho mein. Visa card ke features aur acceptance ki wajah se yeh ek favorite choice ban gaya hai individual aur business financial transactions ke liye.

Visa card ek aisa payment method hai jo ki duniya bhar mein prasiddh hai aur iska istemal kai desho mein kia jata hai. Visa card ke istemal ka prachalan United States of America, Canada, Europe ke desho mein toh hai hi, saath hi Australia, India jaise desho mein bhi kafi lokpriya hai. Visa card ke vyapak suvidhayein aur uske dvaara kiya jane wala transaction ka samarthan ki wajah se yeh ek aakarshak vikalp hai.

Iske alawa, Visa card ke dwara pradan ki jane wali suraksha, anek prakar ke offers, cashback aur vishesh labh, yeh sabhi factors bhi isko aur bhi prasiddh banate hain. Visa card aapko global level par aapke financial transactions ko saral aur suvidhajanak banane mein madad karta hai. Jahan bhi aap jaayein, Visa card ka upayog karke aap aasani se bhugtan kar sakte hain, chahe woh online shopping ho ya fir physical stores mein. Yadi aap videsh ja rahe hain toh bhi aap apne Visa card ka upayog karke aasaani se bhugtan kar sakte hain, kyonki Visa card videsh mein bhi prachalit hai.

Aakhir mein, Visa card ek aisa financial tool hai jo aapko apne jeevan mein suvidhajanakta aur vyavsayikata dono prakar ke transactions mein sahayata karta hai. Iske vyapak upayog kaaran, yeh aaj kal ki digital duniya mein ek mahatvapurn bhumika nibhata hai.

Visa Cards ke Types

Visa Cards alag-alag prakar ke hote hain aur ye aapke financial zarooriyaton aur upayog ke anusar vikalpon ko pradan karte hain. Yahaan kuch pramukh Visa Card ke prakar hain:

1. Visa Debit Card (Visa Debit Card): Visa Debit Card sidhe carddhara ke bank khate se juda hota hai. Jab aap is card ka upayog karte hain, to yeh rashi seedhe juda bank khate se kat li jaati hai. Yeh un logon ke liye ek vyavsayik vikalp hai jo apni vyay vyavastha ko prabandhit karna chahte hain.

2. Visa Credit Card (Visa Credit Card): Debit card ke viparit, Visa Credit Card carddhara ko kisi vishesh credit seema tak funds udharan karne ki anumati deta hai. Udharan ki gayi rashi ko samay ke saath, bina sroton ke saath chukana hota hai. Is prakar ke card se vyapar karne aur nakad pravaah ko prabandhit karne mein adhik prabhutva milta hai.

3. Visa Prepaid Card (Visa Sankhya Chirakrit Card): Visa Prepaid Card carddhara dvaara pehle se tay ki gayi ek nishchit rashi se bhar gaya hota hai. Is card ka upayog tab tak kiya ja sakta hai jab tak bharayi gayi rashi samapt nahi ho jaati, isse vyavsayik yojana banane aur vyay ko niyantrit karne ke liye mahatvapurn vikalp banata hai.

Visa Card Kaise Kaam Karta Hai?

Visa Card ek vittiya len-den network par kaam karta hai jo surakshit aur tezi se vittiya len-den ki prakriya ko sambhav karta hai. Jab carddhara kisi bhi kharidari ka len-den karta hai, to prakriya network ke madhyam se prakashit hoti hai aur bhugtan vyapari ko transfer ho jata hai.

Is prakriya kaam karne ka tarika is prakar hai:

1. Kharidari ka Prarambh: Jab aap kisi vyapari se saman kharidte hain aur Visa Card ka upayog karte hain, to vyapari aapko len-den sanketikaran aur byora mangega.

2. Sanketikaran: Aapko apne Visa Card ko vyapari ke terminal par swipe ya insert karna hota hai. Isse aapke card ke sanket network ke dwara grahan kiye jate hain.

3. Len-den Ka Anurodh: Vyapari apne terminal se aapke card ke sanket ko len-den network ke dwara bhejta hai. Yeh sanket aapke bank tak pahunchta hai.

4. Bank Ki Uplabdhi: Aapke bank card ke sanket ko prapt karke aapke khate mein len-den rashi ka byora deta hai aur yeh rashi len-den network ke madhyam se vyapari ke bank khate mein transfer ho jata hai.

5. Len-den Sampann: Jab aapke bank khate se rashi vyapari ke bank khate mein transfer ho jati hai, to len-den sampann ho jata hai aur aapka len-den poora hota hai.

Yeh prakriya surakshit hoti hai kyunki Visa Card sanket ko encrypt karke bhejta hai, jisse kisi anya vyakti ka sanket padhna sambhav nahi hota. Isi tarah, Visa Card vittiya len-den ko saral aur surakshit banata hai.

Visa Card Upayog ke Fayde

Visa Card ka upayog karne ke kai fayde hote hain, jo aapke vittiya pranali ko sudridh aur prabhavit banate hain. Niche kuch mukhya fayde diye gaye hain:

1. Sulabhata aur Swikriti: Visa Card ko prithvi bhar mein jyadatar vyapari dwaara svikar kiya jata hai, chahe vah vyavsayik dukan ho ya online kharidari. Isse aapko har prakar ki len-den ki suvidha milti hai.

2. Suraksha Upayogon: Visa Card mein EMV chips aur do-tahat prativedan jaise suraksha upayog hote hain, jo aapke card ke durupyog se bachav karte hain. Yeh suraksha vyavsayik aur vyakthigat len-den dono ke liye mahatvapurn hain.

3. Pratibadhata aur Cashback: Anek Visa Cards me pradhan samarthan karyakram hote hain, jisme cashback, chhoot aur yatra labh shaamil hote hain. Yeh samarthan aapke har len-den ko adhik mahatv dene mein madad karta hai.

4. Credit Itihas Ko Banane Ka Avsar: Visa Credit Card ko jimmedari se upayog karke vyakti apne vittiya itihas ko banane aur sudharne ka avsar pa sakte hain. Yeh bhavishya mein vittiya prayason ke liye mahatvapurn hota hai.

5. Atyant Vyapak Swikriti: Visa Card ka aadi, jisse Visa Inc. par aadhrit hota hai, vishv bhar mein prachur sthalon par svikar kiya jata hai. Isse aapko malon, petrol pump aur anya jagahon par bina samasya ke bhugtan karne ki anumati milti hai.

6. Antrarashtriya Star Par Upayog: Visa Cards vishv bhar mein pehchaane jaate hain, isliye ye antrarashtriya yatris ke liye vishesh roop se accha vikalp hote hain. Lekin, Visa Card ka upayog karne ke liye aapko apne bank ko apni yatra ki jankari dena avashyak hota hai taki kisi bhi prakar ki samasya se bacha ja sake.

Yeh fayde Visa Card ko ek sarvottam, vyaapak aur labhdayak vittiya upayog ki suvidha pradaan karne ka ek madhya bana dete hain, jo bankon aur gahakon ke beech len-den ko suvidhajanak aur sahuliyatpoorn banata hai.

Samriddhi aur Svikriti

Visa Card ka upayog karke aapko samriddhi aur swikriti dono prapt ho sakti hai. Yahan par iske kuch mukhya fayde hain:

1. Samriddhi (Prosperity): Visa Card ka upayog karke aap apni vittiya samriddhi ko badha sakte hain. Iska upayog sahaj aur surakshit tarike se len-den karne ke liye hota hai, jo aapko aapke vyay aur vittiya prabandhan ko sudridh karne mein madad karta hai.

2. Swikriti (Acceptance): Visa Card ko duniya bhar mein vyapar aur len-den mein prachur roop se svikar kiya jata hai. Yeh aapko vyaparik dukanon se lekar online kharidari tak har prakar ke len-den ke liye prasannata pradaan karta hai.

Visa Card ek aise vittiya upayog hai jo aapko len-den ki suvidha aur vittiya samriddhi dono pradan karta hai. Iska upayog samriddhi aur vikas ki disha mein aapki sahayata kar sakta hai aur vyavsayik aur vyakthigat len-den ko suvidhajanak banata hai.

Visa Card Aur Master Card Me Diffrence Kya Hai ?

Visa Card aur MasterCard dono hi prakar ke payment cards hote hain jo aapko electronic transactions karne ki suvidha pradan karte hain, lekin inme kuch mukhya antar hote hain:

1. Network: Visa aur MasterCard, dono hi alag-alag payment networks ko represent karte hain. Visa, Visa Inc. dvara prabandhit hota hai, jabki MasterCard, MasterCard Worldwide dvara prabandhit hota hai.

2. Acceptance: Visa aur MasterCard dono hi antarraashtreey star par prachalit hote hain. Lekin, kuch desho mein ek card dusre card ke mukabale adhik prachin ho sakta hai. Isliye, yadi aap videsh mein hain ya videsh yatra kar rahe hain, toh aapko yeh dekhna chahiye ki kis card ka vyavsayikata wahan adhik hai.

3. Rewards aur Offers: Visa aur MasterCard dono hi prakar ke card aksar alag-alag prakar ke rewards aur offers pradan karte hain. Aapke card par bhi nirbhar karta hai ki aap kis tarah ke offers ya cashback prapt kar sakte hain.

4. Fees: Card ke saath judi fees aur shulk bhi card prakar ke anusaar alag ho sakte hain. Yeh fees annual fees, foreign transaction fees, aur anya prakar ki shulk shamil ho sakte hain.

5. Security Measures: Visa aur MasterCard dono hi prakar ke card mein pradhan security measures hote hain jaise ki EMV chips aur two-factor authentication, jinke dwara cardholders ko cyber apradh se bachaya jata hai.

6. Global Presence: Dono hi card ka vyapak upayog global level par hota hai. Aap inka upayog poore vishv mein kar sakte hain, yahan tak ki videsh yatra karne wale log bhi inka istemal aasaani se kar sakte hain.

7. Merchant Discounts: Visa aur MasterCard ke saath judi vyavsayik samjhauta bhi alag-alag ho sakta hai, jisse ki kuch merchants un cardholders ko special discounts pradan karte hain.

In sab antarro ke bavjood, yeh zaroori hai ki aap apne financial needs aur vyaktigat upayog ke anukool card ka chayan karen. Aapko apne bank se adhik jankari prapt karne aur unke dwara pradan kiye gaye offers aur labh ka pata karne se bhi madad milegi.

Suraksha Upay

Visa Card istemal karte samay suraksha ko dhyan mein rakhne ke liye kuch mahatvapurn upay hain:

1. EMV Chip Ka Upayog: Visa Card par EMV (Europay MasterCard Visa) chip hota hai, jo card ke suraksha ko adhikatam rakhta hai. Chip ka upayog hone se online aur offline len-den dono mein suraksha badhti hai.

2. Do-Tahake Authentication: Visa Card ki suraksha ke liye do-tahake authentication ka upayog hota hai. Ismein user ko PIN ya phir one-time password (OTP) ki avashyakta hoti hai, jisse keval user hi len-den kar sakte hain.

3. Text Alerts Aur Notifications: Visa Card use karte samay, agar koi anaitik ya anawashyak gatividhi hoti hai to aapke mobile par text alerts ya notifications aate hain. Isse aap turant samjh jate hain ki aapke card ka upayog ho raha hai.

4. Secure Websites Aur Apps: Online len-den karte samay, sirf surakshit aur secure websites aur apps ka upayog karein. URL mein “https” ki prathmikata aur padlock icon ka hona yeh dikhaata hai ki website secure hai.

5. Lost Ya Stolen Card Reporting: Agar aapka Visa Card khoya ya chori ho jata hai, to turant apne bank ya card issuer se sampark karein aur unhe iske bare mein suchit karein. Isse anya vyakti card ka galat upayog nahi kar sakte.

6. Personal Information Ka Surakshit Rakhna: Kabhi bhi apni personal ya financial jankari kisi anya vyakti se share na karein. Kabhi bhi kisi bhi call ya email ke dwara aapki personal jankari mangi jaye to savdhan rahein.

7. Regular Transaction Monitoring: Visa Card ke len-den ko niyantrit rakhne ke liye regular transaction monitoring karein. Aap apne bank ke statement ya online account par jakar apne len-den ki jankari prapt kar sakte hain.

In suraksha upayon ko dhyan mein rakhte hue, aap Visa Card ka surakshit tarike se upayog kar sakte hain aur apne vittiya len-den ko surakshit rakhsakte hain.

Reward And Cashbacks

Visa Cards istemal karte samay aapko kai prakar ke inaam aur nakad vapas (cashback) pradan kiye ja sakte hain. Yahan kuch pramukh tarike hain:

1. Inaam Program: Visa Cards ke anek banks aur financial institutions inaam yojanaayein chalaate hain. Inmein aapke len-den ke pratyek rupaye ke liye aapko inaam mil sakta hai. Ye inaam cashback, discounts, rewards points, aur vouchers ke roop mein ho sakte hain.

2. Cashback Offers: Visa Cards se kiye gaye kuch len-den par aapko nakad vapas prapt ho sakta hai. Aam taur par yeh ek vishesh prakar ki kharidi par ya ek nishchit rashi ya percentage tak ka cashback ho sakta hai.

3. Travel Benefits: Kuch Visa Cards mein yatra sambandhi fayde bhi shamil hote hain. Aise cards se aapko flight ticket aur hotel booking par cashback ya discounts prapt ho sakte hain.

4. Online Shopping Offers: Visa Cards ka upayog online shopping par bhi kiya ja sakta hai. Aise mein aapko online portals par exclusive offers mil sakte hain, jinmein cashback aur discounts shamil hote hain.

5. Dining and Entertainment Offers: Visa Cards se len-den karte samay aapko khane-pine aur manoranjan ke inaam mil sakte hain. Aap kuch restaurants, cafes, aur entertainment venues mein discounts aur offers ka labh utha sakte hain.

6. Reward Points: Visa Cards ke istemal se aap rewards points prapt kar sakte hain. Aap jab bhi len-den karte hain, aapke account mein points jama hote hain, jo baad mein inaam ya aur len-den mein upayog kiya ja sakta hai.

7. Fuel Benefits: Kuch Visa Cards mein petrol pump par cashback ya discounts pradan kiye ja sakte hain. Aap fuel par len-den karte samay inaam ka labh utha sakte hain.

In inaam aur nakad vapas prakar se Visa Cards ke istemal se aap apne len-den ko aur bhi faydemand bana sakte hain aur har len-den par kuch extra mil sakta hai. Isliye, Visa Card ke offers aur inaam ka istemal karne ke liye savdhan rahein aur fayde uthayein.

Credit Score Banayein

Visa Card ke istemal se aap apne credit itihaas ko bhi sudhar sakte hain aur usmein sudhar la sakte hain. Credit itihaas ka mahatva kisi bhi vyakti ke financial sthiti mein hota hai, aur Visa Card iss prakriya mein madad kar sakta hai. Yahan kuch sujhav hain credit itihaas banane ke liye:

1. Samay Par Bhugtan: Visa Credit Card ka istemal karke aap apni kharidiyon ke liye samay par bhugtan kar sakte hain. Samay par bhugtan karne se aapke credit score mein sudhar hota hai aur aapka credit itihaas bhi sudharne lagta hai.

2. Minimum Payment Matra: Visa Credit Card par aapko har mahine ek minimum payment ka bhugtan karna hota hai. Yadi aap isse jyada bhugtan karte hain, to yeh aapke credit score aur credit itihaas ke liye accha hota hai.

3. Bachche Credit Limit: Visa Credit Card par available credit limit ko bachche (utilize) rakhne se bhi aapke credit score ko fayda hota hai. Yadi aap apne card ki puri limit tak karz mein nahi jaate, to yeh aapke credit utilization ratio ko kam karta hai.

4. Sahi Tarah se Credit Utilization: Visa Credit Card ka istemal karte samay dhyaan dein ki aap card ki puri limit tak karz mein na jaayein. Agar aap apne credit limit ka sirf chhota hissa istemal karte hain, to yeh aapke credit score ko accha prabhav dalta hai.

5. Lamba Samay tak Credit Card Istemal: Visa Credit Card ko lambe samay tak istemal karna bhi aapke credit score ko sudharne mein madad karta hai. Yadi aap apne card ko samay par bhugtan karte hain aur lambe samay tak istemal karte hain, to yeh aapke credit itihaas ko sudharne mein sahayak hota hai.

6. Multiple Types of Credit: Visa Credit Card ke alawa bhi aapne alag prakar ke karz (loans) jaise ki home loan ya car loan liya ho, to yeh bhi aapke credit itihaas ko accha prabhav dalta hai. Credit agencies ko alag-alag prakar ke karz hone se aapke credit score mein sudhar hota hai.

7. Sahi Tarah se Kredit Kiya Jaye: Visa Credit Card par ki gayi har len-den ko dhyan se karein. Kabhi bhi jyada karz mein na jaayein aur len-den ko samay par chukta karein. Sahi tarike se len-den karne se aapka credit score sudhar sakta hai.

Yadi aap Visa Credit Card ka istemal samajhdari se karte hain aur samay par bhugtan karte hain, to yeh aapke credit itihaas ko sudharne mein madad kar sakta hai. Iske alawa, aap apne bank se regular updates aur tips prapt kar sakte hain, jo aapke credit score ko sudharne mein aapki madad kar sakte hain.

How To Apply Visa Card Kaise Prapt Karein?

Visa Card prapt karne ke liye nimnlikhit Steps follow karein:

1. Bank Chunein: Sabse pehle, apne nazdeeki bank mein jakar Visa Credit Card ya Visa Debit Card ke liye aavedan karein. Aapko alag-alag banks mein alag-alag prakar ke Visa Cards mil sakte hain. Aapke financial needs aur preferences ke hisab se card chunen.

2. Aavedan Bharein: Bank mein pahuchne ke baad, aapko Visa Card ke liye aavedan bharna hoga. Aapko aavedan form mil jayega, jise aapko sahi tarike se bharna hoga. Ismein aapko apni personal aur financial details deni hoti hain.

3. KYC Documents: Aapko KYC (Know Your Customer) documents submit karne honge, jaise ki address proof, identity proof, aur income proof. In documents se aapki pahchan aur financial sthiti ka pata chalta hai.

4. Credit History Check: Yadi aap Visa Credit Card ke liye aavedan kar rahe hain, to bank aapke credit history ko bhi check kar sakta hai. Aapke earlier loans aur credit card payments ki history ko dekh kar bank decide karta hai ki aapko credit card diya jayega ya nahi.

5. Verification Process: Aapke diye gaye documents ko verify kiya jata hai. Yadi aapka verification process safalta purvak ho jata hai, to aapko Visa Card pradan kiya jata hai.

6. PIN Generate Karein: Jab aapka Visa Card prapt ho jata hai, to aapko bank se PIN generate karne ke liye instruction milte hain. Aapko apne card ke sath diye gaye instructions ke anusar PIN generate karna hota hai.

7. Card Ka Istemal Shuru Karein: Jab aapka Visa Card prapt ho jata hai aur aapne PIN generate kar liya hai, to aap ab apne card ka istemal kar sakte hain. Iska istemal online shopping, bill payments, aur anya transactions ke liye kiya ja sakta hai.

Dhyan rahe ki Visa Card prapt karne ke liye aapko bank ke policies aur guidelines ka palan karna hoga. Aapko card prapt karne se pehle card ke fees aur charges ke bare mein bhi puri jankari prapt kar leni chahiye.

Visa Card Antarraashtreey Roop Se Upayog

Visa Card ko antarraashtreey roop se upayog karne ke liye neeche diye gaye kuch sujhav hain:

1. Card Activate Karein: Agar aap antarraashtreey roop se Visa Card ka upayog karna chahte hain, to sabse pehle apne bank se sampark karein aur card ko antarraashtreey upayog ke liye activate karwayein. Aapko card activation ke liye kuch steps follow karne honge.

2. Travel Notice Dein: Agar aap kisi videsh yatra par ja rahe hain, to apne bank ko uske bare mein suchit karein. Aapko “travel notice” provide karke batana hoga ki aap videsh ja rahe hain. Isse card ke upayog mein koi rukavat nahi aayegi.

3. Currency Exchange Rate Jaanein: Jab aap videsh mein hote hain aur Visa Card ka upayog kar rahe hain, to currency exchange rate ko samajhna mahatvapurn hai. Aapko pata hona chahiye ki aapke desh ke currency ke mukable videshi currency ka rate kya hai, taki aap sahi tarah se transaction kar saken.

4. ATM Ka Upayog: Visa Card se videsh mein ATM se paisa nikalna bhi sambhav hai. Aapko videsh mein kisi bhi bank ke ATM par jakar apne Visa Card se paisa nikal sakte hain. Iske liye aapke paas card ke PIN ki avashyakta hoti hai.

5. Card Safety: Visa Card ka istemal karte samay suraksha ka vishesh dhyan rakhein. Apne card aur PIN ko kabhi bhi kisi ke saath share na karein. Online transactions karte waqt secure websites ka upayog karein.

6. Emergency Contact: Visa Card kho jaye ya chori ho jaye to turant apne bank ko inform karein. Aapko emergency contact number diya gaya hoga, jise aap 24/7 call karke aise situations mein sampark kar sakte hain.

7. Card Offers Aur Rewards: Visa Card antarraashtreey roop se bhi kai offers aur rewards provide karta hai. Aap online shopping, dining, aur travel par cashback, discounts, aur rewards earn kar sakte hain. Aapke card ke offers aur rewards ke bare mein jankari prapt karein.

Dhyan rahe ki Visa Card ka upayog karne se pehle aapko apne bank se card ke antarraashtreey upayog ki sujhav aur suraksha ke niyam ko samajh lena chahiye.

Apne Visa Card Ko Samajhdari Se Upayog Karne ke Tarike

Visa Card ko samajhdari se upayog karne ke liye, yahan kuch mahatvapurn sujhav hain:

1. Budget Banayein: Visa Card ka upayog karne se pehle ek budget banayein. Decide karein ki aap kitne paise kharch kar sakte hain aur kis tarah ke vyayam ke liye card ka istemal karna chahiye.

2. Spending Track Karein: Apne transactions ko regularly track karein. Mobile banking app ya online account access se aap apne transactions ki jaankari prapt kar sakte hain. Isse aap apni kharche ko samajh sakte hain.

3. Interest Rate Samjhein: Agar aapne Visa Credit Card liya hai to uske sath lagne wale interest rate ko samajhna mahatvapurn hai. Agar aap apne outstanding balance ko samay par nahi chukate hain, to aapko interest dena hoga. Interest rate ko samajhkar hi credit card ka istemal karein.

4. Payment Deadline Yaad Rakhein: Visa Credit Card ki payment ka samay par bhugatan karna mahatvapurn hai. Agar aap apni credit card ki kul raashi samay par nahi chukate hain, to aapko dand dena pad sakta hai aur aapka credit score bhi prabhavit ho sakta hai.

5. Security Measures Ka Palan Karein: Visa Card ka istemal karte samay suraksha ke niyamon ka palan karein. PIN ko confidential rakhein, online transactions mein secure websites ka upayog karein aur phishing scams se bachne ke liye savdhan rahein.

6. Minimum Payments Se Bachein: Visa Credit Card par aksar minimum payment option hota hai, lekin yadi aap sirf minimum payment karte hain to aapke outstanding balance par bhi interest lag sakta hai. Isse bachne ke liye try karein ki aap samay par pura bhugatan karein.

7. Rewards Aur Offers Ka Upayog Karein: Visa Card ke offers aur rewards ka samay par upayog karein. Aap online shopping, travel, dining, ya other transactions par cashback, discounts, aur rewards earn kar sakte hain.

8. Offline Transactions Par Dhyan Dein: Jab aap apne Visa Card ka istemal kisi physical store mein karte hain, to card swiping ya dipping ke dauran card ka aanklan rakhein. Aapka card kabhi bhi kisi dusre ke haath mein na jaye.

9. Emergency Contact Number Rakhein: Visa Card kho jaye ya chori ho jaye to turant apne bank ko inform karein. Aapke card ke saath diye gaye emergency contact number ka istemal karein.

10. Unnecessary Debt Se Bachein: Visa Card ka istemal samajhdari se karein aur kisi bhi asamayik ya avashyakata se bina use karne se bachein. Agar aap apne budget ke bahar kharch karenge, to aap unnecessary debt mein pad sakte hain.

Dhyan rahe ki Visa Card ka samajhdari se upayog karne se aap apne paise ko samriddhi me badal sakte hain aur financial suraksha ka anubhav kar sakte hain.

Shulk aur Kharchoin ka Vivaran

Visa Card ka upayog karne par kuch shulk aur kharchoin ka vivaran neeche diya gaya hai:

1. Annual Fees: Kuch Visa Cards par har saal ek fixed amount ka annual fees lagta hai. Ye fees card ke prakar aur provider par nirbhar karti hai.

2. Interest Rate: Agar aapne Visa Credit Card ka upayog kiya hai aur aapne outstanding balance ko samay par chukane mein asafalta hoti hai, to aapko outstanding balance par lagne wale interest ka bhugatan karna hoga. Interest rate card provider dwara niyukt kiya jata hai.

3. Foreign Transaction Fees: Yadi aap apne Visa Card ko videsh mein istemal karte hain, to kuch providers foreign transaction par ek chhota shulk lagate hain. Isliye videsh mein upayog karne se pahle is vishay mein apne provider se prapt karein.

4. Late Payment Fees: Agar aap apni Visa Credit Card ki bhugatan samay par nahi karte hain, to aapko dand bhugatan karna pad sakta hai. Late payment fees card provider dwara niyukt ki jati hai.

5. Cash Advance Fees: Yadi aap apne Visa Credit Card ka upayog cash nikalne ke liye karte hain, to is prakar ke transactions par cash advance fees lag sakti hai. Is fees ka rate card provider dwara nirdharit hota hai.

6. Over Limit Fees: Yadi aapne Visa Credit Card ka upayog uske credit limit se adhik kar liya hai, to aapko over limit fees deni pad sakti hai. Ye fees bhi card provider dwara niyukt ki jati hai.

7. Conversion Fees: Agar aap videsh mein apne Visa Card ka upayog karte hain aur kisi dusre currency mein transaction hota hai, to currency conversion fees bhi lag sakti hai.

8. Card Replacement Fees: Agar aapka Visa Card kho jata hai ya chori ho jata hai aur aap card ko dubara prapt karte hain, to card replacement fees bhi lag sakti hai.

9. Transaction Dispute Fees: Kuch cases mein, jab aap kisi transaction ki janch karwate hain, to transaction dispute fees lag sakti hai.

10. Reward Program Fees: Kuch Visa Cards ke sath reward programs bhi hote hain, jinke liye aapko alag fees deni pad sakti hai. Lekin in programs se aap rewards aur fayde bhi prapt kar sakte hain.

Dhyan rahe ki har Visa Card provider ke shulk aur kharchoin mein antar ho sakta hai. Isliye card lena aur istemal karna se pehle provider ki shulk aur terms and conditions ka dhyan se adhyayan karein.

Visa Cards ke Vikalpon ke Pratinidhi

Visa Cards ke alawa bhi kai anya prakar ke cards hain jo financial transactions mein upayogi hote hain. Yahan kuch pramukh vikalpon ke pratinidhi diye gaye hain:

1. MasterCard: MasterCard bhi ek prakar ka payment card hai jo Visa Card ke tarah kaam karta hai. Yeh bhi debit aur credit card ke roop mein upalabdh hota hai aur duniya bhar mein prachalit hai.

2. American Express (Amex): American Express, jise Amex bhi kaha jata hai, ek pramukh financial services company hai. Amex cards bhi debit aur credit card ke roop mein upalabdh hote hain aur kuch pramukh fayde aur rewards pesh karte hain.

3. Rupay Card: Rupay ek Bharatiya payment card network hai jo “National Payments Corporation of India” dwara nirmit kiya gaya hai. Yeh bhi debit, credit, aur prepaid cards ke roop mein upalabdh hai.

4. Discover Card: Discover Financial Services dwara nirmit kiya gaya yeh card bhi debit aur credit card ke roop mein upalabdh hai. Yeh card bhi cashback aur rewards programs ke liye prasiddh hai.

5. Diners Club Card: Diners Club International ek prachin aur vikhyat payment card provider hai. Iske cards bhi worldwide transactions aur special rewards ke liye jane jate hain.

6. JCB Card: Japan Credit Bureau (JCB) ek Japan-based payment card company hai jiska global presence hai. JCB cards bhi duniya bhar mein upayogi hote hain.

7. UnionPay Card: UnionPay ek China-based international card network hai. Yeh cards bhi videsh mein transactions ke liye prasiddh hain.

In vikalpon ke alawa bhi kai anya regional aur specialized payment cards hote hain jo vyaktigat ya vyavsayik avashyakataon ke anuroop banaye jate hain. Aapko apni financial avashyakataon ke anusar sahi card chunne mein madad milegi.

Visa Cards ka Bhavishya

Visa Cards ke bhavishya mein bhi sudhar aur naye innovation ki disha dekhi jaati hai. Aane wale samay mein Visa Cards ke kuch mahatvapurna bhavishya trends niche diye gaye hain:

1. Contactless Payments: Aane wale samay mein contactless payments aur NFC (Near Field Communication) technology ka istemal Visa Cards mein aur bhi adhik badhega. Yeh technology aapko card ko terminal ke pass lekar bina physical contact ke transactions karne ki anumati deta hai.

2. Enhanced Security: Suraksha ko barqarar rakhne ke liye Visa Cards mein aur bhi advanced security measures aane wale hain. Biometric authentication jaise ki fingerprint ya facial recognition ka istemal card ke transactions ko surakshit karne ke liye kiya ja sakta hai.

3. Digital Wallet Integration: Visa Cards ko digital wallets jaise ki Google Pay, Apple Pay, aur Samsung Pay mein integrate karne ki suvidha bhi aane wale samay mein adhik ho sakti hai. Isse aap apne smartphone se bhi transactions kar sakte hain.

4. Customized Rewards: Aane wale samay mein Visa Cards mein users ke liye adhik customized rewards aur cashback programs ho sakte hain. Aapke vyaktigat vyavsayik ya vyayamik upayogita ke anuroop offers aur fayde pradan kiye ja sakte hain.

5. Green Initiatives: Visa bhi prakritik sankat aur vikas ko dhyan mein rakhte hue, carbon footprint kam karne aur sustainable practices ko badhava dene ki disha mein kaam kar raha hai. Aane wale samay mein yeh prakar ke initiatives aur bhi adhik mahatvapurna ho sakte hain.

6. Global Acceptance: Visa Cards ka vyapak antarraashtreey prachar aur prachinata ke karan, unka vyapak svikriti aur upayog vistarit hota ja raha hai. Aane wale samay mein Visa Cards ki antarraashtreey swikriti aur prachalan mein vridhi ki ummid hai.

7. Digital Identity Integration: Visa Cards ke future mein digital identity ke saath integration bhi ho sakta hai, jisse aap online transactions ko aur bhi surakshit aur saral banaye sakte hain.

Vistar se dekha jaye to, Visa Cards ke bhavishya mein digital aur technological advancements ka istemal karke unka upayog aur bhi asaan, surakshit, aur prabhavit banane ki sambhavna hai.

Visa Card Kya Hota Hai :- Quick  Link

Nihshabd conclusion.

Ek aise sansar mein, jahan digital ghatnaon ne mukhya sthan grahan kiya hai, ek vishvasniya aur bahusankhyak upay pranali hona avashyak hai. Yahan tak ki Visa cards ka bhi mahatva hai. Chaliye gehre roop se samajhate hain ki ek Visa card samanya rup se kya hai aur kaise yeh aapke liye faydemand ho sakta hai.

Aaj ke cashless duniya mein, ek Visa card ke paas sirf suvidha nahi balki aavashyakta bhi hai. Uske vyaapak svikriti, suraksha upayen aur vibhinn labh sankhya aapke har vyapar ko asaan banate hain. Visa card ke dwaara vittiy ghatnaon ko saral banane ke saath-saath, prati khareed par samriddhi pradan karne wale anek fayde hain.

Aakhiri shabd ke taur par, yadi aap is lekh ko upayogi paya hain to kripya karke ise pasand, saanjha karein, aur vichar vyakt karein.

FAQS Visa Card Kya Hota Hai

Prashna 1: Kya main Visa card ko online kharidne ke liye istemal kar sakta hoon?

Uttar: Haan, Visa cards ko online ghatnaon ke liye vyapak roop se svikriti di gayi hai, jo surakshit aur sahaj tarike se khareedne ka ek tarika pradan karte hain.

Prashna 2: Kya mujhe kya karna chahiye agar mera Visa card kho jata hai ya chori ho jata hai?

Uttar: Agar aapka Visa card kho jata hai ya chori ho jata hai, to turant apne bank ya card pradan karne wale ke sampark mein aayein, taki ghatna ko report kiya ja sake aur anyathit upayog se bacha ja sake.

Prashna 3: Kya Visa card ka upayog karne mein koi dosh ho sakta hai?

Uttar: Jabki Visa cards anek fayde pradan karte hain, aapko sambhavit shulkon, baki rashi par byaj daron aur adhik vyay karne ke mamle mein savdhani rakhne ki avashyakta hai.

Prashna 4: Kya mujhe kai Visa cards ho sakte hain?

Uttar: Haan, kuch vyakti ke pas kai Visa cards hote hain, har ek alag vittiy uddeshya ke liye, jaise vyakatiya vyay ya vyavsayik ghatnaen.

Prashna 5: Kaise main apna Visa card balance jaanch sakta hoon?

Uttar: Aap aam taur par apna Visa card balance online banking, mobile apps ya apne bank ke khachchua sewa se jaan sakte hain.

' src=

I am a software developer with a vast portfolio of websites and web/mobile applications. In addition to my development work, I have ventured into the world of blogging and digital content creation. I bring a fresh perspective and creativity to my blogging endeavors, always striving for innovative ideas. My content is characterized by thorough research and a commitment to making complex topics easy to understand.

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Stay informed about the latest government job And Result updates with our TK Result website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, Latest News Techonology ,banking,Online Earning and more.

Latest Jobs

Scholarship

Sarkari Yojna

Terms And Condition

Privacy Policy

© TK Result | All rights reserved

Terms And Condition | Disclaimer

visit card kya hota hai

Join Whatsapp Group

Join telegram group.

Visa Card Kya Hota Hai

Visa Card Kya Hota Hai – What is Visa card, what are its benefits, know all the information from here

Photo of author

Visa Card Kya Hota Hai:- Agar aap Visa card ke baare mein soch rahe hain aur iske bare mein sawalon se pareshan hain, to aaj ka yeh post aapke liye tayyar kiya gaya hai. Is article mein, hum Visa card ki j complexities mein ghus kar, uske fayde aur yeh kyun itni prachinata se pasand kiya jata hai, us par baat karenge. Isliye, aakhir tak padhte rahiye tak aapko aapke sawalon ke jawab mil sake.

Visa Card Kya Hai?

Visa card ek prasiddh prakar ka payment card hai, jo hamare liye debit ya credit card ke roop mein upalabdh hai. Iska naam Visa Network se juda hua hai, jiska upayog yeh karta hai. Sidhe shabdon mein kaha jaye to, hamare desh mein banking sevaon ke shuruaati dino mein, kisi bhi prakar ke plastic paise wale card nahi the. Logon ko apne paise ko jama ya nikaalne ke liye bank jaana padta tha.

Lekin, jaise-jaise bank account dharaakon ki sankhya samay ke saath badhti gayi, bankon mein paisa jama karne aur nikalne ke liye lambi kataren banni lagi. Isse lambi intezaar ka samay aur ghatte kaam ka parinam tha, jiska asar na sirf graahakon par hota tha balki bankon par bhi. Is samasya ka samadhan karne ke liye, bank alag-alag sthalon par ATM machines lagaane lage aur apne dharakon ko ATM cards pradaan karne lage.

Lekin, aur ek samasya saamne aayi. ATM cards aksar kisi vishesh bank se seemit rehte the, jisse graahak sirf usi bank ke ATM ka upayog kar sakte the. Is mushkil ko pehchaan kar, do vaanijyaik sansthayein—Visa Inc. (Visa Card) aur MasterCard—sankuchit. Ve duniya bhar ke bankon ke saath milkar kaam kiya aur har bank ko ek alag number pradaan kiya. Yeh numbers cardholders ke khate se jude hote the. Isiliye aapke Debit ya Credit Card par ek card number likha hua hota hai. Yeh number cardholders ke data ko in vaanijyaik mahaakon ke serveron par store karta tha.

Ek ek server par cardholder ki jaankari ko duniya bhar ke bankon ke liye ekikrit karke, ek bhugtan network ka nirmaan hua. Iska matlab tha ki aap apne card ko kisi bhi bank ke ATM par swipe karke paisa nikal sakte the. Mukhya roop se, Visa Card (Visa Inc.) ek American bahusankhyak vaanijyaik seva pradaata hai.

Jab aap apne Debit ya Credit Card par Visa Card ka logo dekhte hain, to yeh darshata hai ki aapke transactions—chahe woh kisi aur bank ke ATM se nakad nikalne ho, online shopping ho ya card swipe ho—Visa Inc. dvara sahayak hai. Yeh aapke bank aur vah bank jahan par dhan jama ya nikaala ja raha hai ke beech madhyasth ka kaam karta hai.

Visa Card ke Fayde

Visa Card ke liye aavedan soch rahe ummidwaron ke liye iske fayde samajhna mahatvapurn hai. Yahaan ek saaransh diya gaya hai:

1. Visa Inc. apne cardholders ke liye ek customer support number pradaan karta hai, jo samanya prashn aur seva se sambandhit jaankari ke liye upalabdh hota hai. Yeh toll-free number 24/7 kaam karta hai.

2. Aap apne Visa Card ko sirf Bharat mein hi nahi, balki Visa Inc. apni seva pradaan karta hai, uske 200 se adhik deshon mein bhi istemal kar sakte hain.

3. Visa Card ka upayog karke online shoppers vishesha ponch aur upahaaron ka anand utha sakte hain, jo nakad vapas ya upahaar card mein parinat ho sakta hai.

4. Visa Card ka ek mahatvapurn fayda yeh hai ki iska vyapti hai. Yeh lagbhag har jagah svikar kiya jaata hai, jisse malon mein, petrol pumps mein, aur adhik mein bhugtan kiya ja sakta hai.

Saaransh mein, Visa Card ek global, prushthivrat, aur faydemand bhugtan samadhan pradaan karta hai jo bankon aur graahakon ke beech ki khaai ko bharne mein madad karta hai, transactions ko saral aur suvidhaajanak banata hai.

Visa Card Kya Hota Hai :- Quick  Link

' src=

Main B.Tech Computer Science Engineer aur Software Developer hu . maine bahut saari websites aur web and mobile application banayi hai aur ab Blogger aur Digital Content Creator bhi hu. main software development mein nayi soch aur pratibha Rakhta hu. mera content well-researched aur easy to understand hai.

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Knowanythings

Stay informed about the latest government job And Result updates with our TK Result website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, Latest News Techonology ,banking,Online Earning and more.

All India Jobs

Privacy Policy

© Knowanythings | All rights reserved

Privacy Policy | Disclaimer

Credit card kya hai | यह किस काम आता है?

क्रेडिट कार्ड एक ऐसी चीज़ है जो लोगों की जरूरत बन चुका है। ऑनलाइन पेमेंट हो या ऑफलाइन पेमेंट, हर चीज़ में Credit Card का इस्तेमाल होता है। इसलिए क्रेडिट कार्ड के बारे में जानना आज हर व्यक्ति के लिए ज़रूरी हो गया है। तो आइए आज हम आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में अच्छे से जानकारी देते हैं।

Credit card kya hota hai | क्रेडिट कार्ड क्या है?

क्रेडिट कार्ड एक फाइनेंशियल कम्पनी द्वारा बनाया गया एक पतली प्लास्टिक का कार्ड होता है, जिसके जरिए उधार लिया जाता है। बल्कि यह कह सकते हैं कि यह एक उधारी खाता होता है।

अगर आप किसी काम से या खरीदारी के लिए निकले हैं और आपके पास अचानक से पैसे खत्म हो गए हैं तो क्रेडिट कार्ड से आपको लोन मिल जाएगा। जिसके ज़रिए आप आसानी से अपना कोई भी पेमेंट कर सकते हैं।

यह एक ऐसा कार्ड है जो आपकी शॉपिंग को आसान बनाता है। क्रेडिट कार्ड से आप अपनी खरीदारी जारी रख सकते हैं। और हर महीने के आखिर में अपने क्रेडिट कार्ड के सभी बिल का Payment कर सकते हैं। और इसका लाभ पा सकते हैं।

Credit card ka mahatva | क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का महत्व :

क्रेडिट कार्ड आपकी दैनिक जीवन की सुविधाओं के लिए बहुत ही ज़रूरी होता जा रहा है। खरीदारी के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड आपके बिज़नेस आवश्यकताओं के लिए भी उपयोगी है। जब भी आपको अचानक से लोन की ज़रूरत पड़ती है, जैसेे किसी मशीन की ज़रूरत या किसी भी समान की ज़रूरत तो क्रेडिट कार्ड आपकी ज़रूरत के हिसाब से खरीदारी के लिए बार बार लोन प्रदान करता है।

तो आइए जानते हैं क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी के बारे में। क्रेडिट कार्ड के प्रकार, ज़रूरत, और फ़ायदे के बारे में।

बिजली का बिल भरना हो या फिर शॉपिंग करना हो हर तरह के क्रेडिट कार्ड आपको मिल जाएंगे। बस ज़रूरत है तो आपको जानकारी हासिल करने की। तो आइए इसी के साथ आगे बढ़ते हैं और क्रेडिट कार्ड के प्रकार के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

Credit card ke types | क्रेडिट कार्ड के प्रकार :

क्रेडिट कार्ड निम्नलिखित प्रकार के होते हैं -

  • सिकयोर्ड क्रेडिट कार्ड (Secured Credit Card)
  • बैलेंस ट्रांसफर करने वाला क्रेडिट कार्ड (Balance Transfer Credit Card)
  • शॉपिंग क्रेडिट कार्ड (Shoping Credit Card)
  • ट्रैवेल क्रेडिट कार्ड (Travel Credit Card)
  • फ्यूल क्रेडिट कार्ड (Fuel Credit Card)
  • रिवार्ड क्रेडिट कार्ड (Reward Credit Card)

1. सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड (Secured Credit Card)

सिक्योर क्रेडिट कार्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें अपने बिगड़े हुए बैलेंस स्कोर या सिविल स्कोर (Civil Score) को मेंटेन (Maintain) किया जा सकता है। यह उन लोगों के लिए है जिनका बैलेंस स्कोर बहुत ज़्यादा बिगड़ा हुआ है। आप अपना नया एकाउंट खोलकर या लोन के लिए अप्लाई करके सिक्योर क्रेडिट कार्ड के द्वारा अपना बिगड़ा हुआ सिविल स्कोर ठीक कर सकते हैं।

2. बैलेंस ट्रांसफर करने वाला क्रेडिट कार्ड (Balance Transfer Credit Card)

अपने द्वारा लिए गए उधार या ब्याज से बहुत ज़्यादा परेशान होकर आप बैलेंस ट्रांसफर क्रेडिट कार्ड लेकर अपना बकाया, उधार या ब्याज कम कर सकते हैं। इसमें आपको बकाये की रकम चुकाने के लिए पूरे 6 से 21 महीने दिए जाते हैं। इसमें आपको पहली बार में बैलेंस ट्रांसफर फीस चुकानी होती है। जो कुल धनराशि की 5% तक की हो सकती है।

3. शॉपिंग क्रेडिट कार्ड (Shoping Credit Card)

यह क्रेडिट कार्ड शॉपिंग के लिए सबसे ज़्यादा बेस्ट है। इस क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन पर भारी छूट का फायदा उठाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदारी कर सकते हैं। इससे आपको पार्टनर स्टोर के द्वारा सालभर तक का कैशबैक (Cashback) का फायदा होने के साथ- साथ और भी अधिक चीजो का लाभ प्राप्त हो सकता है।

Credit card on holiday on blurred resort background

4. ट्रैवेल क्रेडिट कार्ड (Travel Credit Card)

यह क्रेडिट कार्ड किसी भी ट्रैवेल टिकट की बुकिंग पर आपको भारी छूट का लाभ देता रहता है। एयरलाइन के टिकट की बुकिंग हो, ट्रेन के टिकट की बुकिंग हो या फिर टैब की बुकिंग हो, इससे आपको हर तरह की बुकिंग में फ़ायदा होता है। इसके अलावा और भी काफी चीज़ों पर आप छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसमें आपके इकट्ठा हुए पॉइंट्स को आप बाद में रिडीम करवा सकते हैं।

5. फ्यूल क्रेडिट कार्ड (Fuel Credit Card)

फ्यूल क्रेडिट कार्ड के ज़रिए आप पेट्रोल पंप द्वारा जारी किए गए सभी ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। और बहुत सारे पॉइंट्स इकट्ठा करके बहुत से पैसे बचा सकते हैं।

6. रिवार्ड क्रेडिट कार्ड (Reward Credit Card)

इस क्रेडिट कार्ड में आपको एक तरह से हर ट्रांजेक्शन पर कुछ न कुछ गिफ्ट ज़रूर मिलता है। कुछ में कैशबैक का भी ऑफर होता है। अगर आप कहीं भी इस कार्ड से पेमेंट करते हैं तो इससे आपको 1% या फिर 2% तक कैशबैक का भी फायदा मिलता है।

Credit card ke faayde | क्रेडिट कार्ड के फायदे (Benefits) :

1. नियमित खर्च का फायदा.

आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के ज़रिए नियमित रूप से खर्च कर सकते हैं। अपने खर्च को नियमित रूप से चलाने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड का प्रयोग ज़रूर करना चाहिए।इससे आपका हिसाब भी बिल्कुल ठीक रहेगा।

2. इमरजेंसी ज़रूरत में फायदेमंद

क्रेडिट कार्ड आपातकालीन स्थिति (Emergency Condition) के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। कोई भी अचानक से आने वाले खर्च को क्रेडिट कार्ड से आसानी के साथ बिना वक्त खराब किए पूरा कर सकते हैं। और आप अगर बैंक से फॉर्म भरकर लोन लेते हैं तो काफी समय लग सकता है। ऐसी स्थिति में क्रेडिट कार्ड सबसे आसान तरीका है।

3. क्रेडिट स्कोर (Credit Score) को मेन्टेन रखने में फायदेमंद

अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो गया है तो आप क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करें। और सही वक्त पर उसकी पेमेंट करते रहें तो आप जल्द ही अपना क्रेडिट स्कोर (Credit Score) मेंटेन कर लेंगे और इसके जरिए आप लंबे समय तक बिजनेस लोन या पर्सनल लोन के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं।

4. कारोबारी व्यक्ति के लिए फायदेमंद

देखा जाए तो क्रेडिट कार्ड एक तरह का लोन ही है। लेकिन यह बात फायदे की है कि क्रेडिट कार्ड (Credit Card) में जब आपको जरूरत हो तब आप लोन ले सकते हैं। जैसे आपको कारोबार के लिए मशीनों की या सामान की जरूरत हो तो उसे हर हाल में पूरा करना जरूरी होता है। ऐसी आवश्यकता के लिए क्रेडिट कार्ड का प्रयोग किया जा सकता है। और सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) यूज कर रहे हैं तो आप आसानी से बिजनेस लोन या पर्सनल लोन ले सकते हैं।

visit card kya hota hai

क्रेडिट कार्ड कैसे ले सकते हैं?

1. बैंक आपको किस आधार पर क्रेडिट कार्ड देता है :.

अगर आपको बैंक से क्रेडिट कार्ड (Credit Card) लेना है तो यह बहुत ज़रूरी है कि आप बैंक की उधारी की रकम चुकाने के लायक हों।बैंक आपको क्रेडिट कार्ड तभी जारी करेगा जब आप उसे यह साबित करेंगे कि आप उसकी उधारी के पैसे चुकाने के योग्य हैं। क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला बैंक आपको उधार पैसे देता है, जिसे आपको दिए गए समय के अंदर चुकाना ज़रूरी होता है।

2. समय पर पैसे न चुकाने पर जुर्माना

अगर आप सही समय पर क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का बिल नही देते हैं तो आपको जुर्माना देना पड़ता है। आपको बैंक की तरफ से 50 से 60 दिन का समय दिया जाता है। जिसके अंदर आपको जुर्माने की रकम के साथ पूरी पेमेंट करनी होती है।

क्रेडिट कार्ड आपके लिए क्यों आवश्यक है?

• आपके क्रेडिट स्कोर को अच्छा बनाये रखता है।

• इसमें आपको प्री पीरियड दिया जाता है जो 45 दिनों का होता है।

• इमरजेंसी आपातकालीन स्थिति में आसान तरीके से काम में आता है।

• इसकी खास बात यह भी है कि इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।

• इसमें आपको कई तरह के फ़ायदे होते हैं, जैसे - कैशबैक, रिवार्ड्स, ऑफर्स इत्यादि।

आवश्यकता के अनुसार क्रेडिट कार्ड का चुनाव :

क्रेडिट कार्ड का चुनाव करने से पहले आपको अपनी आवश्यकता का ख्याल रखना चाहिए। उसके बाद ही आपको क्रेडिट कार्ड का चुनाव करना चाहिए।

आपके लिए कौन सा क्रेडिट कार्ड आवश्यक है यह जानने के लिए आप कुछ क्रेडिट कार्ड्स (Credit cards) को शॉर्टलिस्ट द्वारा आसानी से देख सकते हैं। सबसे अच्छी वैल्यू ऑफर प्रदान करने वाले क्रेडिट कार्ड को अपनी आवश्कतानुसार चुनें। और 5 साल तक इसका लाभ उठाते रहें।

Apply now text arrow concept with notebook, smartphone, pens and coffee mug on desktop

Credit card ke liye apply kaise kare | क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें? :

आप किसी भी बैंक की वेबसाइट के द्वारा आसानी के साथ क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड पाने के लिए थर्ड पार्टी की वेबसाइट पर भी अप्लाई कर सकते हैं।

Credit card ke nuksan | क्रेडिट कार्ड  के नुकसान :

  • क्रेडिट कार्ड से आप ज़रूरत से ज़्यादा शॉपिंग करने लगते हैं, जिसका असर आपके बैलेंस स्कोर पर पड़ता है। यह आपके स्कोर को खराब कर सकता है। वहीं लिमिट से ज़्यादा शॉपिंग करने की वजह से बैंक आपके बिल के साथ अलग से चार्ज जोड़ देता है।
  • अगर आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का बिल सही समय पर नहीं भरते तो उस पर डेली रोज़ का ब्याज लगता है। और यह ब्याज रोज़ाना बढ़ता ही जाता है।
  • क्रेडिट कार्ड से अगर आप इंटरनैशनल वेबसाइट पर पेमेंट करते हैं, तो इसकी जानकारी आपके क्रेडिट कार्ड को नहीं होती।इसलिए ऐसे में आपके साथ धोखा खाने की संभावना ज्यादा बनी रहती है।
  • अगर आप क्रेडिट कार्ड से की गई खरीदारी के बिल की Late से पेमेंट करते हैं तो बैंक आपसे जुर्माने के रूप में पैसे वसूल करता है, जिसकी रकम काफी ज़्यादा होती है।

यह भी पढ़ें :

1) अपने बिज़नेस के लिए गूगल माई बिज़नेस अकाउंट (गूगल मैप्स) कैसे ऑप्टिमाइज़ करें? 2) घर बैठे आप भी खोल सकते हैं ऑनलाइन बैंक अकाउंट 3) घर की महिलाएँ कम लागत में शुरू करें ‘टिफ़िन सर्विस’ का बिज़नेस? 4) घर बैठे बिज़नेस कैसे शुरू करें? 5) ओके स्टाफ क्या है? कैसे ये ऐप आपका बिजनेस बढ़ाने में मदद करता है?

OkCredit के ब्लॉग के साथ पाएँ बेस्ट बिज़नेस आइडीयाज़ और बिज़नेस टिप्स कई भाषाओं में जैसे की हिंदी, अंग्रेज़ी, मलयालम, मराठी और भी कई भाषाओं में. डाउनलोड करें OkCredit अभी और छुटकारा पाएँ रोज़ की झंझट से. OkCredit 100% भारत में बनाया हुआ ऐप है!

Read the best of business ideas, tips for small businesses, the latest update on technology & more by OkCredit.

Recent Posts

Cable manufacturers in india [5 best manufacturers], air compressor manufacturer in india [top 11 manufacturers], pet bottle manufacturers in india [top 7 manufacturers], paint manufacturers in india [6 best manufacturers], silk saree manufacturers in india [best manufacturers], you might be interested in, foreign direct investment(fdi) 101: a complete guide, series funding [types, how it works and more], sustainable architecture ideas that can improve our lives.

क्रेडिट कार्ड क्या है, A टू Z जानकारी वो भी एकदम आसान भाषा में|Credit Card Kya Hota Hai

क्रेडिट कार्ड क्या है, Credit Card Kya Hota Hai: हम में से अधिकतर लोगों ने क्रेडिट कार्ड के बारे में तो अवश्य सुना ही होगा. लेकिन सुनने भर मात्र से हम क्रेडिट कार्ड के बारे में सबकुछ नहीं जान लेते. हमारे में मन में क्रेडिट कार्ड से जुड़ें कई डाउट फिर भी रहते ही हैं. हम से कई लोग आज भी क्रेडिट कार्ड को डेबिट कार्ड या ATM कार्ड ही समझ लेते हैं. इस लेख में हम क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी को विस्तार से देंगे.

यदि आप भी कुछ ऐसा समझते हैं या आसान भाषा में क्रेडिट कार्ड क्या है जानना चाहते हैं तो इस लेख के माध्यम से हम आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में A To Z जानकारी देने जा रहे हैं. यदि आप क्रेडिट कार्ड बनवाने जा रहे हैं या आलरेडी आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो यह लेख आपके के लिए क्रेडिट कार्ड की गीता, कुरान और बाइबिल साबित होने जा रहा है.

वैसे साधारण शब्दों क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का उधार कार्ड है जिसमें हमें बैंक द्वारा एक लोन अमाउंट या एक तय राशि की लिमिट दी जाती है. इस अमाउंट या पैसे की लिमिट से हम खरीदारी कर सकते हैं, बिल पे कर सकते हैं, घर का रेंट भी भर सकते हैं और क्रेडिट कार्ड से पैसे भी कमा सकते हैं .

Credit Card Kya Hota Hai

लेख में हम credit card kya hai से लेकर क्रेडिट कार्ड की शुरुआत कब हुई और उसके उपयोग तक सभी जानकारी को हासिल करेंगे. यदि आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में credit card ke bare mein puri jankari जाननी है तो आपको पूरा लेख अंत तक पढ़ना पड़ेगा.

हिंदी में क्रेडिट कार्ड को क्या कहते हैं(What Is Credit Card In Hindi)

क्रेडिट कार्ड को हिंदी में भी क्रेडिट कार्ड ही कहा जाता है. वैसे यह एक प्रकार लोन अमाउंट होता है जिसे हम प्लास्टिक के कार्ड और सम्बंधित बैंक की मदद से खर्च करते हैं.

क्रेडिट कार्ड होता क्या है( Credit Card Kya Hota Hai)

क्रेडिट कार्ड बैंक की तरफ से दिया जाने वाला प्लास्टिक का कार्ड होता है. जिसमें एक छोटी सी चिप लगी होती है. इस कार्ड की मदद से हम विभिन्न बिलों का भुगतान और खरीदारी कर सकते है. इस कार्ड से पैसे खर्च करने के लिए हमारे बैंक खाते में पैसे होना ज़रूरी नहीं है. हमें बैंक की तरफ से पैसे खर्च की लिमिट दी जाती है. ये लिमिट एक प्रकार से एक लोन राशि होती जिसे हमें चुकाना होता है.उम्मीद करते हैं Credit Card Kya Hota Hai आपको अच्छे से समझ आ गया होगा.

क्रेडिट कार्ड क्या है(Credit Card Kya Hai)

क्रेडिट कार्ड बैंक या वित्तीय सस्थाओं द्वारा जारी किया जाने वाला वह कार्ड होता है, जिसमें हमें बैंक या वित्तीय सस्थाओं द्वारा तय की गयी राशि या रकम को मन चाहे तरीके से खर्च करने की अनुमति होती है.

यह एक तरीके का लोन ही होता है जिसकी लिमिट बैंक द्वारा आपकी सैलरी या व्यवसाय के आधार पर तय की जाती है. यह एक तरीके का लोन ज़रूर होता है लेकिन इसमें पैसा आपके सेविंग खाते में नहीं होता है बल्कि कार्ड में होता है. भले ही कार्ड किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान का क्यों न हो. आप कार्ड से अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अलग से शुल्क चुकाना पड़ता है.

क्रेडिट कार्ड किसे कहते हैं(Credit Card Kise Kahate Hain)

क्रेडिट कार्ड प्लास्टिक या मेटल के पेमेंट कार्ड को क्रेडिट कार्ड कहते हैं. जिनका इस्तेमाल हम सामान खरीदने या किसी सर्विस का पैसा चुकाने के लिए करते हैं. इसमें हमें पहले से फ्री अप्रूव्ड लिमिट प्रदान की जाती है. उस लिमिट के भीतर ही हम खरीदारी और सर्विस का पैसा चुका सकते हैं. यह लिमिट एक प्रकार का लोन होता है इसे खर्च करने पर हमें बैंकों चुकाना होता है.

क्रेडिट कार्ड का मतलब क्या होता है

क्रेडिट कार्ड का मतलब ऐसे प्लास्टिक और मेटल के कार्ड से होता है जिसमें हमें पहले से फ्री अप्रूव्ड लोन या लिमिट मिलती है. इस लिमिट में दिए गए पैसे को हम विभिन्न प्रकार की चीजों को खरीदने और सर्विसेस को लेने के लिए इस्तेमाल करते हैं.

क्रेडिट कार्ड की शुरुआत कब हुई

क्रेडिट कार्ड की शुरुआत 1958 में कैलिफोर्निया में हुई थी. ‘ बैंक ऑफ़ अमेरिका’ ने दुनिया के पहले क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया था. आज हम ‘बैंक ऑफ़ अमेरिका’ को वीजा कंपनी के नाम जानते हैं. क्रेडिट कार्ड की शुरुआत एक एक्सपेरीमेंट के तौर पर हुई थी जिसे कंपनी ने ‘दी ड्राप’ का नाम दिया था. कंपनी ने डांक द्वारा  कैलिफोर्निया के लोगों को 60 हज़ार कार्ड भेजे थे. इस कार्ड की मदद से लोगों को बिना कुछ किये ही 5000 डॉलर की क्रेडिट लिमिट मिल गयी थी. अब इस इस राशि को वो बिना बैंक जाये ही खर्च कर सकते थे.

क्रेडिट कार्ड का उपयोग ( C redit Card Uses In Hindi)

आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग ज़रूरत के अनुसार लगभग हर जगह किया जा सकता हैं लेकिन इसके चार्जेज अलग-अलग जगह पर अलग-अलग हो सकते हैं.

  • क्रेडिट कार्ड से आप बिजली का बिल भर सकते हैं.
  • क्रेडिट कार्ड से आप गाड़ी या बाइक में फ्यूल भरा सकते हैं.
  • क्रेडिट कार्ड से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं.
  • क्रेडिट कार्ड से आप मोबाइल खरीद सकते हैं.
  • क्रेडिट कार्ड से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते हैं.
  • क्रेडिट कार्ड से आप हॉस्पिटल का बिल भर सकते हैं.
  • क्रेडिट कार्ड से आप गोल्ड खरीद सकते हैं .
  • क्रेडिट कार्ड से आप बाइक खरीद सकते हैं.
  • क्रेडिट कार्ड से आप घर का रेंट पे कर सकते हैं.
  • क्रेडिट कार्ड से बीमा खरीद सकते हैं.
  • क्रेडिट कार्ड से आप लैपटॉप और टीवी भी खरीद सकते हैं.
  • क्रेडिट कार्ड से आप पैसे भी कमा सकते हैं.
  • क्रेडिट कार्ड से आप लोन ले सकते हैं.
  • क्रेडिट कार्ड से आप सिबिल स्कोर(Credit Score) भी बढ़ा सकते हैं.
  • ज़रुरत पड़ने पर हम क्रेडिट कार्ड से पैसे भी निकाल सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड के लाभ ( C redit Card Benefits In Hindi)

वैसे देखा जाये तो क्रेडिट कार्ड के लाभ ही लाभ हैं. क्रेडिट कार्ड आपातकाल में न केवल आपके के लिए मददगार साबित हो सकता है बल्कि स्मार्टली पैसे भी कमा कर दे सकता है. चलिए जानते हैं लाभ.

#1- आपका सिबिल स्कोर बढ़ाने में करेगा मदद

आमतौर पर हर भारतीय का क्रेडिट स्कोर यानि सिबिल स्कोर अच्छा नहीं होता है और हम से अधिकतर लोगों का क्रेडिट स्कोर तो जेनरेट भी नहीं हुआ होता है. कोई भी बैंक हमारा सिबिल स्कोर देखकर ही हमें लोन देता  हैं. क्रेडिट स्कोर एक तरीके का पैमाना है जिसमें यह देखा जाता है जो भी पैसा आपने बैंक से लोन के तौर पर लिया है उसे तय समय पर चुकाया है या नहीं.

इसी के अनुसार बैंक आपको लोन देते हैं और इसी बात पर निर्भर भी करता है कि आपको भविष्य में कितना लोन दिया जायेगा. यदि आप अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ाना चाहते हैं तो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना शुरू करें. आप अपनी क्रेडिट लिमिट का 50% से कम उपयोग करें. यानि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट यदि 50 हज़ार है तो हर महीने 25 हज़ार से कम पैसे का ही इस्तेमाल करें. ऐसा करने से आपका क्रेडिट स्कोर तो बढ़ेगा ही साथ ही आपकी क्रेडिट लिमिट 50 हज़ार से बढ़कर 80 हज़ार भी हो सकती है.

#2- रिवॉर्ड पॉइंट्स की होगी बारिश

यदि आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सही तरीके से करते हैं तो आपको हर खरीदारी या ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त होते हैं. इस रिवॉर्ड पॉइंट को आप बाद में कैश भी करा सकते हैं. अलग-अलग क्रेडिट कार्ड कंपनियां अलग-अलग रिवॉर्ड पॉइंट देते हैं. आमतौर पर 100 रूपये खर्चने पर आपको 4 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं.

यदि आपने 1000 रूपये खर्च किये तो आपने 40 रिवॉर्ड पॉइंट्स कमा लिए. किसी क्रेडिट कार्ड कम्पनी में प्रत्येक रिवॉर्ड पॉइंट्स की वैल्यू 20 पैसा भी किसी में 50 पैसा भी. यह अलग-अलग बैंक के क्रेडिट कार्ड निर्भर करता है.

#3- आपातकाल में किसी के आगे नहीं फ़ैलाने पड़ेंगे हाथ

यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है और उसकी लिमिट अच्छी खासी है तो सच में आपको कभी भी किसी आर्थिक परेशानी में किसी के आगे पैसों के लिए हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा. यदि लिमिट कम भी हो तो आप छोटे-मोटे काम क्रेडिट कार्ड की मदद से आसानी से सुलझा लेंगे और खर्च किये गये पैसों के बोझ को कम करने के लिए आप खर्च राशि को EMI में भी कन्वर्ट कर सकते हैं. यदि आप EMI को समय पर चुकाने रहे तो एक दिन आपको बैंक ज्यादा लिमिट का क्रेडिट कार्ड ऑफर करेगा.

#4- क्रेडिट कार्ड की मदद से कमा सकते पैसे

बहुत कम लोगों को पता है हम क्रेडिट कार्ड से पैसे भी कमा सकते हैं. यदि आप जागरूक और इन्वेस्टमेंट में यकीन करने वाले हैं तो आप क्रेडिट कार्ड की मदद से काफी पैसा भी कमा सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से किसी प्रकार तामझाम करने की ज़रूरत भी नहीं है.

#5-ब्याज मुक्त क्रेडिट का लाभ

जी हां क्रेडिट कार्ड पर ब्याज मुक्त क्रेडिट भी प्राप्त होता है. इसे एक उदहारण से समझते हैं माना आपका मोबाइल फोन अचानक ख़राब हो गया और मंथ एंड चल रहा है. उस दौरान आपके पास नया फ़ोन खरीदने के लिए पैसे नहीं है लेकिन आपके पास क्रेडिट कार्ड है और आप क्रेडिट कार्ड की मदद से फोन खरीद लेते हैं तो आपको 18 से 50 दिनों का वक्त मिलेगा बिना व्याज के पैसा वापस लौटाने का. इस प्रकार आपको ब्याज मुक्त क्रेडिट का लाभ मिलता है.

#6-कैशबैक और डिस्‍काउंट्स की भरमार

क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर बैंक भर भर के कैशबैक और डिस्‍काउंट्स मिलते हैं. यदि आप क्रेडिट कार्ड की मदद से फ्यूल भी भरवाते हैं तो भी आपको फ्यूल सरचार्ज भी नहीं देना पड़ता है.

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर (Credit Card Or Debit Card Difference In Hindi)

जब भी हम डेबिट कार्ड से लेनदेन करते हैं तो हम उन पैसों का इस्तेमाल कर रहे होते हैं जो हमारे बैंक अकाउंट में जमा होते हैं. लेकिन क्रेडिट कार्ड के मामले में ऐसा नहीं होता है. क्रेडिट कार्ड का पैसा एक लोन के तौर पर होता है जिसे बैंक द्वारा हमारे खाते में नहीं भेजा गया होता है बल्कि पैसा प्री-एप्रूव्ड लिमिट के तौर होता है और उसी का इस्तेमाल हम करते हैं.

क्रेडिट कार्ड के प्रकार (Types of Credit Card In Hindi)

आप क्रेडिट कार्ड के बारे में बहुत कुछ जान चुके होंगे. अब हम आपको हमारे देश में उपयोग किये जाने वाले अलग-अलग क्रेडिट कार्ड के बारे में बतायेंगे.

#1- ट्रैवल क्रेडिट कार्ड (Travel Credit Card In Hindi)

यह खास प्रकार के क्रेडिट कार्ड होते हैं जिनका इस्तेमाल फ्लाइट बुकिंग, ट्रेन की बुकिंग करने पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट और कैशबैक प्राप्त होता है. इसका इस्तेमाल आप घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट बुक करने के लिए कर सकते हैं.

#2-फ्यूल क्रेडिट कार्ड(Fuel Credit Card In Hindi)

इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तेल भरवाने के लिए ज्यादा किया जाता है. कार्डधारकों को तेल भरवाने पर डिस्काउंट और कैशबैक के साथ फ्यूल सरचार्ज भी माफ़ होता है. कई क्रेडिट कार्ड तो महीने का 10 लीटर तक फ्यूल भी मुफ्त में देते हैं.

#3-शॉपिंग क्रेडिट कार्ड(Shopping Credit Card In Hindi)

इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल आप ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग के लिए कर सकते हैं. स्टोर पर शॉपिंग करने पर भारी डिस्काउंट मिलता है.

#4-रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड (Reward Credit Card in Hindi)

इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर कार्डधारकों को अन्य कार्ड के मुकाबले ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं. क्रेडिट कार्ड कंपनियों की तरफ से उन्हें प्रति 100 रूपये खर्च करने पर ज्यादा रिवॉर्ड मिलते हैं.

#5- सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड(Secured Credit Card)

इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड में सिक्यूरिटी के तौर पर किसी भी फिक्स्ड डिपाजिट को रखा जाता है. उसके बाद ही कार्ड दिए जाते हैं.

#6- एंटरटेनमेंट क्रेडिट कार्ड(Entertainment Credit Card In Hindi)

इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड से मूवी टिकट या एंटरटेनमेंट से जुड़ी कोई भी ऑनलाइन बुकिंग करने पर भारी डिस्काउंट और कैशबैक के साथ रिवॉर्ड पॉइंट्स भी प्राप्त होते हैं.

क्रेडिट कार्ड के नुकसान

अभी तक आप ये तो जान चुके हैं कि क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के कितने लाभ हैं. अब क्रेडिट कार्ड के नुकसान जानेंगे.

#1- कर्ज के लूप में फंसने का खतरा

अस्कर देखा गया है लोग अपने खाते के पैसे खर्च करने के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड का अंधाधुंध उपयोग करते हैं. इस चक्कर में वो क्रेडिट कार्ड की सारी लिमिट खर्च कर देते हैं और क्रेडिट कार्ड की Due Date के वक़्त उनके पास पैसे नहीं होते हैं. फिर वो इधर-उधर से उधार ले लेते हैं. कई बार तो ऐसा भी देखा गया है कि एक क्रेडिट कार्ड की पयेमेंट दूसरे क्रेडिट कार्ड के माध्यम से की जाती है जिससे लोग कर्ज के लूप में फंस जाते हैं.

#2- खर्च करने की क्षमता का बढ़ना

ऐसा देखा गया क्रेडिट कार्ड लोगों की खर्च करने की क्षमता को बढ़ा देता है. यदि आप एक सैलिरिड पर्सन हैं और आपकी मंथली सैलरी 30 हज़ार है तो सभाविक है आपको आपकी क्षमता का दोगुना क्रेडिट लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड ऑफर किया जायेगा. फिर आपको ऐसा महसूस होगा जैसे की आपके पास 90 हज़ार रूपये के आसपास पैसा है और आप इसी सोच के साथ महगी चीज़े खरीदना शुरू कर देंगे. जैसे की आप एक्सपेंसिव मोबाइल फ़ोन खरीद लेते है. इसके बाद आप अपनी सलारी का कुछ हिस्सा केवल EMI चुकाने में ही खर्च कर रहे होते हैं. इस प्रकार आप अपनी खर्च करने की क्षमता को बढ़ा देते हैं.

#3- लेट पेमेंट के चक्र में फंसने का खतरा

क्रेडिट कार्ड कंपनियां कभी भी अपने कार्डधारकों को क्रेडिट बिल की डेट के बारे में अपडेट नहीं करती हैं. अगर आपने क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने की डेट याद नहीं रखी तो आपको लेट पेमेंट चुकाना पड़ता है. लेट पेमेंट पर भारी ब्याज वसूला जाता है.

#4 वसूला जाता है 44% से ज्यादा ब्याज

क्रेडिट कार्ड कंपनियां क्रेडिट कार्ड का बिल एक बार में न चुकाने पर मिनियम राशि चुकाने का आप्शन भी देती है. यदि कोई कस्टमर इस आप्शन को चुनता है तो उसे सालना 44% से ज्यादा का ब्याज चुकाना पढ़ सकता है.

#5 डिफॉल्टर होने का खतरा

कई बार लोग मजे और दूसरों की देखा देखी क्रेडिट कार्ड तो बनवा लेते हैं और क्रेडिट कार्ड से खूब खर्च भी करते हैं. लेकिन जैसे ही बिल भरने की बारी आती है उनकी क्रेडिट कार्ड की पेमेंट करने में सक्षम नहीं होते हैं. ऐसे में उनकी EMI या क्रेडिट बिल बार-बार मिस होता रहता है. कुछ समय बाद बैंक उन्हें डिफॉल्टर की केटेगरी में डाल देता है. फिर ऐसे लोगों को भविष्य में लोन मिलने में काफी दिक्कत होती है.

क्रेडिट कार्ड से क्या होता है

क्रेडिट कार्ड से कई सारी चीजें होती है. जिनकी जानकारी हम सिलसिलेवार तरीके से आपको नीचे दे रहे हैं.

  • क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग होती है. हम क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार की शॉपिंग कर सकते हैं.
  • क्रेडिट कार्ड से हम सिबिल स्कोर बढ़ा सकते हैं जिससे आगे चलकर हमें बड़ा लोन मिलने में मदद मिलती है.
  • क्रेडिट कार्ड से पैसे ना होने के दौरान भी सामान की खरीदारी की जा सकती है.
  • क्रेडिट कार्ड से बिजली के बिल से लेकर ऑनलाइन रिचार्ज तक सभी चीजें होती हैं.
  • क्रेडिट कार्ड से पैसे भी कमाए जा सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड क्रमांक क्या होता है(Credit Card Kramank Kya Hota Hai)

क्रेडिट कार्ड क्रमांक उसी तरह का एक नंबर है जिस तरह हम 12वीं में बोर्ड की परीक्षा के दौरान रोल नंबर दिया जाता है. रोल नंबर से हमारी पहचान होती है और पहचान छिपी भी रहती है. इसी तरह क्रेडिट कार्ड क्रमांक भी एक प्रकार का विशिष्ट आइडेंटिफिकेशन नंबर है जिससे क्रेडिट कार्ड होल्डर की पहचान होती है. यह नंबर 14 से 16 अंको का हो सकता है. यह नंबर आपके क्रेडिट कार्ड पर लिखा हुआ रहता है. अक्सर यह नंबर क्रेडिट कार्ड के फ्रंट पर लिखा हुआ रहता है.

क्रेडिट कार्ड से क्या क्या खरीद सकते हैं

हम क्रेडिट कार्ड से निम्नलिखित चीजें खरीद सकते हैं.

  • वाशिंग मशीन
  • क्रोकरी का सामान
  • टीवी इत्यादि डीजे खरीद सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड कैसे बनायें

क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ नहीं करना है. आपको बस उनसे संपर्क करना है जहां आपका सेविंग का खाता है. वो बैंक आपसे कुछ डॉक्यूमेंट मागेगा. आपको वो डॉक्यूमेंट बैंक को देने होंगे. जिसके बाद बैंक आपका सिबिल स्कोर चेक करेगा या आपके खाते में होने वाली मंथली ट्रांजैक्शन के अनुसार आपको बेहतर क्रेडिट लिमिट का क्रेडिट कार्ड दे देगा.

क्रेडिट कार्ड कैसा होता है(Credit Card Kaisa Hota Hai)

क्रेडिट कार्ड देखने में सामान्य ATM कार्ड की तरह ही होता है. इसमें एक चिप लगी रहती है. क्रेडिट कार्ड का नंबर होता है. इसके बाद कार्ड के पीछे CVV नंबर लिखा हुआ होता है. जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड होता है उसका लोगो के साथ ही बैंक नंबर भी लिखे हुए होते हैं.

credit card kaha use hota hai

क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए .

क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कम से कम आपकी सैलरी 15 हज़ार होनी चाहिए.

क्रेडिट कार्ड में Outstanding Meaning क्या होता है ?

इसका मतलब होता है आपने क्रेडिट कार्ड का कितना बिल और चुकाना है.

क्रेडिट कार्ड में CVV क्या होता है ?

क्रेडिट कार्ड में CVV 3 नंबरों का वो कोड होता है जो आपके कार्ड के पीछे लिखा हुआ होता है.

इस लेख में हमने Credit card Kya Hota hai, क्रेडिट कार्ड क्या है जैसे कई सवालों के जवाब आसान भाषा में देने की कोशिश की है.हमने credit card ki puri jankari को देने की कोशिश की है. हमें लेख में क्रेडिट कार्ड का मतलब क्या होता है भी बताया है.आपको यह लेख कैसा लगा कमेंट में बताएं यदि कोई और डाउट है तो भी कमेंट करें. लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें.

visit card kya hota hai

kamal Joshi

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Kajal Malik

Sherwali Ki Jyot Jala Dekh Fir Hota Hai Kya

Kajal Malik

1 SONG • 4 MINUTES • APR 19 2024

IMAGES

  1. How to Make Visiting Card

    visit card kya hota hai

  2. Digital business card kya hota hai

    visit card kya hota hai

  3. Visiting Card Kya hai? विजिटिंग कार्ड कैसे बनाये

    visit card kya hota hai

  4. Visa Card Kya Hota Hai? सही जानकारी आसान शब्दों में जानिए

    visit card kya hota hai

  5. visiting card front back kaise print hota hai.

    visit card kya hota hai

  6. Whats is VISA Card in Hindi

    visit card kya hota hai

VIDEO

  1. Pyaar kya hota hai??😳 #neetubisht 😘#lakhneet #trendingonshorts #trending #couplegoals

  2. Qatar Visit Visa on Hayya Card Entry Permit

  3. Visiting Card कैसे बनाये ?

  4. Kya matlab hai iska? #angelrai #trending #viral #foryou #fun

  5. Maximize Debit Card Benefits Now

  6. Hindi me visiting card ksise banaye || how to make visiting card in Hindi easy way

COMMENTS

  1. Digital Visiting Card Kya Hai

    Digital Visiting Card के फायदे और नुकसान? Digital visiting card kya hai: Visiting Card आपने कई बार देखा होगा। जब भी आप किसी दुकान या शौरूम में गए होंगे और आपने उनसे वहां का फोन नम्‍बर या पता मांगा ...

  2. Visiting Card Kya hai? विजिटिंग कार्ड कैसे बनाये

    Visiting Card Kya hai ( What is Visiting Card in Hindi) Visiting Card एक Card होता है कागज का जो Print करके निकाला जाता है उसमे आपके Business के बारे में information होता है की आप किया Business करते है ...

  3. Standard Business card sizes and dimensions

    Standard business card size's in India. 89 x 51 mm (Standard) Card Size: 89 x 51 mm With Bleed: 95 x 57 mm Order this size. Know More. 64 x 64 mm (Square) Card Size: 64 x 64 mm With Bleed: 70 x 70 mm Order this size.

  4. क्रेडिट कार्ड क्या है? क्या हैं फायदे और नुकसान?

    क्रेडिट कार्ड क्या है? Credit Card in Hindi. जैसा की नाम से लगता है, क्रेडिट कार्ड की सहायता से आपको क्रेडिट (उधार) मिलता है| देखने में तो क्रेडिट कार्ड आपके बैंक डेबिट ...

  5. Visiting Card size, Resolution and Dimension in inches, Pixel

    Visiting Card Size in inches: 3.5 in. X 2 in. Visiting Card Size in cm: 8.89 cm X 5.08 cm. Square Visiting Card. Size in MM: 64 mm X 64 mm. (Including Bleed Size: 70 mm X 70mm) Visiting Card Size in pixel: 760 pixel X 760 pixel. Visiting Card Size in inches: 2.50 in. X 2.50 in. Visiting Card Size in cm: 6.4 cm X 6.4 cm.

  6. Visiting Card Ka Size Kitna Hota Hai

    Visiting Card Ka Size Kitna Hota HaiSize Of Visiting Card In PhotoshopVisiting Card Size In Photoshop 7What Is Visiting Card Size In PhotoshopVisiting Card S...

  7. RuPay Card क्या होता है? इसके फायदे और विशेषताएं? RuPay Card Vs Visa

    Rupay card भारत का पहला नेटिव कार्ड पेमेंट आधारिक संरचना है और इसका व्यापक रूप से उपयोग एटीएम और इ-कॉमर्स प्लेटफार्म पर लेनदेन करने के लिए किया जाता है.

  8. Google Translate

    Google's service, offered free of charge, instantly translates words, phrases, and web pages between English and over 100 other languages.

  9. [2024] क्रेडिट कार्ड क्या होता है। क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे और नुकसान

    क्रेडिट कार्ड क्या होता है, (Credit Card kya hota hai) और क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता है? जानने के बाद आइये हम क्रेडिट लिमिट को भी समझ लेते हैं की आखिर ...

  10. स्मार्ट कार्ड क्या है? इसकी विशेषताएं, प्रकार और फायदे

    Smart card अपनी सुविधाओं और सुरक्षा विशेषताओं के कारण तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इस लेख में, आप जानेंगे कि स्मार्ट कार्ड क्या हैं?

  11. Whats is VISA Card in Hindi

    Whats is VISA Card in Hindi | VISA Card Kya Hota Hai | VISA Companyhello friends this video is about to Visa card in this video I have explained that what is...

  12. Credit Card Kya Hota Hai||What is Credit Card?

    Credit card kya hota hai,what is credit card,Credit Card in Hindi,Credit card Advantage and Disadvantage,How to get credit card?we explained in this video ab...

  13. OneCard क्रेडिट कार्ड क्या है? वन कार्ड कैसे मिलेगा, जानें फ़ीस और

    उत्तर: हां, वन कार्ड अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड के ज़रिए पैसे निकालने की सुविधा प्रदान करता है। आप देश में या देश के बाहर, ATM के ...

  14. जानें क्रेडिट कार्ड के बारे में सब कुछ|Credit Card Information In Hindi

    Credit card information in hindi: हम अक्सर क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बारे में किसी न किसी से सुनते ही रहते हैं. लेकिन हम Credit Card Kya Hota Hai उसके बारे में नहीं जानते हैं.

  15. Visa Card Kya Hota Hai? 2024 में प्रकार, लाभ, रिवार्ड्स

    Visa Card Kya Hota Hai - Visa कार्ड क्या होता है. 🙏 नमस्कार दोस्तों! क्या आपने कभी उस जादुई कार्ड के बारे में सुना है जो आपको कैश ले जाए बिना चीजें खरीदने की सुविधा देता है?

  16. Visa Card Kya Hota Hai

    Visa Card Kya Hota Hai:-Aaj ke digital yug mein, vittiy utpaadano ke pravritti aur suvidhaen bharpoor ho gayi hain.Is kshetr mein ek pramukh khiladi Visa card hai. Is article mein, hum Visa cards ke duniya mein pravesh karenge, jaanenge ki yeh kya hote hain, unke fayde kya hain, aur kyun yeh aadhunik vittiy jeevan ka avashyak hissa ban gaye hain.

  17. Visa Card Kya Hota Hai

    Visa Card Kya Hota Hai:-Agar aap Visa card ke baare mein soch rahe hain aur iske bare mein sawalon se pareshan hain, to aaj ka yeh post aapke liye tayyar kiya gaya hai. Is article mein, hum Visa card ki j complexities mein ghus kar, uske fayde aur yeh kyun itni prachinata se pasand kiya jata hai, us par baat karenge.

  18. Mastercard क्या है?

    Mastercard क्या है? | What is Mastercard in Hindi? | Mastercard Kya Hota Hai? | Mastercard ExplainedJay Hind doston, aaj ke is video mein humne discuss Kiya ...

  19. Credit card kya hota hai? यह कैसे करता है काम?

    Credit card kya hai | यह किस काम आता है? क्रेडिट कार्ड एक ऐसी चीज़ है जो लोगों की जरूरत बन चुका है। ऑनलाइन पेमेंट हो या ऑफलाइन पेमेंट, हर चीज़ में Credit ...

  20. क्रेडिट कार्ड क्या है, A टू Z जानकारी वो भी एकदम आसान भाषा में|Credit

    क्रेडिट कार्ड क्या है, Credit Card Kya Hota Hai:हम में से अधिकतर लोगों ने क्रेडिट कार्ड के बारे में तो अवश्य सुना ही होगा. लेकिन सुनने भर मात्र से हम क्रेडिट

  21. kya hai abha card /kaise Baye hai #abha card

    kya hai abha card /kaise Baye hai #abha card abha card kya hota haiabha card kaise banwaye abha card aba card kaise download kare abha card benifit abha car...

  22. पीयूष-Piyush

    Kya aapke saath bhi Aisa hota? [Travel,Mountains,Aruna...". पीयूष-Piyush | Samjhana Muskil ki hua kya hai ,Bas pahado par hi Khud se Khud ko mila pata hu..

  23. What is ABHA Card ?

    What is ABHA Card ? | ABHA Card Kya Hain ? | ABHA Card Features | ABHA Card Kaise Banwayeआपकी सभी past medical reports एक साथ ऑनलाइन रखने के ...

  24. Sherwali Ki Jyot Jala Dekh Fir Hota Hai Kya

    Kajal Malik. 1 SONG • 4 MINUTES • APR 19 2024. 1. Sherwali Ki Jyot Jala Dekh Fir Hota Hai Kya. 04:37. Listen to your favourite songs from Sherwali Ki Jyot Jala Dekh Fir Hota Hai Kya by Kajal Malik now. Stream ad-free with Amazon Music Unlimited on mobile, desktop, and tablet. Download our mobile app now.

  25. Visit meaning in hindi || visit ka matlab kya hota hai || word meaning

    #wordmeaning #meaning #vocabularyvisit meaning in hindivisit ka matlab kya hota haienglish to hindiword meaningwhat is visitvisit का हिंदी अर्थtelegram link ...